Bewafa Shayari In Hindi: नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप सब? आशा करते है की आप अच्छे और स्वस्थ होंगे. दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए है Bewafa Shayari In Hindi with Images.
दोस्तों, क्या आप Bewafa Shayari In Hindi की तलाश कर रहे है? अगर हां, तो आप बिलकुल सही साईट पर आए है. आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है सबसे अच्छी और नयी Bewafa Shayari In Hindi.
प्यार में वफ़ा और बेवफाई सिक्के के दो पहलू होते है. कभी कभी हम जिसे दिलो जान से चाहते है वो भी बेवफा निकलता है. ऐसे में आपके दिल को काफी धक्का पहुंचता है.
जब दिल किसी की सुनने और मानने को तैयार नहीं होता की हमने जिसे प्यार किया वो ही बेवफा निकली या निकला. बेवफाई को दुनिया के सामने लाने का सबसे अच्छा जरिया है Bewafa Shayari In Hindi.
अगर आप को भी प्यार में धोखा मिला है या आपका सनम बेवफा हो गया है तो आप हमारी यह Bewafa Shayari In Hindi उस सनम बेवफा के भेजे और उसे उसकी गलती का अहसास कराये.
हमें यकीन है की अगर आप हमारी यह Bewafa Shayari In Hindi का प्रयोग करते है तो जरुर आप रिलेक्स फिल करेंगे. अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ यह बेवफा शायरी जरुर शेयर करे.
Bewafa Shayari In Hindi पढ़ने का आनंद ले. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. हमसे जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ हो. जय श्री राम!
ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | 151+ सबसे शानदार सुविचार हिंदी में
Bewafa Shayari In Hindi
तुम क्या जानो बेवफाई की हद ऐ दोस्त,
वो हमसे इश्क सीखता रहा किसी और के लिए!
तेरी बेवफाई ने हमारा ये हाल कर दिया,
हम नहीं रोते लोग हमें देख कर रोते है!
प्यार में जो तूने मुझे बेवफाई की सजा दी,
मेरी वफाओ का कसूर क्या था इतना तो बता दिया होता!
ये मोहब्बत करने वाले भी बहुत अजीब है,
वफ़ा करो तो रुलाते है और बेवफाई करो तो रोते है!
हमसे न करिए बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम!
ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | 171+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में
तेरी चाहत में रुसवा यूँ सरे बाजार हो गए,
हमने ही दिल खोया और हम ही गुनेहगार हो गए!
क्यों महसूस नहीं होती उसे मेरी तकलीफ,
जो कहती थी अच्छे से जानती हूँ तुम्हे!
फोन में नंबर सेव है मगर बात नहीं होती,
तुझे याद ना करू ऐसी कोई रात नहीं होती!
तू भी आईने की तरह बेवफा निकली,
जो भी सामने आया बस उसी की हो गई!
सच्चे प्यार की ना तो कदर होती है
और ना ही कोई समझता है इसलिए
सच्चा प्यार अक्सर अधूरा रह जाता है!
मत पूछो शीशे से उसके टूटने की वजह,
उसने भी मेरी तरह किसी पत्थर को अपना समझा होगा!
ये भी पढ़े: Badmashi Shayari in Hindi | 101+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस
Bewafa Dard Bhari Shayari
दिल किसी से तब ही लगाना जब दिलो को पढ़ना सिख लो,
वरना हर एक चहरे की फितरत में इमानदारी नहीं होती!
किसी से बेहिसाब मोहब्बत करली मैंने,
समझ गया था अब वो मेरी किस्मत में नहीं आयेगा!
क्यों तुमने जिद करी मेरी जिंदगी में आने की,
जब हिम्मत ही नहीं थी साथ निभाने की!
तूने हमें अपना समझा नहीं कभी भी,
बेवफा तुझे याद करना छोड़ा नहीं अभी भी!
बहुत रोएगी जिस दिन मै याद आउंगा,
और बोलेगी एक पागल था जो सिर्फ मेरे लिए पागल था!
ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | माँ के लिए 150+ शायरी हिंदी में
यूँ बदलने का अंदाज जरा हमें भी सिखा दो,
जैसे हो गए हो तुम बेवफा वैसे हमें भी बना दो!
वक्त भर चला है जिन जख्मो को,
उन्ही को हवा दिए जा रहे हो!
कुछ लोग खाने के इतने शौकीन होते है,
की वो दूसरो की खुशियाँ भी खा जाते है!
आज खुद को इतना तन्हा महसूस किया,
जैसे लोग दफना के छोड़ गए हो!
मुझे अपने किरदार पर इतना तो यकीन है साहब,
कोई मुझे छोड़ तो सकता है पर भुला नहीं सकता!
तूने हमें अपना समझा नहीं कभी भी,
बेवफा तुझे याद करना छोड़ा नहीं अभी भी!
ये भी पढ़े: Romantic Shayari In Hindi | 179+ बेस्ट हिंदी में रोमांटिक शायरी
Dard Bhari Bewafa Shayari
रोती हुई आँखे कभी झूठ नहीं बोलेगी,
ये आंसूं तभी आते है जब अपना कोई दर्द दे जाए!
गम ही गम है जिंदगी में ख़ुशी मुझे रास नहीं,
मोहब्बत उसीसे से हुई जिससे मिलने की कोई आस नहीं!
ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम शहर में भीड़ इतनी भी न थी,
पर रोक दी तलाश हमने क्योंकि वो खोये नहीं बदल गए थे!
सिर्फ एक ही बात सीखी इन हुस्न वाले से हमने,
हसीन जिसकी जीतनी अदा है वो उतना ही बेवफा!
वो कभी बसता था मेरी आँखों में पर अब कही और महकता है,
उसे खाली पलकें झुका देने से सुकून ऐ नींद कहाँ नसीब होगी!
ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 150+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
सूना था प्यार अंधा होता है मगर इस
प्यार ने तो मुझे पूरी दुनिया दिखा दी!
जो नजर से गुजर जाया करते है,
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते है,
कुछ लोग दर्द को बयाँ नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखार जाया करते है!
उसके बेवफा होने में उसका कसूर नहीं है यारो,
मैंने हद से ज्यादा प्यार करना शुरू कर दिया था उसे!
मेरी आँखों से बहने वाले न थमने वाले ये आंसूं,
बार बार तुमसे तुम्हारी बेवफाई का कारण पूछ रहे है!
जब तक न लगे एक बेवफाई की ठोकर,
हर किसी की अपने महबूब पे नाज होता है!
हर मुलाक़ात पर वक्त का तकाजा हुआ हर याद
पे दिल का दर्द ताजा हुआ,
मजबूरियां थी उनकी और जुदा हम हुए,
तब भी कहते है वो की बेवफा हम हुए!
ये भी पढ़े: Emotional Shayari in Hindi | 200+ इमोशनल शायरी हिंदी में
Shayari Bewafa
मै तो तुम्हे किस्मत से भी छीन लाता,
बस एक बार तूने ये कहा तो होता की मै तेरी ही हूँ!
रो पडा वो फ़क़ीर भी मेरी हाथो की लकीर देखकर,
बोला तुझे मौत नहीं किसी की याद मारेगी!
वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जीतनी मुझे सजा मिली!
उसने दूर ही नहीं यार मजबूर भी किया है हमें,
वरना हमें तो उसके झूठे वादों पे भी एतबार था!
दुनिया वालों का भी अजीब दस्तूर है,
बेवफाई महबूब से मिलती है और बेवफा मोहब्बत बन जाती है!
ये भी पढ़े: Sad Quotes in Hindi | 211+ सैड कोट्स हिंदी में
वो बेवफा है तो क्या मत कहो बुरा उसको,
की जो हुआ सो हुआ खुश रखे खुदा उसको!
तेरे ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी!
बहुत ही अजीब लड़की थी वो यार,
पहले मेरी जिंदगी बदली फिर खुद ही बदल गयी!
तेरी बेवफाई का शिकवा करूँ तो
यह मेरी मोहब्बत की तौहीन होगी
भरी महफ़िल में तुझको रुसवा करू
तो यह मेरी शराफत की तौहीन होगी!
कभी गम तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आकर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर मै उनकी ही बेवफाई मार गयी!
उसके चहरे पर इस कदर नूर था की उसकी
यादों में रोना भी मंजूर था, बेवफा भी नहीं कह
सकते उसको जालिम, प्यार तो हमने किया है वो तो बेकसूर था!
ये भी पढ़े: Love Status in Hindi | बेस्ट 179+ लव स्टेटस हिंदी में
Bewafa Dhokebaaz Shayari
दिल हजार बार चीखे उसे चिल्लाने दीजिए,
जो आपका नहीं हो सकता उसे जाने दीजिए!
दिलो जान से चाहा था उसे, लेकिन उसने मेरी
मजबूरी को धोखेबाज का नाम दे दिया!
सूना था अपने धोखा देते है, मगर यकीन तब हुआ
जब किसी अपने ने धोखा देकर यह साबित कर दिया!
हर खेल में हम बाजी मार जाते है पर
धोखेबाज से हम बाजी हार जाते है!
महसूस कर रहे है तेरी लापरवाहियां कुछ दिनों से,
अगर हम बदल गए तो मनाना तेरे बस की बात नहीं!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 200+ सैड शायरी हिंदी में
हर भूल तेरी माफ़ की हर खता को तेरी भुला दिया,
गम है की मेरे प्यार का तूने बेवफा बनके सिला दिया!
भरोसा जितना कीमती होता है धोखा उतना
ही महँगा हो जाता है, इमानदारी का काम कौन जाने
यहाँ हर बेईमान राजा हो जाता है!
जिंदगी की हर मोड़ पर धोखेबाज मिले,
उनमे पराये कम, अपने ज्यादा मिले!
धोखा भी बादाम की तरह है जितना
खाओगे उतनी अक्ल आती है!
सुनो! जब तुम मेरी फिकर करते हो ना,
तब जिंदगी जिंदगी सी लगती है!
जिनसे थे मेरे नैन मिले, बन गए थे जिंदगी के सिलसिले,
इतना प्यार करने के बाद भी सनम मेरा बेवफा निकला!
ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | 201+ बेस्ट लव शायरी हिंदी में
Bewafa Dost Shayari
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नहीं रखते,
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है!
कदम कदम पर बहारो ने साथ छोड़ा,
जरुरत पड़ने पर यारो ने साथ छोड़ा,
वादा किया सितारों ने साथ निभाने का,
सुबह होते ही सितारों ने साथ छोड़ा!
इस कदर निकल गए रास्ते से,
जैसे की वो मुझे पहचानते ही नहीं,
मेरे इस दिल ने कितने जख्म खाए है,
फिर भी हम उन्हें बेवफा मानते ही नही!
महबूब अगर बेवफा हो इश्क अगर सच्चा हो,
मेरे यारो कहानी कुछ अधूरी सी लगती है!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari in Hindi | 151+ बेस्ट ऐटिटूड शायरी हिंदी में
खुदा ने पूछा क्या सजा दूँ उस बेवफा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी!
गलती तुम्हारी नहीं है,
हद से ज्यादा मोहब्बत लोगो को बेवफा बना देती है!
समझदारो तो हम भी है साहब,
लेकिन बस वहा हार गए जहा प्यार और विश्वास था!
जिंदगी रही तो हर दिन तुम्हे याद करते रहेंगे,
भूल गया तो समझ लेना भगवान ने हमें याद कर लिया!
इतनी बुरे ना थे जो ठुकरा दिया तुमने हमें,
तेरे अपने फैसले पर एक दिन तुझे भी अफसोस होगा!
Bewafa Shayari Photo
दिल भी तोड़ा तो सलीके से न तोड़ा तुमने
बेवफाई के भी अदब हुआ करते है!
हाँ मुझे आज भी उससे बेहद प्यार है,
मगर ये भी सच है के दिल बेकरार है!
जिंदगी में प्यार का पौधा लगाने से पहले जमीं परख लेना,
क्योंकि हर मिट्टी की फितरत में वफ़ा नहीं होती!
मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हें दावा था वफ़ा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा!
मेरी निगाहों में बहने वाला ये आवारा से अश्क,
पूछ रहे है पलकों से तेरी बेवफाई की वजह!
मोहब्बत से भरी कोई ग़ज़ल उसे पसंद नहीं,
बेवफाई के हर शेर पे वो दाद दिया करते है!
Bewafa Sad Shayari
किसी को इतना भी न चाहो की बाद में रोना पड़े,
ये दुनिया दिल से नहीं जरुरत से प्यार करती है!
है वो बेवफा तो क्या हुआ, मत कहो बुरा उसको,
जो हुआ सो हुआ खुश रखे खुदा उसको!
एक वक्त पर जाकर ये महसूस होता है की,
बेहतर होता अगर हम कुछ लोगो से मिले ही न होते!
नाजुक लगते थे जो हसीन लोग,
वास्ता पडा तो पत्थर के निकले!
गम ही गम है जिंदगी में ख़ुशी मुझे रास नहीं,
मोहब्बत ऐसी हुई जिससे मिलने की कोई आस नहीं!
ज्यादा कुछ तो नहीं माँगा था हमने तुमसे,
एक साथ ही तो माँगा था वो भी ना दे पाए तुम!
चाहने वाले तो मिलते ही रहेंगे तुम्हे उम्र भर,
बस तुम जिन्हें भूल नहीं पाओगे वो चाहत यक़ीनन हमारी होगी!
मुझसे मोहब्बत का दिखावा ना कर ऐ पगली,
मुझे पता है मोहब्बत की जो तेरी डिग्री है वो फर्जी है!
रो पडा है असमा भी मेरी वफ़ा को देख कर,
देख तेरी बेवफाई की बात बादलों तक जा पहुंची!
भुला दूंगा तुम्हे थोड़ा वक्त तो दो, क्या करू,
मै तुम्हारे जैसा मतलबी जो नहीं हूँ मुझे थोड़ा वक्त लगेगा!
Bewafa Ladki Shayari
मजा चख लेने दो उसे गैरो की मोहब्बत का भी,
इतनी चाहत के बाद जो मेरा न हुआ वो औरो का क्या होगा!
मेरे दिल में तन्हाइयों का एक काफिला हुआ है,
जब से तेरे मेरे दरमियाँ ये फासला हुआ है!
बहुत ही गजब लड़की थी वो यारो, पहले मेरी
जिंदगी बदली फिर खुद ही बदल गयी!
प्यार किया था तो प्यार का अंजाम कहाँ मालुम था,
वफ़ा के बदले मिलेगी बेवफाई कहा मालुम था!
खामोशियाँ बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज छीन लेती है!
कितनी सजती है बेवफाई तेर मासूम चहरे पर,
हम ही पागल थे के इस अदा पे मर गए!
कितना मुश्किल है ऐसे इन्सान को गुड बाय कहना,
जिसके साथ पूरी जिंदगी बिताने के सपने देखे हो!
काश इस दिल की अदला बदली भी हो सकती,
कम से कम तुम्हे पता तो चलता की टूटे दिल में कितना दर्द होता है!
नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया था,
फिर भी नसीब इतना नहीं बदला, जितना तुम बदल गए!
महबूब की बेवफाई में अक्सर दिल अपने प्यार से नहीं,
अपने आप से रूठ जाता है!
Bewafa Shayari Image
दिल खोलकर हंसना सीखो,
बेवफाओ को भूलना सीखो!
दिल के सरे अरमां ले जाते है, हमसे हमारी पहचान ले जाते है,
ना करना कसी से मोहब्बत दोस्त, जान कहने वाले जान ले जाते है!
जख्म इतना गहरा है इजहार क्या करे,
हम खुद निशान बन गए औरो का क्या करे,
मर गए हम मगर खुली रही आंखे,
क्योंकि हमारी आँखों के उनका इंतज़ार है!
उसको क्या सजा दूँ जिसने मोहब्बत में हमारा दिल तोड़ दिया,
गुनाह तो हमने किया जो उसकी बातो को मोहब्बत का रंग दे दिया!
इस मतलबी दुनिया में इश्क सिर्फ दिखावा है,
तुझे भी धोखा मिलेगा ये मरा दावा है!
Bewafa Sanam Shayari
खुश हूँ की मुझको जला के तुम हँसे तो सही,
मेरे ना सही किसी के दिल में बसे तो सही!
सनम ने जख्म सारे बदन पर दिए,
फिर भी पूछता है मुझसे कुछ हुआ तो नहीं!
लोग डूबकर सुनते है मेरी बेतुकी बातो को आजकल,
तू ही बता तेरी बेवफाई ने मुझे ये क्या बना दिया?
तोड़ा कुछ इस अदा से उसने रिश्ता की
सारी उम्र अपना कसूर ढूँढते रहे!
तुम तो न मौसम थे, न दिन, न तारीख, फिर भी
किसको पता था एक दिन इस तरह बदल जाओगे!
तेरी बेवफाई का गम तो नहीं मगर
तू बेवफा है दुःख ये भी कम नहीं!
अंत में मेरी जिंदगी का बस यही रहा, ना कोई मेरा
हो सका ना मै किसी का हो सका!
खुद करता है वो मेरे जख्म का इलाज,
कुरेद कर देख लेता है और कहता है वक्त लगेगा!
मोहब्बत सच्ची हो और सनम बेवफा ना हो,
यारो कहानी कुछ अधूरी सी लगती है!
तो क्या हुआ सनम बेवफा निकला,
हमारी गलती थोड़ी ही है मगर हां आज भी उनके
आगे हमारी चलती थोड़े ही है!
Bewafa Shayari 2 Line
बेवफा वक्त था, तुम थे, या मेरा मुकद्दर,
बात इतनी ही है की अंजाम जुदाई निकला!
उसका बेवफा हो जाना भी लाजमी था यारो,
हमने मोहब्बत भी उसने बेंतहा की थी!
मौज में हूँ किस्मत के लिखे फैसलों से
उल्फत भी मै अपने आप से किया करता हूँ!
जिंदगी में एक बात तो सिख ली है की,
हम किसी के कभी ख़ास नहीं होते!
चलो अच्छा हुआ वो किसी और का हो गया,
ख़त्म हुई फ़िक्र उसे अपना बनाने की!
फिर से निकलेंगे तलाश-ऐ-जिंदगी में
दुआ करना इस बार कोई बेवफा न निकले!
एक आदत उनकी हमें भी लगवा दो,
तोड़ने की कला हमें भी सिखावा दो!
महबूब नहीं मिला तो क्या हुआ,
मोहब्बत का अंजाम तो मिल गया!
पहचान थी अपनी भी बहुत पर सब उस पर लुटा दी,
खुशिया दी बिन मांगे उसको सारी,
पर बेवफा ने मेरी सारी खुशियाँ मिटा दी!
मिल ही जाएगा कोइ ना कोई टूट के चाहने वाला,
अब शहर का शहर तो बेवफा हो नहीं सकता!
Bewafa Shayari Status
प्यार में जो तूने मुझे बेवफाई की सझा दी,
मेरी वफाओ का कसूर क्या था इतना तो बता दिया होता!
अगर तुम अब भी मेरी हो जाओ तो मै,
दुनिया की हर किताब से बेवफा लफ्ज़ मिटा दूंगा!
तेरी बेवफाई की ये सजा है,
की अब मै तेरे साथ नहीं!
ऐ दिल बस भी कर,
क्यों उस पर फ़िदा है जो बेवफा है!
सूना है मुझे भुलाने की कोशिश में हो,
मेरी दुआ है खुदा तुम्हे कामयाब करे!
ना तुम मेरी जिंदगी में आते,
न मेरा ये हाल होता!
बहुत दूर मगर बहुत पास रहते हो
आँखों से दूर मगर दिल के पास रहते हो
मुझे बस इतना बता दो ऐ जान क्या तुम भी
मेरे बिन उदास रहते हो!
वो तो दीवानी थी मुझे तन्हा छोड़ गई
खुद न रुकी तो अपना साया छोड़ गई,
दुःख न सही गम इस बात का है,
आँखों से करके वादा होंठों से तोड़ गई!
सिख कर गया है वो मोहब्बत मुझसे,
जिस से भी करेगा बेमिसाल करेगा!
Bewafa Attitude Shayari
हमें कहा मालुम था इश्क होता क्या है,
बस एक तुम मिले और जिंदगी मोहब्बत बन गई!
दिल तोड़ देती है यह खूबसूरती की परियां,
इसलिए जरुर है बना कर रखे इनसे दुरिया!
कागज़ रोते नहीं बस रुला देते है, चाहे वह
प्रेम पात्र हो रिज़ल्ट हो या फिर मेडिकल रिपोर्ट!
जो लोग अंदर से मर जाते है,
वो लोग दूसरो को जीना सिखाते है!
मशहूर बहोत है किस्से तेर सूना है बहुत
प्यार से जिंदगी बरबाद करते हो तुम!
बरबाद हो गए तेरी मोहब्बत में हम ओ बेवफा,
लूटा भी कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं!
तुम थे तुम हो और तुम ही रहोगे,
कुछ इस तरह के वादे थे उनके!
बनाई थी झोपड़ी मैंने भी इश्क की,
तेरी बेवफाई की तुजे बाढ़ ने उसे भी खंडन कर दिया!
एक बात बताओ, इश्क निभाने आये थे,
या अपनी औकात दिखाने!
FAQs:
Bewafa Shayari In Hindi क्यों जरुरी है?
अगर आप को प्यार में धोखा मिला है या आपका सनम बेवफा निकला है तो हमारी यह बेवफा शायरी इन हिंदी आपके बेहद काम आने वाली है. जिसे शेयर करके आप अच्छा महसूस करने वाले है.
सबसे अच्छी Bewafa Shayari In Hindi कौनसी है?
इस पोस्ट मे लिखी गई सारी बेवफा शायरी अच्छी है, इस भी पढ़े:
“बेवफा वक्त था, तुम थे, या मेरा मुकद्दर,
बात इतनी ही है की अंजाम जुदाई निकला!”
Bewafa Shayari In Hindi कैसे लिखे?
अगर आप को प्यार में धोखा मिला है तो आप अपने बेवफा सनम को याद करके बेवफा शायरी हिंदी में लिख सकते है.