Good Morning Quotes In Hindi | बेस्ट 205+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

Show Some Love

Good Morning Quotes In Hindi: गुड मोर्निंग दोस्तों, कैसे है आप सब? भगवान से कामना करते है की आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे. दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए है Good Morning Quotes In Hindi With Images का नया खजाना.

दिन की शुरुआत अच्छे विचारों से करने से पूरा दिन अच्छा गुजरता है. अपने आप को मोटिवेट रखने के लिए अच्छे विचारो का होना आवश्यक है. इसीलिए हम यहाँ पुरे इन्टरनेट से आपके लिए ढूंढकर लाए है Good Morning Quotes In Hindi.

कहा जाता है की “आप जैसा सोचते है वैसा बन जाते है” क्योंकि आप जैसे विचार को जन्म देते है आपका शरीर भी वैसा बन जाता है. इसलिए हमेशा अच्छे विचारो का होना अनिवार्य है.

अच्छे विचार तब आते है जब हमारा मन प्रफुल्लित होता है. अपने विचारों को मजबूत बनाए हमारे यह Good Morning Quotes In Hindi के साथ. हमेशा मोटिवेट रहे और दूसरो को भी मोटिवेट रखे.

हमें पूरा यकीन है की आपको हमारे यह Good Morning Quotes In Hindi जरुर पसंद आयेगे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.

यह Good Morning Quotes In Hindi अपने दोस्तों, चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे. Shayari Collection के साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ हो. जय श्री राम!

ये भी पढ़े: Emotional Quotes In Hindi | बेस्ट 201+ इमोशनल कोट्स हिंदी में

Good Morning Quotes In Hindi

Good Morning Quotes In HindiDownload Image

भाग्य के दरवाजे पर सर पीटने से बेहतर है,
कर्मों का तूफान पैदा करें दरवाजे अपने आप खुल जाएंगे!


हारने पर भी चेहरे पर एक मुस्कान होनी चाहिए,
अफसोस तो उन्हें होना चाहिए,
जो हार जाने के डर से मैदान में उतरे ही ना हो!


अगर रिश्तो में आत्मसम्मान की नाव डूबती जा रही है,
तो उन रिश्तो को तोड़ देना ही बेहतर होता है!


अगर आप गलतियों को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं,
तो लोगों को खोने का समय नहीं आयेगा!


निकलता है हर रोज़ सूरज ये बताने के लिए,
कि उजाले बांट देने से उजाले कम नही होते!

ये भी पढ़े: Birthday Shayari In Hindi | बेस्ट 302+ बर्थडे शायरी इन हिंदी

Good Morning Quotes In Hindi NewDownload Image

जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाए तो छोटे को कभी मत भूलना,
क्योंकि जहां सुई का काम हो वहां तलवार काम नहीं करती!


खुद को बिखरने मत देना कभी किसी हाल में,
क्योंकि लोग गिरे हुए मकान की ईंट तक ले जाते है!


आपका आज कैसा भी क्यों ना हो,
आपका कल आज से बेहतर होगा!


मेहनत का फल और समस्या का हल
देर से ही सही लेकिन मिलता जरूर है!


कल के लिए सबसे अच्छी तैयारी यही है
कि आज अच्छा करो!

ये भी पढ़े: Good Night Quotes In Hindi | बेस्ट 121+ गुड नाईट कोट्स हिंदी में

Inspirational Good Morning Quotes In Hindi

Inspirational Good Morning Quotes In HindiDownload Image

जो आपके साथ दिल से बात करता हो,
उनको कभी दिमाग से जवाब मत देना!


किस्मत और मेहनत में फ़र्क सिर्फ़ इतना है कि,
किस्मत एक दिन थम जाती है और मेहनत थमने का नाम नहीं लेती!


ज़िन्दगी हमेशा आपको एक दूसरा मौका देती है,
जिसे हम कल कहते हैं!


ऐसा नहीं की राह में रहमत नहीं रही,
पैरो को तेरे चलने की आदत नहीं रही,
कश्ती है तो किनारा नहीं है दूर,
अगर तेरे इरादों में बुलंदी बनी रही!


प्रसन्नता का सबसे सरल उपाय,
ना किसी से अपेक्षा, ना किसी को उपेक्षा!

ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | 187+ बेस्ट लाइफ कोट्स इन हिंदी

Inspirational Good Morning Quotes In Hindi NewDownload Image

जिन्हें अपने काम से प्यार होता है,
उनकी सुबह जल्दी होती है!


जब लोग आपका साथ छोड़ दे तो यह समझ लीजिए
कि आप उस काम को अकेले ही करने में सक्षम हैं!


ये मायने नहीं रखता कि तुम्हारी ज़िन्दगी कितनी अच्छी या बुरी है,
हर सुबह उठो और शुक्रगुज़ार रहो कि तुम अब भी ज़िंदा हो!


अगर जीवन में कुछ पाना है,
तो अपने तरीके बदलो इरादे नहीं!


यह आवश्य नही कि हर लड़ाई जीती ही जाए,
आवश्य तो यह है कि हर हार से कुछ सीखा जाए!

ये भी पढ़े: Attitude Quotes In Hindi | बेस्ट 251+ एटीट्यूड कोट्स हिंदी में

Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi

Smile Good Morning Quotes Inspirational In HindiDownload Image

मुस्कराहट वो आदत है,
जो हर समस्या का सबसे बड़ा समाधान है!


अगर रिश्ते बंधे हों दिल की डोरी से,
तो दूर नही होते कभी भी किसी भी मजबूरी से!


जीवन की राहों में आएगा समय,
खुदा का इन्तज़ार न करो, कदम बढ़ाओ,
मुश्किलें होंगी, पर तुम मजबूत हो,
आगे बढ़ो, क्योंकि तुम इसके लायक हो!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 278+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi NewDownload Image

अपने आपको किसी ना किसी काम मे व्यस्त रखो,
क्योंकि व्यस्त इंसान को दुखी होने का समय नही मिलता!


जब आपके चेहरे पर एक मुस्कान होती है,
तो हर समस्या छोटी लगती है!

ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | बेस्ट 251+ लव कोट्स हिंदी में

Good Morning Motivational Quotes In Hindi

Good Morning Motivational Quotes In HindiDownload Image

अगर जीवन मे कभी मौका मिले तो सारथी
बनने का प्रयास करना स्वार्थी नही!


वक्त बर्बाद करने वाले ये भूल जाते है,
वक्त जब बर्बाद करने पर आता है तो पूरा बर्बाद कर देता है!


ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है की जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
जहाँ हम अपनी आंखें खोल ले वहीं हम इसे देख सकते हैं!


जीवन में सफलता पाने के लिए
आपको पहले खुद से प्यार करना होगा!


महान कार्य करने का एकमात्र तरीका यह है
कि आप जो करते हैं उससे प्यार करें!

ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes In Hindi | 181+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स

Good Morning Motivational Quotes In Hindi NewDownload Image

दूसरो के बुरे वक्त पर हसने वालो,
वक्त जब भी शिकार करता है हर दिशा से वार करता है!


इंसान के परिचय की शुरुआत भले ही चेहरे से होती होगी,
लेकिन उसकी सम्पूर्ण पहचान तो उसकी वाणी, विचार एवं कार्यों से होती है!


लोग वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है,
सफाई देने में अपना वक्त बर्बाद मत कीजिये!


आपको उस सपने के लिए लड़ना होगा,
जो आपको सफल बनाता है!


सफलता की दुआएं तब पूरी होती हैं,
जब आप खुद अपनी मेहनत को पूरा करते हैं!

ये भी पढ़े: Friendship Shayari In Hindi | 187+ दोस्ती के लिए शायरी हिंदी में

Life Good Morning Quotes In Hindi

Life Good Morning Quotes In HindiDownload Image

मीठी जबान अच्छी आदतें अच्छा व्यवहार और,
अच्छे लोग हमेशा सम्मानित होते है!


वो आगे बढ़ते है जो सूरज को जगाते है,
वो पीछे रह जाते हैं जिनको सूरज जगाता है!


आपकी हर सुबह आप की ही सोच पर निर्भर करती है,
आप अपना दिन कितना अच्छा बनाना चाहते है!


हाल पूछ लेने से कौन सा हाल ठीक हो जाता है,
बस तसल्ली हो जाती है कि इस भीड़ भरी दुनिया में कोई अपना भी है!


अगर तुम अपने सपनो को साकार करना चाहते हो
तो पहली चीज जो करनी है वो है जागना!

ये भी पढ़े: Zindagi Shayari In Hindi | 149+ जिंदगी शायरी हिंदी में

Life Good Morning Quotes In Hindi NewDownload Image

जिंदगी तुम्हें वो सब नहीं देगी जो तुम चाहते हो,
जिंदगी तुम्हें वो देगी जिसके तुम काबिल हो!


हर सुबह इस यकीन के साथ उठो,
कि मेरा आज बीते हुए कल से बेहतर होगा!


कामयाब होकर हमें दुनिया जानती है,
और नाकामयाब होकर हम दुनिया को जान जाते हैं!


दिल में इस कदर मोहब्बत है आपके लिए,
सोए तो ख्वाब आपके, और जागे तो ख्याल आपके!


एक छोटा सा कदम
एक महान सफर की शुरुआत हो सकता है!

ये भी पढ़े: Alone Shayari In Hindi | 201+ बेस्ट अलोन शायरी हिंदी में

Heart Touching Good Morning Quotes In Hindi

Heart Touching Good Morning Quotes In HindiDownload Image

तुम इस इस दुनिया में मेरे लिए सबसे खास हो,
इसीलिए तुम्हारी हर सुबह भी सबसे खास होनी चाहिए!


तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे,
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे,
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे,
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे!


थोड़ा काम में दिल लगा के चल,
जो बची है ज़िंदगी उसमें मुस्कुरा के चल!


हर सुबह जब मैं उठता हूं
तो मुझे यह जानने से ज्यादा खुशी नहीं होती कि तुम मेरे हो!


आपकी ज़िंदगी में कभी खुशियां कम ना हो,
आपकी आँखें कभी नम ना हों,
रुबरु रहे ज़िंदगी में सारी खुशियाँ आपकी,
भले ही उस ख़ुशी में शरीक हम ना हो!

ये भी पढ़े: Dil Ibadat Lyrics In Hindi | दिल इबादत | Tum Mile Lyrics | KK

Heart Touching Good Morning Quotes In Hindi NewDownload Image

कई बार तबियत दवा लेने से नहीं,
उनके हाल पूछने से भी ठीक दूरस्त हो जाती है!


आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये!


रात भर तारीफ की उनकी चांद से,
चांद इतना जला कि सुबह तक सूरज हो गया!


उनकी कहानी को कुछ इस तरह मैंने छू लिया,
सुबह उठा और उनसे जा के मिल लिया!


मुस्कुराइए और अपने दिन की शुरुआत कीजिए,
सकारात्मक रहें सफलता आपको बुला रही है!

ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | 189+ सच्चे प्यार पर शायरी

Positive Good Morning Quotes Inspirational In Hindi

Positive Good Morning Quotes Inspirational In HindiDownload Image

अपनों का साथ बहुत आवश्यक है,
सुख है तो बढ़ जाता है और दुख हो तो बट जाता है!


बस दिल जीतने का मक़सद रखो,
दुनिया जीतकर तो सिकन्दर भी ख़ाली हाथ ही गया!


कोई कुछ भी बोले अपने आप में हमेशा खुश रहो,
धूप कितनी भी तेज हों समुंदर कभी सूखा नहीं करते!


जल्दी जागना हमेशा ही फायदेमंद होता है,
फिर चाहे वो नींद से होया अहम से हो या फिर वहम से हो!


जिसने संसार को बदलने की कोशिश की वो हार गया,
जिसने खुद को बदल लिया वो जीत गया!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | 121+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड स्टेटस

Positive Good Morning Quotes Inspirational In Hindi NewDownload Image

कामयाबी सुबह के जैसे होती है,
मांगने पर नहीं जागने पर मिलती है!


परिस्थिति बदलना जब मुमकिन ना हो तो
मन की स्थिति बदल लीजिए सब कुछ अपने आप ही बदल जाएगा!


ठोकरें गिरा नहीं सकती, उम्र भी थका नहीं सकती,
अगर ज़िद हो जीतने की तो हार भी हरा नहीं सकती!


ऐसा कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए जिसकी वजह से,
आपकी शिकायत बंदा भगवान से कर दे!


अच्छा सोचिए अच्छा बोलिए और अच्छा कीजिए,
क्योंकि सब आपके पास लौटकर आता है!

ये भी पढ़े: Success Motivational Shayari In Hindi | 189+ सफलता की मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Good Morning Love Quotes In Hindi

Good Morning Love Quotes In HindiDownload Image

वो सुबह नींद से उठकर मुझसे लड़ने आये,
तुम कौन होते हो मेरे सपनों में आने वाले!


किसी को डर है कि ईश्वर देख रहा है,
और किसी का भरोसा है कि ईश्वर देख रहा है!


सच बोलने की आदत हमारे अंदर
किसी भी स्थिति का सामना करने का साहस देती है!


हर सुबह उठना और यह याद रखना एक शानदार एहसास है,
कि मेरे पास इस दुनिया का सबसे अच्छा इंसान है!


हर सुबह नई कहानियों का आरंभ होती है,
अपनी कहानी खुद लिखो!

ये भी पढ़े: 2 Line Love Shayari In Hindi | 121+ बेस्ट दो लाइन लव शायरी हिंदी में

Good Morning Love Quotes In Hindi NewDownload Image

मेरे साथ तू रहेगा तो जमाना क्या कहेगा,
मेरी इक यही तमन्ना तेरा इक यही बहाना!


अगर आप आज रुक जाते हैं तो
आप का आज तक का सारा संघर्ष बर्बाद हो जाता है!


मुस्कान से दिन की शुरुआत करो,
उम्मीद से दिन की खत्म करो!


मिले हुए समय को ही अच्छा बनाएं,
अगर अच्छे समय की राह देखेंगे तो पूरा जीवन कम पड़ जाएगा!


मैंने यह संदेश दुनिया के सबसे प्यारे व्यक्ति के पास भेजा है
और अब आप इसे पढ़ रहे हैं!

ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | 251+ बेस्ट गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में

Good Morning Quotes For Love In Hindi

Good Morning Quotes For Love In HindiDownload Image

हम भी अक्सर फूलों की तरह तनहा रह जाते हैं,
कभी खुद टूट जाते हैं, कभी लोग तोड़ जाते हैं!


किसी से ऐसी बात न करे जो,
खुद को सुननी अच्छी न लगे!


जब तक तेरी याद आएगी तब तक तो मैं कहिं और चला जाऊंगा,
तू दूर से मुझे पुकारेगी फ़िर भी मैं नहीं आऊंगा!


ऐ सुबह तुम जब भी आना, सबके लिए खुशियां लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना हर आँगन में फूल खिलाना!


जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो!

ये भी पढ़े: Good Night Shayari In Hindi | 151+ बेस्ट गुड नाईट शायरी हिंदी में

Good Morning Quotes For Love In Hindi NewDownload Image

वो गुजरा पल न जाने अफ़सानो में क्या कह गया,
एक सपना था तुझको पाने का, वो सपना ही रह गया!


तुझे पाना ही हसरत नहीं,
तुझमे समा जाना मेरी मोहब्बत हैं!


तुम सामने हो तभी तो तुम्हें तुम कहकर बुला रहा,
वरना दूर होते तो पराएपन में आप कहना पड़ता!


आई है ये सुबह ऐसी रोशनी लेके,
जैसे नए जोश की नई किरण चमके,
विश्वास की लौ सदा जला के रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता आपको दीया बनके!


मेरे गुस्से की वजह से नाराज मत होना,
हम गुस्सा बहार से और प्यार दिल से करते हैं!

ये भी पढ़े: Breakup Shayari In Hindi | 179+ बेस्ट ब्रेकअप शायरी हिंदी में

Good Morning Quotes In Hindi For Whatsapp

Good Morning Quotes In Hindi For WhatsappDownload Image

भाग्य के दरवाजे पर सर पीटने से बेहतर है
कर्मों का तूफान पैदा करें दरवाजे अपने आप खुल जाएंगे!


सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय,
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं,
सूरज को करें वेलकम तैयार हो जाएं,
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं!


हमारी समस्या का समाधान केवल हमारे पास है,
दूसरों के पास तो केवल सुझाव है!


हार मत मानो मेहनत करो,
थक जाओ आराम करो पर हार मत मानो!


किसी काम को किये बिना पछताने से बेहतर है,
उसे करने का साहस करें हो सकता है आप उसमें सफल हो जाये!

ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | 189+ बेस्ट बेवफा शायरी हिंदी में

Good Morning Quotes In Hindi For Whatsapp NewDownload Image

दिल में इस कदर मोहब्बत है आपके लिए,
सोए तो ख्वाब आपके और जागे तो ख्याल आपके!


नया सवेरा है नयी सुबह है नए दिन की उमंग बहुत है,
खोल दो आँखें अब तुम भी जल्दी से बिन तेरे हर लम्हा मुश्किल है!


जब तक हार की परवाह करोगे,
जीत भी नसीब नहीं होगी!


देर हो रही है पर कोई नहीं,
तेरे मेहनत का फ़ल मिलेगा जरुर!


असंभव से आगे निकलकर ही,
हम संभव की सीमा पा सकते है!


जिस दिन आपने अपनी जिंदगी को खुलकर जी लिया वही दिन आपका है,
बाकी तो सब कैलेंडर की तारीखें हैं!

ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | 151+ सबसे शानदार सुविचार हिंदी में

Motivational Good Morning Quotes In Hindi

Motivational Good Morning Quotes In HindiDownload Image

दुनिया की हर परेशानी आपकी
हिम्मत के आगे घुटने टेक देती हैं!


खुद को इतना परफेक्ट बनाओ की जिसने भी आपको ठुकराया है,
वह आपकी एक झलक देखने के लिए तरस जाए!


भगवान के भरोसे कभी मत बैठो,
क्या पता भगवान तुम्हारे भरोसे बैठा हो!


जिंदगी हमेशा आपको दूसरा मौका देती है,
इसलिए अपनी असफलता को खुद पर हावी ना होने दें!


सफलता पाने के लिए,
बातो से नही रातो से लड़ना पड़ता है!

ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | 171+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में

Motivational Good Morning Quotes In Hindi NewDownload Image

यदि आप सपना देख सकते हैं,
तो आप उसे पूरा भी कर सकते हैं!


लोगों की निंदा से परेशान होकर अपना रास्ता ना बदलना,
क्योंकि सफलता शर्म से नही, साहस से मिलती है!


जब प्यार और नफ़रत दोनों ही ना हो
तो हर चीज साफ और स्पष्ट हो जाती है!


सब कुछ खोकर भी अगर आपमें कुछ करने का जज़्बा है,
तो समझ लीजिये आपने कुछ नहीं खोया!


मेहनत तो तुम्हारी चाबी है,
जो बंद भविष्य के दरवाजे भी खोल देती है!

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari in Hindi | 101+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस

Love Good Morning Quotes In Hindi

Love Good Morning Quotes In HindiDownload Image

हजारो महफिले है और लाखो मेले है,
लेकिन जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले है!


थाम लेना हाथ मेरा उस मोड़ पर,
जब मुझे सिर्फ तुम्हारी ज़रुरत हो!


बहुत खास इंसान है वो,
जिसने मेरा हर दिन खास बना दिया!


उसे भूलना मेरे बसमे नहीं,
और उसे पाना किस्मत में नहीं!


तुझे छुना तो दूर की बात है,
तुझे कोई देखे यह भी बर्दाश्त नहीं मुझे!

ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | बेस्ट माँ के लिए 150+ शायरी हिंदी में

Love Good Morning Quotes In Hindi NewDownload Image

यू तो मेरी रूह तलक को छू चुके हो तुम,
फिर भी माथे को चूमना सुकून दे जाता है!


फ़र्क नही पड़ता अगर कोई आपको पाने के लिए मरता है,
मायने तो ये रखता है, कोई आपको खोने से डरता है!


अधूरे से हम तब पुरे हो जायेंगे,
मै और तुम मिलकर जब हम हो जायेंगे!


अगर तुम वजह न पूछो तो एक बात कहूं,
बिना तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता!


ज़िन्दगी मेरी तब तक खास है,
जब तक मेरी जान तू मेरे पास है!

ये भी पढ़े: Romantic Shayari In Hindi | 179+ बेस्ट हिंदी में रोमांटिक शायरी

Unique Good Morning Quotes In Hindi

Unique Good Morning Quotes In HindiDownload Image

किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है,
और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है!


सुन ऐ ज़िंदगी मुश्किलों के सदा हल दे,
थक न सके हम फुर्सत के कुछ पल दे,
दुआ है दिल से सबको सुखद आज,
और एक बेहतर कल दे!

ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 150+ मोट‍िवेशनल शायरी ह‍िंदी में

Unique Good Morning Quotes In Hindi NewDownload Image

सिर्फ अच्छे विचार पढ़कर ही दुनिया में बदलाव नहीं आएगा,
उसके लिए हमको अच्छे विचारों पर चलना होगा!


सुबह सुबह हो खुशियों का मेला,
ना लोगों की परवाह और ना दुनियांवालों का झमेला,
पंछियों का संगीत और मौसम खुबसूरत,
मुबारक हो आपका ये प्यारा सा सवेरा!

ये भी पढ़े: Sad Quotes in Hindi | 211+ बेस्ट सैड कोट्स हिंदी में

Leave a Comment