Good Night Shayari In Hindi: नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब? आशा करते है आप सब बढ़िया और अच्छे होंगे. दोस्तों, Shayari Collection आपके लिए लेकर आया है Good Night Shayari In Hindi with images.
दोस्तों आपकी अपनी प्यारी साईट पर आपका हार्दिक स्वागत है. दोस्तों, हमें पता है की आप Good Night Shayari In Hindi की तलाश कर रहे है, राइट? तो यहाँ हम आपके लिए लेकर आए है Good Night Shayari In Hindi का खजाना.
अपने प्रियजन को गुड नाईट कहने के लिए हम कुछ खास और बेहद नए Good Night Shayari In Hindi को लेकर आए है. अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे.
इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास टाइम नहीं है, अगर आप किसी को प्यारा सा एक गुड नाईट का मेसेज भेज देते है तो आपके रिश्ते तरोताजा हो जायेंगे. हमे पूरा यकीं है की आपको हमारी यह Good Night Shayari In Hindi बेहद पसंद आएगी.
Good Night Shayari In Hindi पढ़ने का आनंद ले. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. आपका दिन शुभ हो! जय श्री राम!
ये भी पढ़े: Breakup Shayari In Hindi | 179+ बेस्ट ब्रेकअप शायरी हिंदी में
Good Night Shayari In Hindi
उजालो ने मिल ही जाएगा कोई ना कोई,
तलाश उसकी रखो जो अंधेरो में भी साथ दे!
चहक जाती है नींद आखिर क्यों उनकी बातों में,
कुछ तो राज जरुर है इन काली काली रातों में!
रात का इंतज़ार बड़ी बेसब्री से होता है,
क्योंकि सपनों में हमारा इंतज़ार कोई बड़ी बेसब्री से कर रहा होता है!
फूलों की तरह महकते रहो, सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये जिंदगी खुद भी हंसों
और औरो को भी हँसाते रहो!
सितारों में अगर नूर न होता, तन्हा दिल मजबूर न होता,
हम आपको गुड नाईट कहने जरुर आते,
अगर आप का घर दूर न होता!
ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | 189+ बेवफा शायरी हिंदी में
तेरे पैगाम के इंतजार में दिन गुजार दिया,
अब रहने देना ख़्वाबों में मिल जाउंगा रात में!
वो फूलो वाला तकिया मोड़ के सोना,
सपनों की रजाई ओढ़ के सोना,
रात को ख़्वाबों में हम भी आएँगे,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोना!
आकाश के तारो में खोया है जहां सारा
लगता है प्यार एक-एक तारा
उन तारों में सबसे प्यारा एक ही सितारा
जो इस वक्त पढ़ रहा है संदेश हमारा!
देखो फिर सुहानी रात आ गई,
गुड नाईट कहने की घडी आ गई,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई!
होता है अंधेरा तो जलती है लाईट,
मेरी जान सो जाओ अब आपको गुड नाईट!
ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | 151+ सबसे शानदार सुविचार हिंदी में
Emotional Good Night Shayari
हमें दूरियाँ की कुछ ऐसी आदत लगी है,
कोई पास आए तो डर सा लगता है!
सुखी जीवन का एक ही मूलमंत्र है,
जो हमारे पास है वही सबसे बेहतरीन है!
जिंदगी में उस इंसान का दिल कभी मत तोड़ना,
जो आप पर सबसे ज्यादा भरोसा करता है!
ये रातें भी बड़ी अजीब होती है, नींद आए या ना आए,
पर किसी की यादें जरुर लेकर आती है!
हर सर झुकाने वाला कमजोर नहीं होता,
जिन्हें आपकी कद्र होती है वो झुक जाते है!
ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | 171+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में
तुम सो जाओ अपनी दुनिया में आराम से,
मेरा अभी इस रात से कुछ हिसाब बाकी है!
मुझे रुला कर सोना तो तेरी आदत बन गई है,
जिस दिन मेरी आँख ना खुली तुझे नींद से नफ़रत हो जायेगी!
प्यार वो हम को बेपनाह कर गए,
इस जिंदगी में हम को तन्हा कर गए,
चाहत थी उनके इश्क में फनाह होने की,
पर वो लौट कर आने को भी मना कर गए!
जो भी आता है एक नई चोट देकर चला जाता है,
माना मजबूर हूँ मै लेकिन पत्थर तो नहीं!
साथ छोड़ने वालों को सिर्फ बहना चाहिए,
जो निभाना चाहते है वो मौत की दहलीज
तक साथ नहीं छोड़ते!
ये भी पढ़े: Badmashi Shayari in Hindi | 101+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस
Good Night Love Shayari
मै बन जाऊं रेत सनम, तुम लहर बन जाना,
भरना मुझे अपनी बाहों में, अपने संग ले जाना!
किसी को चाहो तो इस अंदाज से चाहो की वो तुम्हे
मिले या ना मिले मगर उसे जब भी प्यार मिले तो तुम याद आओ!
नशा था तेरे प्यार का जिसमे हम खो गए,
हमें भी ना पता चला कब हम तेरे हो गए!
किसी को चाँद से मोहब्बत है किसी को तारो से मोहब्बत है,
हमें तो उनसे मोहब्बत है जिनको हमसे मोहब्बत है!
जादू है उसकी हर बात में, याद बहुत आती है दिन और रात में
कल जब मैंने देखा था सपना तो मेरे हाथ था उसके हाथ में!
ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | माँ के लिए 150+ शायरी हिंदी में
शाम के बाद देखो रात आई, चाँद तारों की
बारात लाइ, हमें आपकी याद आई!
खाओ कसम रात को सपनों में आओगे,
दिन में तो बहुत रुलाते हो तुम, मगर सपनों में गले लगाओगे!
आज का चाँद बिलकुल आप जैसा है
निकला है वही खुबसूरती वही नूर वही गुरुर और
वही आपकी तरह हमेशा दूर!
रात काफी हो चुकी है अब चिराग बुझा दीजिए,
एक हसीन ख़्वाब राह देखता है आपकी
बस अब पलकों को परदे में गिरा दीजिए!
फूलों की महक को चुराया नहीं जाता,
चाँद की रोशनी को छुपाया नहीं जाता,
कितने भी दूर रहो ऐ दोस्त तुम
दोस्ती में दोस्त को भुलाया नहीं जाता!
ये भी पढ़े: Romantic Shayari In Hindi | 179+ बेस्ट हिंदी में रोमांटिक शायरी
- Biographsworld
- Fabcelebbio
- Infofamouspeople
- Oldlotterysambad
Good Night Shayari Love
क्या नींद क्या ख़्वाब, आँखे बंद करूँ तो तेरा चेहरा,
आँखे खोलूं तो तेरा ख़याल!
फुरसत मिले तो याद करना, हमारी भी कमी का एहसास करना,
हमें आदत है आपको याद करने की
अगर डिस्टर्ब किया हो तो माफ़ करना!
काश की तू चाँद और मै सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते, नजदीक से देखने का हक़ बस हमारा होता!
फूलो से हसीन मुस्कान हो आपकी
चाँद सितारों से ज्यादा शान हो आपकी,
हम रोज माँगते है रब से यही दुआ की
आसमान से ऊँची उड़ान हो आपकी!
रात को रात का तोहफा नहीं देते,
फुल को फुल का तोहफा नहीं देते,
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते!
ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 150+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
अगर रात को नींद आया करे तो सो जाया करो,
आधी रात को जगने से मोहब्बत वापिस नहीं आती!
रात को जब चाँद सितारे चमकते है,
हम हरदम आपकी याद में तडपते है,
आप तो चले जाते है छोड़कर हमें,
रात भर आपसे मिलने को तरसते है!
मिलने आयेंगे हम आपसे ख़्वाबों में
ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का,
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए!
प्यारी प्यारी रात है, तारों की बारात है,
हवा थोड़ी कुल है, मौसम भी अनुकूल है,
लवली लवली नाईट है, बस कहना गुड नाईट है!
हंसते दिलों में गम भी है, मुस्कुराती आँखें नम भी है,
दुआ करते है आपकी हंसी कभी कम ना हो,
क्यूंकि आपकी मुस्कराहट के दीवाने हम भी है!
ये भी पढ़े: Emotional Shayari in Hindi | 200+ इमोशनल शायरी हिंदी में
Friends Good Night Shayari
चाँद ने चाँदनी को याद किया, रोशनी ने सितारों को याद किया,
हमारे पास ना तो चाँद था ना सितारा,
तो हमने अपने सबसे प्यारे दोस्त को याद किया!
निकलते है आंसू जब मुलाक़ात नहीं होती,
तडपता है दिल जब बात नहीं होती,
आप याद ना आये ऐसी कोई सुबह नहीं है,
हम आपको भूल जाए ऐसी कोई रात नहीं होती!
आपके होंठो पे मुस्कान भेज दूँ,
आपके पास अपनी यादें भेज दूँ,
सोने का हुआ है वक्त अभी,
आपके लिए प्यारा सा ख़्वाब भेज दूँ!
सपने वो होते है जो सोने नहीं देते,
और अपने वो होते है जो रोने नहीं देते!
रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो गम या ख़ुशी मे साथ दे,
रिश्ता वो है जो अपनेपन का साथ दे!
ये भी पढ़े: Sad Quotes in Hindi | 211+ सैड कोट्स हिंदी में
जिंदगी ने पूछा अपना क्या होता है?
हकीकत बोली बंद आँखों में जो अपना होता है,
खुली आँखों में वही सपना होता है!
दोस्ती एक रिश्ता है जो निभाये वो
फ़रिश्ता है!
अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर
स्वयं को हल्का करे, क्योंकि उंचा वही उठता है जो हल्का होता है!
चाँदनी बिखर गयी है सारी, रब से है ये दुआ हमारी,
जीतनी प्यारी है तारों की रोशनी
आपकी नींद भी हो इतनी ही प्यारी!
चाँद को बिठाकर पहरे पर,
तारों को दिया निगरानी का काम,
आई है यह रात सुहानी लेकर आपके लिए,
एक सुनहरा सपना आपकी आँखों के नाम!
ये भी पढ़े: Love Status in Hindi | बेस्ट 179+ लव स्टेटस हिंदी में
Good Night Image Shayari
भरोसे पर ही जिंदगी टिकी है,
वरना कौन कहता की फिर मिलेंगे?
ऐ चाँद मेर दोस्त को एक तोहफा देना,
तारों की महफ़िल के सपने दे देना,
छुपा देना तुम अंधेरो को रौशनी से,
इस रात के बाद एक खुबसूरत सवेरा देना!
पा लेने की बैचैनी और खो देने का डर,
बस इतना ही है जिंदगी का सफ़र!
सपनों की दुनिया में खो जाओ,
रात की चादर से ढक जाओ,
चाँद की रौशनी में सो जाओ,
नींद की गहराई में खो जाओ!
चाँद तारे सब बकवास है,
मेरे लिए तो आप ही ख़ास है!
ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | 201+ बेस्ट लव शायरी हिंदी में
फीके ना पड़े कभी आपकी जिंदगी के रंग,
आप हमेशा मुस्कुराते रहो अपनो के संग!
नींद भी क्या खूब होती है यदि आ जाए तो सब कुछ
भुला देती है, और ना आए तो सब कुछ याद दिला देती है!
अँधेरी रात में टिमटिमाते तारे अनेक है,
एक प्यारा सा गुड नाईट उनके लिए जो लाखो में एक है!
सपनों से प्यार करने वालो को
अक्सर रात को नींद नहीं आती!
सपनों की कीमत वही समझता है,
जो उसे पूरा करना चाहता है!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari in Hindi | 151+ बेस्ट ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Romantic Good Night Shayari
अपना ख्याल रखा करो, माना की जिंदगी
तुम्हारी है पर जान तो हमारी है!
रात को चुपके से आती है एक परी,
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी,
कहती है सपनों के आगोश में खों जाओ,
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ!
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी है,
साँसों में छुपी ये हया तेरी है,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिना,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी है!
गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना,
कभी रूठ जाऊं तो मना लेना,
कल का क्या पता हम हो न हो,
इसलिए जब भी मिलूं प्यार से गले लगा लेना!
पता है हमें प्यार करना नहीं आता,
पर जितना भी किया है सिर्फ तुमसे ही किया है!
अच्छी नींद के साथ सोना और नए उम्मीद के
साथ जगना, अपनो का ख्याल रखाना जान!
मेरी हर सांस में तू है मेरी हर ख़ुशी में तू है,
तेरे बिना जिंदगी कुछ भी नहीं क्योंकि मेरी जिंदगी भी बस तू है!
खामोश रात के पहलू में सितारे नहीं होते,
रुखी आँखों में हसीन नज़ारे नहीं होते,
हम भी ना करते तुम्हारी परवाह,
अगर हम दिल तुमसे ना हारे होते!
भूल से कोई भूल हुई तो भूल समझ के भूल जाना
पर भूल न सिर्फ भूल को भूल से भी हमें ना भूल जाना!
ये फुल उनके लिए है जो मैसेज तो
पढ़ते है पर उसका जवाब नहीं देते! गुड नाईट!
Love Boyfriend Good Night Shayari
साथ चलने के लिए साथी चाहिए, आंसूं रोकने के लिए
मुस्कान चाहिए, ज़िंदा रहने के लिए जिंदगी चाहिए, और
जिंदगी जीने के लिए आप जैसे दोस्त चाहिए!
उस रात का आलम ही कुछ और होगा, जब मुक्कमल
तेरा मेरा प्यार होगा, सारी खुशियाँ हासिल होगी
वो पल जिंदगी का सबसे यादगार होगा!
कुछ इस तरह चाहत में डूब चुके है तेरी,
दिन में तुम, रात में तुम, दिल में तुम, धड़कन में तुम,
मेरी लबो से निकली हर बात में तुम!
अपनी आँखों के अश्क बहा कर सोना,
तुम मेरी यादों का दिया जलाकर सोना,
डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे,
तू रोज मेरे ख़्वाबों में आ कर सोना!
ख़्वाबों से न जाओ की अभी रात बहुत है,
पहलूँ में तुम आओ की अभी रात बहुत है,
जी भर के तुम्हे देख लूँ इजाजत हो कुछ,
तो मत शमा बुझाओ की अभी रात बहुत है!
सपनों की तरह तुझे सजा के रखूं, बाहों में अपनी छुपा के रखु,
मोहब्बत करूँ तुझ से पूरी रात और हमेशा तुझे अपना बना के रखूं!
सोचते रहते है अक्सर रात में, डूब क्यों जाते है मंजर रात में,
किस ने लहराई है जुल्फे दूर तक, कौन फिरता है खुले सर रात में!
पलको में कैद कुछ सपने है, कुछ पराये और कुछ
अपने है, जाने क्या साजिश है इन ख्यालों में
कुछ लोग हमसे दूर होक भी कितने अपने है!
रिश्ते वो भी नहीं जिसमे रोज साथ हो, रिश्ते वो
नहीं जिसमे रोज बात हो, रिश्ते तो वो है
जिसमे कितनी भी दुरिया हो लेकिन दिल में हमेशा उनकी याद हो!
True Love Good Night Romantic Shayari
हम हवा नहीं जो खो जायेंगे, हम वक्त नहीं जो गुजर जाएंगे,
हम मौसम नहीं हो बदल जायेंगे, हम तो आंसूं है जो
ख़ुशी और गम दोनों में साथ निभायेंगे!
ना दूर रहने से टूट जाते है और ना पास रहने से जुड़ जाते है,
रिश्ते तो एहसास के वो धागे है
जो याद करने से और मजबूत हो जाते है!
कोई चाँद सितारा है, कोई फुल से प्यारा है,
कोई ख़ुशी का इशारा है, कोई दिल का सहारा है,
जो दोस्त दूर रहकर भी हमारा है वो नाम सिर्फ तुम्हारा है!
हम कभी तुमसे खफा हो नहीं सकते,
वादा किया है तो बेवफा हो नहीं सकते,
आप भले ही हमें भुलाकर सो जाओ मगर,
हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते!
कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात न करने से बैगाना नहीं होता,
दोस्ती, में दुरी तो आती रहती है,
पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता!
हम अपने पर गुरुर नहीं करते याद करने के लिए,
किसी को मजबूर नहीं करते मगर जब एक बार
किसी को दोस्त बना ले तो उसे अपने दिल से दूर नहीं करते!
दोस्त है मेरा बहारो जैसा, दिल है उसका दिलदारो जैसा,
हजारो दोस्त नहीं रखते हम, क्योंकि मेरा एक ही दोस्त
है हजारो जैसा!
आपके होठों से सदा खिलता गुलाब रहे,
खुदा न करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे न रहे
आप जिन्हें चाहे पर सदा आपके पास रहे!
आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो,
रात भर खुबसूरत सपनों की बरसात हो,
जिन्हें आपकी निगाहें हर वक्त ढूँढती रहती है,
खुदा करे आपसे उनकी सपनों में मुलाक़ात हो!
Good Night Sad Shayari
मै इतना बुरा तो नहीं जितना बताया जाता हूँ,
मेरी किस्मत बुरी है बस इसलिए ठुकराया जाता हूँ!
रात खोमोश है, चाँद भी खामोश है,
पर दिल में शोर हो रहा है,
कही ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त
बिना गुड नाईट कहे सो रहा है!
ये आँखे आखों चहरे देखती है दिनभर,
फिर भी रात को आंसू एक चहेरे के लिए बहता है!
हर दुःख भरी रात बस यही है आश,
किसी दिन तो आए वो जिससे हो हमें खुशियों का एहसास!
क्यों मेरी तरह रातों को रहता है परेशान,
ऐ चाँद बता किस से तेरी आँख लड़ी है!
यूँ पलके झुका देने से नींद नहीं आती,
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नहीं होती!
सितारे चाहते है की रात आये,
हम क्या लिखे की आपका जवाब आए,
सितारों की चमक तो नहीं मुझ में,
हम क्या करे की आपको हमारी याद आए!
रात की तन्हाई में अकेले थे हम,
दर्द की महफिलों में रो रहे थे हम,
आप हमारे भले ही कुछ नहीं लगते,
फिर भी आप को याद किये बिना सोते नहीं हम!
आप ये मत समझना की आपसे जुदा होकर हम
बहुत चैन से सोते है, रात को आपकी तस्वीर देखर कर
सारी रात रोते है!
मुझे सुलाने की खातिर जब रात आती है,
हम सो नहीं पाते रात खुद सो जाती है,
पूछने पर दिल से यह आवाज आती है,
आज भी उनकी याद मुझे बहुत सताती है!
Good Night Funny Shayari
नींद भी कीमती चीज़ है तभी तो
उसे “सोना” कहते है!
नींद आती है मगर सोने का नहीं,
कल Sunday है जल्दी उठने का नहीं!
हे मछ्छर जी जो अपने दोस्त को गुड नाईट
ना बोले उसे रात भर सोने मत देना!
आजकल गुड नाईट अच्छी नींद के लिए
कम, पीछा छुडाने के लिए ज्यादा बोला जाता है!
नींद तो बचपने में आती थी,
अब तो मोबाईल को रेस्ट देने के लिए सो जाते है!
आजकल नींद से उठने के बाद गजनी जैसा लगता है,
याद करना पड़ता है की रात की नींद है या दोपहर की!
मेरी नींद का किसी के साथ चक्कर है
शायद इसलिए सारी रात गायब रहती है!
फोन रख दिया था मन बना के की अब नहीं उठाएंगे,
तड़प के उंगलियाँ बोली हम तो चलाएंगे चलाएंगे!
वक्त बहुत कीमती होता है इसलिए,
अपना नहीं दूसरो का बरबाद करे!
वक्त वक्त की मोहब्बत है और वक्त वक्त
की रुसवाइयां, कभी पंखे सगे हो जाते है तो कभी रजाइयाँ!
Good Night Love Shayari In Hindi
तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ.
इजहार-ए-इश्क की खातिर कई अलफ़ाज़ सोचे थे,
खुद ही को भूल बैठे हम, जब तुम सामने आये.
अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर,
न बिकने का इरादा हो तो कीमत और बढ़ती है!
जो इंसान आपको खुश रख सकता है,
उससे ज्यादा अच्छा आपके लिए कोई नहीं हो सकता!
मोहब्बत का एहसास तो हम दोनों को हुआ था
फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था!
ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,
लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही!
कल रात दीवारों ने मेरे मन की आहट सुन ली,
सुबह उठा तो मोहब्बत मेरे सामने खड़ी थी!
प्यार करता हूँ कितना, ये लफ़्ज़ों में कैसे बयान करूँ,
बस इतना कहना है की, रगों में बसे हो तुम!
एक बार जो आपका थाम लिया हाँथ,
न खुद जुदा होंगे न होने देंगे!
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी.
Good Night Shayari In English
Apno Ki Inayat Kabhi Khatm Nahi Hoti,
Apno Ki Mahak Dooriyon Se Kam Nahi Hoti,
Jivan Mein Agar Saath Ho Sachche Rishto Ka,
To Jindagi Jannat Se Kam Nahi Hoti.
– Good Night
Tumase Milane Ke Baad Tunhe Khona Nahi Chahate,
Ek Pyaari Si Khushi Milane Ke Baad Ronaa Nahi Chahate,
Nind To Bahut Hai Meri In Aankho Mein.
Lekin Tumase Baat Kiye Binaa Sonaa Nahi Chahate.
– Good Night
Jarur Taro Ki Hi Kahani Hogi,
Chand Ki Duniya Bhi Suhani Hogi,
Yu Hi Nahi Hai Aasaman Itana Khubsurat,
Jarur Vo Bhi Kisi Ke Pyaar Ki Nishani Hogi.
– Good Night
Bita Hua Kal Badla Nahi Jaa Sakta,
Lekin Aane Wala Kal Hamesha Apake Haath Me Hota Hai.
– Good Night
Agar Sitaro Mein Noor Naa Hota,
To Ye Dil Majabur Na Hota,
Ham Aapako Good Night Jarur Kahane Aate,
Agar Apaka Ghar Door Naa Hotaa.
– Good Night
FAQs:
Good Night Shayari In Hindi की क्या जरुरत है?
अपने प्रियजनों और चाहने वालो को शुभ रात्री संदेश भेजना एक अच्छे संबंध की निशानी है. इसलिए आपको हमारी यह Good Night Shayari In Hindi का प्रयोग करना चाहिए.
सबसे अच्छी Good Night Shayari In Hindi कौनसी है?
इस पोस्ट में लिखी गई सारी गुड नाईट शायरी इन हिंदी अच्छी है. आप इसे भी पढ़े:
“रात खोमोश है, चाँद भी खामोश है, पर दिल में शोर हो रहा है,
कही ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त बिना गुड नाईट कहे सो रहा है!”