Friendship Shayari In Hindi: हमारी साईट पर आपका स्वागत है. प्रभु श्री राम से प्राथना करते है की आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे और अपनो का ख्याल रख रहे होंगे. दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए है Friendship Shayari In Hindi With Images.
दोस्तों के बिना जीवन अधूरा लगता है. दोस्त ही जीवन में खुशियाँ लाते है. अच्छे और बुरे समय में अगर कोई काम आता है तो वो है सच्चे दोस्त. दोस्ती पर काफी सारी फिल्मे बनी है और काफी कुछ लिखा गया है.
दोस्ती जीवन का अनमोल तौफा है. दोस्ती में एक दुसरे के लिए जान देने के लिए भी तैयार हो जाते है. हालाकि ऐसे दोस्त कम ही मिलते है. सब दोस्त अच्छे हो ये हो नहीं सकता.
आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है Friendship Shayari In Hindi. अपने दोस्तों के प्रति अपना प्यार जताने के लिए यह शायरी का प्रयोग जरुर करे. हमें पूरा यकीन है की आपको हमारी यह Friendship Shayari In Hindi जरुर पसंद आएगी.
यह Friendship Shayari In Hindi अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ हो. जय श्री राम!
ये भी पढ़े: Zindagi Shayari In Hindi | 149+ जिंदगी शायरी हिंदी में
Friendship Shayari In Hindi
हम तो बस इतना उसूल रखते है,
जब हम तुझे कुबूल करते है तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है!
दोस्ती का फ़र्ज़ यूँ ही निभाते रहेंगे, वक्त बेवक्त आपको सताते रहेंगे,
दुआ करो के उम्र लम्बी हो हमारी, वरना याद बन के आपको सताते रहेंगे!
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है, आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में, दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है!
ना किसी लड़की की चाहत ना ही पढ़ाई का जज्बा था,
बस चार कमीने दोस्त थे और लास्ट बेंच पे कब्जा था!
दावे मुझे दोस्ती के नहीं आते यार,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना!
ये भी पढ़े: Alone Shayari In Hindi | 201+ बेस्ट अलोन शायरी हिंदी में
मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे,
बस इतनी सी दुआ है दोस्त मेहरबां रहे!
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है!
जिंदगी हर पल कुछ खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती!
हम आपसे सच्ची दोस्ती करते हैं,
चाहे तो कभी आजमा कर देख लेना,
हम तो है एक दम खरा सोना,
चाहे तो हमे आग में जला कर देख लेना!
अगर दोस्ती में कोई गलती हो जाये उसे जरूर सुधार लेना,
मगर अपनी दोस्ती को कभी खोने नही देना,
और अगर दोस्त हो सबसे ज़्यादा प्यारा,
तो उसे चैन की नींद सोने नही देना!
ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | 189+ सच्चे प्यार पर शायरी
Friendship Sad Shayari In Hindi
वक़्त की यारी तो हर कोई करता है ऐ मेरे दोस्तों,
मज़ा तो तब आता है जब वक़्त बदल जाये पर यार ना बदले!
यादें दो दिलों के फैसले को काम करती है,
जिंदगी आप जैसे दोस्तों पर नाज़ करती हैं,
मत हो उदास के आप दूर हैं हमसे क्यूंकि,
दूरियां ही रिश्तों को और खास करती हैं!
न मिले किसी का साथ तो हमें याद करना,
तन्हाई महसूस हो तो हमें याद करना,
खुशियाँ बांटने के लियें दोस्त हजारो रखना,
जब ग़म बांटना हो तो हमें याद करना!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | 121+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड स्टेटस
सबने कहा दोस्ती एक दर्द है हमने कहा क़ुबूल है,
सबने कहा इस दर्द क साथ जी नहीं पाओगे,
हमने कहा तेरी दोस्ती के साथ मरना भी क़ुबूल है!
मंजिलो से अपनी डर ना जाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना,
जब भी जरुरत हो जिंदगी में किसी अपने की,
हम आपके अपने है ये भूल ना जाना!
ये भी पढ़े: Success Motivational Shayari In Hindi | 189+ सफलता की मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
Happy Friendship Day Shayari In Hindi
तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में,
कि हम ये जमाना ही भूल गये,
तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हें भुलना ही भूल गये!
कोई रूठे तो उसे मना लिया करो,
कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो,
कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है,
दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो!
दिल की हर तमन्ना पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
दिल की हर दुआ पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
जब हमारा इतने प्यारे दोस्त का साथ हो,
तो अब हमारा दिल धड़के ये ज़रूरी तो नही!
उन फूलों से दोस्ती क्या करोगे, जो एक दिन मुरझा जायेंगे,
करना है दोस्ती तो हम जैसे काँटों से करो,
जो एक बार चुभे तो बार-बार याद आएंगे!
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल न चाहकर भी खामोश रह जाता है,
कोई सब कुछ कहकर दोस्ती जताता है,
कोई कुछ न कहकर दोस्ती निभाता है!
ये भी पढ़े: 2 Line Love Shayari In Hindi | 121+ बेस्ट दो लाइन लव शायरी हिंदी में
कौन कहता है की दोस्ती यारी बर्बाद करती है,
कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है!
दम नहीं किसी में की मिटा सके हमारी दोस्ती को,
जंग तलवारों को लगता है जिगरी यार को नहीं!
तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान है तेरी खुशी मेरी ही जान है,
कुछ भी नहीं मेरी ज़िन्दगी में बस इतना समझ ले की,
तेरा दोस्त होना मेरी शान है!
एक ताबीज़ हमारी गहरी दोस्ती को चाहिए,
जरा सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती हैं!
जिंदगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती,
दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती,
जिंदगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत,
अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती!
ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | 251+ बेस्ट गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में
Fake Friendship Shayari In Hindi
कमजोरिया मत खोज मुझ में मेरे दोस्त,
एक तु भी शामेल है मेरी कमजोरियों में!
इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया,
जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है,
तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है वहाँ मेरा ही नाम है!
ऐ मुकद्दर के सिकन्दर मुझ पर एक एहसान करना,
मेरे दोस्त के मुकद्दर में सिर्फ मुस्कान लिखना,
दर्द की परछाई भी उस पर न पड़े,
चाहे तो उसके मुकद्दर में मेरी जान लिखना!
ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफ़ा देना,
तारों की महफ़िल संग रौशनी करना,
छुपा लेना अंधेरे को हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना!
दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
यह कोई पल भर की पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का!
ये भी पढ़े: Good Night Shayari In Hindi | 151+ बेस्ट गुड नाईट शायरी हिंदी में
मेरी जबान में हर वक़्त मेरे दोस्त का नाम आया,
पर कोई भी मेरे बुरे वक़्त में काम ना आया!
एक झूठा दोस्त रखने से अच्छा है,
एक कुत्ता ही पाल लो वो वफादार होगा!
अच्छे दोस्त कभी मतलबी नहीं होता हैं,
मतलबी लोग कभी अच्छे दोस्त नहीं होते हैं!
ये ज़िंदगी है साहब यहां सबसे जिगरी दोस्त ही,
सबसे जहरीले नाग निकलते हैं!
मेरे बुरे वक़्त में मुझे छोड़ कर जाने लगे,
वो मतलबी दोस्त अपनी औकात दिखाने लगे!
ये भी पढ़े: Breakup Shayari In Hindi | 179+ बेस्ट ब्रेकअप शायरी हिंदी में
Boy And Girl Friendship Shayari In Hindi
किसी से रोज मिलकर बातें करना दोस्ती नहीं,
बल्कि किसी से बिछड़ कर याद रखना दोस्ती है!
मांगी थी दुवा हमने रब से, देना मुझे दोस्त जो अलग हो सबसे,
उसने मिला दिया हमे आपसे और कहा,
संभालो इन्हें ये अनमोल है सबसे!
बच के रहना ऐसे लोगों से ऐ मेरे दोस्त,
जिसके दिल में भी एक दिमाग रहता है!
दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे,
जैसे जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ!
दोस्ती एक आईने की तरह है जो कभी कभी टूट जाती है,
पर जुड़ने पर भी दरार पड़ जाती है!
ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | 189+ बेस्ट बेवफा शायरी हिंदी में
खिंच कर उतार देते है उम्र की चादर,
ये कम्बखत दोस्त कभी बुढा नहीं होने देते!
दोस्ती का रिश्ता वो होता है जो दो अंजानो को जोड़ देता है,
जिंदगी कुछ भी हो पर रास्ता मोड़ देता है,
सच्चा दोस्त वही कहलाता है,
जब अपनी परछाई भी साथ छोड़ दे पर साथ सिर्फ दोस्त देता है!
मुस्कुराना हमेशा क्यूंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस पास हूँ,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना,
मैं और कोई नहीं दोस्ती का प्यारा एहसास हूँ!
प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो!
जो दिल को अच्छा लगता है उसी को दोस्त कहता हूँ,
मुनाफ़िक़ बनकर रिश्तों की सियासत मैं नहीं करता!
ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | 151+ सबसे शानदार सुविचार हिंदी में
Friendship Love Shayari In Hindi
तेज़ रफ़्तार जिंदगी का ये आलम है दोस्तों,
सुबह के गम शाम को पुराने लगते है!
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये,
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये,
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे,
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ!
दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले,
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले!
तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ,
तुझसे मिले बिना तेरी हर बात बता सकता हूँ,
हे मेरी दोस्ती में इतना दम,
तेरी पलकों का आँसू अपनी पलकों से गिरा सकता हूँ!
ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | 171+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में
जिंदगी में कुछ दोस्त खास बन गए,
मिले तो मुलाकात और बिछड़े तो याद बन गए!
आपके प्यार की इनायत चाहिए,
दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए,
बस यही साथ चलते रहो ऐ दोस्त,
ये साथ हमें उम्र भर चाहिए!
गुनाह करके सजा से डरते है,
ज़हर पी के दवा से डरते है,
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे,
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते है!
मुलाक़ातें ज़रूरी है अगर दोस्ती निभानी है साक़ी,
लगाकर भूल जाने से तो अक्सर पौधे भी सूख जाते हैं!
किसी रोज़ याद न कर पाऊं तो खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों,
दरसल छोटी सी इस उम्र में परेशानिया बहुत हैं,
मैं भूला नहीं हूँ किसी को, मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में,
बस थोड़ी जिंदगी उलझ पड़ी है दो वक़्त की रोटी कमाने में!
ये भी पढ़े: Badmashi Shayari in Hindi | 101+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस
Friendship Quotes In Hindi Shayari
जिंदगी हमें कई बेहतरीन दोस्त दे सकती है,
लेकिन सच्चे दोस्त हमे बेहतरीन जिंदगी दे सकते हैं!
मेरे दोस्त मुझे अपनी जिंदगी मानते हैं,
वो ही मुझे अच्छे से पहचानते हैं,
रूठने नहीं देता मैं अपने दोस्तों को,
क्योंकि वो मेरे सभी राज जानते हैं!
दोस्ती का हर लम्हा ऐसा होता है,
जो कभी तनहा नहीं रहने देता!
रब से मैं एक ही फरियाद करता हूं,
तेरी यारी को मैं दिल से याद करता हूं!
ईश्वर जिन्हे खून के रिश्ते में बांधना भूल जाता है,
उन्हे दोस्त बना देता है!
ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | बेस्ट माँ के लिए 150+ शायरी हिंदी में
जिसकी मौजूदगी से मेरा दिल मुस्कुराता है,
वो मेरे प्यारा दोस्त है अपनी दोस्ती हरदम रहे सलामत!
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में!
मेरे हर कदम के साथ रब मेहरबान होता गया,
दोस्त साथ चलते रहे और सफर आसान होता गया!
किसी भी झूठे दोस्त से कभी प्रेम मत करना,
और एक सच्चे दोस्त को कभी गेम मत करना!
रिश्ते हैशियत पूछते है लोग पैसे देखते है,
वो दोस्त ही है जो मेरी तबियत पूछते है!
ये भी पढ़े: Romantic Shayari In Hindi | 179+ बेस्ट हिंदी में रोमांटिक शायरी
Friendship Attitude Shayari In Hindi
दूर हो या पास दोस्ती भुलाई नहीं जाती,
और जिस खुशी में दोस्त साथ ना हो वो खुशी मनाई नहीं जाती!
इतनी छोटी सी उम्र में इतने चाहने वाले बना दिए हैं की,
अगर हम मर गए तो क़ब्रिस्तान में मेला लग जायेगा!
मुझे चाहने वालों की तादात बढती जा रही है,
मुझसे नफरत करने वालों अपनी दुआओँ मे थोड़ा असर लाओ!
जो तू चाहे वो तेरा हो रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो!
दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए,
जान की बाजी लगाना फितरत है हमारी!
ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 150+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
हमसे खुले आम दुश्मनी कर लेना,
लेकिन दिखावे की दोस्ती मत करना!
दोस्ती हो तो चन्दन की तरह,
हजार टुकड़े करदो पर सुगन्ध न जाए!
हमारी और आपकी दोस्ती इतनी गहरी हो कि,
नौकरी करो आप सैलरी हमारी हो!
दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती,
जिनसे हो जाती है वही लोग जिंदगी में ख़ास बन जाते है!
कुछ लोग खाने के इतने शौक़ीन होते है,
की वो दूसरों की खुशियाँ भी खा जाते है!
ये भी पढ़े: Emotional Shayari in Hindi | 200+ इमोशनल शायरी हिंदी में
Broken Friendship Shayari In Hindi
अक्सर कुछ दोस्तों की दोस्ती टूट जाती है,
जब कोई बेवफा लड़की उनके बीच आती है!
अगर मुझे छोड़ कर तुम खुश होतो में दुआ करूंगा,
में तुम्हे कभी मिलू ही नहीं!
इन आँखों मे कोई ख्वाहिश नहीं है,
सो अब रोने की गुंजाइश नहीं है!
दोस्ती का असली दर्द तब समझ में आता है,
जब वो हमें छोड़ कर चला जाता है!
दूर जा कर तुझसे बस हमें ये फायदा हुआ है,
प्यार के साथ दर्द भी अब ज्यादा हुआ है!
ये भी पढ़े: Sad Quotes in Hindi | 211+ बेस्ट सैड कोट्स हिंदी में
उम्र बढ़ जाये फासले बढ़ जाये,
लेकिन सच्ची दोस्ती का कोई अंत नहीं होता!
दोस्त भी सब छोड़ चले गए वो भी अलविदा बोल चले गए,
जिस रिश्ते को समझता था सबसे अच्छा वो भी रिश्ता तोड़ चले गए!
मुनाफ़िक़ दोस्तों से लाख बेहतर हैं ख़ुदा दुश्मन,
कि ग़द्दारी नवाबों से हुकूमत छीन लेती है!
पता होने के बाद भी तेरा मुझसे हाल पूछते हैं,
मुझसे कुछ लोग जलाने के लिए ये सवाल पूछते हैं!
तेरी मेरी दोस्ती के किस्से मशहूर थे,
दोस्ती तोड़ दी इतना क्या आप मजबूर थे!
ये भी पढ़े: Love Status in Hindi | बेस्ट 179+ लव स्टेटस हिंदी में
Friendship Shayari In Hindi 2 Line
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो,
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरा दोस्त साथ है!
हमारी दोस्ती एक दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है!
तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
की दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास हो!
बहुत दुवाओ से एक ऐसा फूल खिलता है,
खुशनसीब है वो लोग जिन्हे सच्चा दोस्त मिलता है!
फर्क तो अपने अपने सोच का है,
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती!
ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | 201+ बेस्ट लव शायरी हिंदी में
सबके अपने उसूल होते हैं,
दोस्ती के लिए कांटे भी कुबूल होते हैं!
सच्चे दोस्त कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों में न किसी के कदमों में!
रिश्तो से बड़ी कोई चाहत नही होती,
और दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही होती!
होने को तो हर कोई दोस्त हो जाए
मुसीबत मे साथ देने वाला सच्चा दोस्त कहलाये!
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे,
अपने अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 200+ सैड शायरी हिंदी में
Friendship Shayari In English And Hindi
कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते हैं!
Koun Kahata Hai Ki Dosti Barabari Men Hoti Hai,
Sach To Ye Hai Dosti Men Sab Barabar Hote Hain!
दोस्ती दिल मे उतर जाती तो प्यार कहलाती है,
और दिमाग मे उतर जाए तो और भी खूबसूरत हो जाती है!
Dosti Dil Me Utar Jaati To Pyar Kahalati Hai,
Our Dimag Me Utar Jae To, Our Bhi Khubasurat Ho Jaati Hai!
प्यार में अक्सर कम हो जाती है,
दोस्ती पर दोस्ती में प्यार कभी कम नहीं होता!
Pyar Men Aksar Kam Ho Jaati Hai,
Dosti Par Dosti Men Pyar Kabhi Kam Nahin Hota!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari in Hindi | 151+ बेस्ट ऐटिटूड शायरी हिंदी में
हमारी दोस्ती एक दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल भी अधुरी है!
Hamaari Dosti Ek Duje Se Hi Puuri Hai,
Varana Raste Ke Binaa To Manzil Bhi Adhuri Hai!
किसी ने सच कहा है दस बेगैरत दोस्तों से अच्छा,
एक समझदार दोस्त है जो तुम्हे बर्बाद नहीं होने देगा!
Kisi Ne Sach Kaha Hai Das Begairat Doston Se Achchha,
Ek Samajhadar Dost Hai Jo Tumhe Barbad Nahin Hone Dega!
खूबिया मिलती है तो शादी होती है,
मगर कमिया मिलती है तो दोस्ती होती है!
Khuubiya Milati Hai To Shaadi Hoti Hai,
Magar Kamiya Milati Hai To Dosti Hoti Hai!
Friendship Day Shayari In Hindi English
बच्चे वसीयत पूछते है रिश्ते हैशियत पूछते है,
वो दोस्त ही है जो मेरी खैरियत पूछते है!
Bachche Vasiyat Puchhate Hai Rishte Haishiyat Puchhate Hai,
Vo Dost Hi Hai Jo Meri Khairiyat Puuchhate Hai!
दोस्ती का फर्ज इस तरह निभाया जाये,
अगर रहीम रहे भूखा तो राम से भी ना खाया जाये!
Dosti Ka Farj Is Tarah Nibhaya Jaye,
Agar Rahim Rahe Bhukha To Ram Se Bhi Na Khayaa Jaye!
हर वक़्त फ़िजाओं मे महसूस करोगे तुम मुझे,
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं जो महकेंगे ज़मानों तक!
Har Vakat Fijaon Me Mahasus Karoge Tum Mujhe,
Ham Dosti Ki Vo Khaushabu Hain Jo Mahakenge Zamanon Tak!
अपनी जिंदगी के अलग असूल है,
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है!
Apani Jindagi Ke Alag Asul Hai,
Yara Ki Khatir To Kante Bhi Kabul Hai!
दोस्ती एक नेक तोहफा है खुदा का,
सच्चे दोस्त किस्मत से मिलते है!
Dosti Ek Nek Tohfa Hai Khuda Ka,
Sachche Dost Kismat Se Milate Hai!
कितने कमाल की होती है ना दोस्ती,
वजन होता है लेकिन बोझ नही होती!
Kitane Kamal Ki Hoti Hai Na Dosti,
Vajan Hota Hai Lekin Bojh Nahi Hoti!