Love Quotes In Hindi | बेस्ट 251+ लव कोट्स हिंदी में

Show Some Love

Love Quotes In Hindi: नमस्कार दोस्तों, आप सब कैसे है? भगवान से कामना करते है की आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है Love Quotes In Hindi With Images.

प्यार के बिना जीवन अधुरा है. हर धागा प्यार के बंधन से ही जुड़ा है. प्यार हर किसी के नसीब में नहीं होता. सच्चा प्यार मिलना बेहद मुश्किल है. प्यार का अहसास ख़ास होता है. जो सिर्फ महसूस किया जा सकता है.

प्यार में चाहे कितनी भी रूकावटे आए फिर भी प्यार को मुकम्मल करने के लिए जी जान लगा देते है. यूँ ही नहीं कोई आशिक बन जाता. किसी का प्यार पूरा हो जाता है और किसी को बेवफाई भी मिलती है.

चाहे जो हो लेकिन प्यार एक ऐसा अनुभव है जिसे हर कोई करना चाहता है. अपने प्यार को पाने के कई रास्ते है जिनमे से एक है Love Quotes In Hindi. इन कोट्स की मदद से आप अपने प्यार का इजहार कर सकते है.

हमें पूरा यकीन है की यह Love Quotes In Hindi आपको अपने प्यार तक पहुचाने में काफी मदद करने वाले है. हमें आशा है की आपको हमारे यह लव कोट्स इन हिंदी जरुर पसंद आयेंगे.

Love Quotes In Hindi पढ़ने का आनंद ले. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. Love Quotes In Hindi अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ शेयर करना ना भूले. Shayari Collection के साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ हो. जय श्री राम!

ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes In Hindi | 181+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स

Love Quotes In Hindi

Love Quotes In HindiDownload Image

तुझे छुना तो दूर की बात है,
तुझे कोई देखे यह भी बर्दाश्त नहीं मुझे!


गमों को कुछ यूं भी हराया करों,
तुम बेवजह मुस्कुराया भी करों!


काश यह दिल अपने बस मे होता,
न किसी की याद आती न किसी से प्यार होता!


इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता!


हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं!

ये भी पढ़े: Friendship Shayari In Hindi | 187+ दोस्ती के लिए शायरी हिंदी में

Love Quotes In Hindi NewDownload Image

तुम किसी के भी बनकर रहो पर,
मेरे लिए तुम हमेशा मेरे ही रहोगे!


कागज़ पर तो अदालत चलती हैं,
हमने तो तेरी आँखों के फैसले मंजूर किए हैं!


कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं,
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं, पर हकीक़त तो ये है की
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं!


तू पूछ लेना सुबह से ना यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है सिर्फ तेरे नाम से!


इतना तो किसी ने तुम्हे चाहा भी नही होगा,
जितना मैंने सिर्फ सोचा है तुम्हे!

ये भी पढ़े: Zindagi Shayari In Hindi | 149+ जिंदगी शायरी हिंदी में

Heart Touching Love Quotes In Hindi

Heart Touching Love Quotes In HindiDownload Image

वो मेरे होना नही चाहते,
और हम पागल उन्हें खोना नही चाहते!


मोहब्बत कितनी रंगीन है किसी से सुनकर देखिए,
मोहब्बत कितनी संगीन है किसी से कर के देखिए!


जरुरी नही इश्क़ लबो से बयां किया जाये,
आँखों की बातें भी इश्क़ जाहिर करती है!


मैं नहीं जानता इस दुनिया में कब तक हूं,
लेकिन जब तक हूं सिर्फ आपका हूं!


दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर मेरी जिंदगी तेरे नाम है!

ये भी पढ़े: Alone Shayari In Hindi | 201+ बेस्ट अलोन शायरी हिंदी में

Heart Touching Love Quotes In Hindi NewDownload Image

हमारी पहली मुलाकात थी,
वो जुल्फे संभाल रही थी और मैं खुद को!


कोई नाम नहीँ इस रिश्ते का मगर
मेरे लिए बहुत खास हो तुम!


तन्हा जिंदगी को फिर जीकर आया,
फिर उसके साथ उसकी जुठी चाय पीकर आया!


ढूंढ़ने से नही मिलते रूह से चाहने वाले,
खुद खुदा ढूंढ के देता है वो शख्स जो दिल को सुकून दे!


बहुत खास इंसान है वो,
जिसने मेरा हर दिन खास बना दिया!

ये भी पढ़े: Dil Ibadat Lyrics In Hindi | दिल इबादत | Tum Mile Lyrics | KK

Sad Love Quotes In Hindi

Sad Love Quotes In HindiDownload Image

दिल चाहे कितना भी तकलीफ मे हो,
तकलीफ देने वाला दिल में ही रहता हैं!


मोहब्बत करने चले हो तो एक बात याद रखना,
हसना एक साथ पड़ता है, पर रोना अकेले में!


शहर ज़ालिमों का है साहब, जरा संभल कर चलना,
यहां सीने से लगाकर लोग दिल निकाल लेते है!


बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं,
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते!


बस चुप ही रहना है अब,
ज्यादा बोलो तो लोग बात करना बंद कर देते है!

ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | 189+ सच्चे प्यार पर शायरी

Sad Love Quotes In Hindi NewDownload Image

बस चुप हूँ मैं पत्थर न समझ मुझे,
दिल पे असर हुआ है किसी अपने की बात का!


बहुत दिनों बाद आज मेरा दिल ये सोचकर रो दिया,
ऐसा क्या पाना था मुझे जो मैने खुद को ही खो दिया!


किस मोहब्बत की बात करते हो दोस्त,
वो, जिसको दौलत खरीद लेती है!


मुस्कुराते हुए इंसान को कभी जब देखना,
हो सकता है रूमाल गिला मिले!


वो लोग अक्सर अकेले रह जाते है,
जो खुद से ज्यादा दुसरो की परवाह करते है!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | 121+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड स्टेटस

True Love Radha Krishna Quotes In Hindi

True Love Radha Krishna Quotes In HindiDownalod Image

राधा और कृष्ण जी का मिलन तो सिर्फ एक बहाना था,
उन्हें तो दुनिया को प्रेम का अर्थ समझाना था!


कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा!


किसी की सूरत बदल गयी किसी की नियत बदल गयी,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ राधे मेरी तो किस्मत ही बदल गयी!


यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर ह्रदय में राधा कृष्ण का नाम नहीं होता!


कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं,
खुदको जितना भी रोक लू प्यार हो ही जाता हैं!

ये भी पढ़े: Success Motivational Shayari In Hindi | 189+ सफलता की मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

True Love Radha Krishna Quotes In Hindi NewDownload Image

कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ जहाँ में नहीं हूँ,
राधा ने मुस्कुरा के कहा, बस मेरे नसीब में!


ख़ुशी देखकर चाहना आकर्षण होता है,
और खामियां जानते हुए भी चाहना प्रेम है!


श्री कृष्ण कहते थे प्रेम का अर्थ
किसी को पाना नहीं किन्तु उसमें खो जाना है!


हे कृष्ण मुझे सिर्फ तू चाहिए,
ना तेरे जैसा ना कोई तेरे सिवा!


जहां इंतजार ना हो वहां प्रेम व्यर्थ हैं,
कृष्ण प्रेम है तो राधा प्रेम का अर्थ है!

ये भी पढ़े: 2 Line Love Shayari In Hindi | 121+ बेस्ट दो लाइन लव शायरी हिंदी में

Self Love Quotes In Hindi

Self Love Quotes In HindiDownload Image

जिंदगी मिलती सबको एक सी है,
बस इसे जीने के तरीके अलग होते हैं!


तलाश मेरी खत्म होती नहीं,
मैं हर रोज़ खुद में खुद को ढूंढता हूँ!


आपकी पहली जरूरत आप खुद है,
इसलिए सबसे पहले खुद को वक्त देना सीखिए!


जब खुद को पता होता है कि मैं सही हूँ,
तो दूसरे को सफाई देने की जरूरत नहीं पड़ती है!


जो लोग खुद से प्यार करते है,
वो दूसरों के दिल पर वार नहीं करते है!

ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | 251+ बेस्ट गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में

Self Love Quotes In Hindi NewDownload Image

हम बेशक दिखते अकेले हैं,
लेकिन अपने आप में ही एक कारवां साथ लिए चलते हैं!


आदतें कुछ बुरी भी है मेरी,
पर मैं उन बुरी आदतों का गुलाम नहीं हूँ!


जिन्हे पता है अकेलापन क्या होता है,
वो दुसरो के लिए हमेशा हाज़िर रहते हैं!


कुछ तो बात होगी हममें,
ऊपर वाले ने हमें यूं ही तो नहीं बनाया होगा!

ये भी पढ़े: Good Night Shayari In Hindi | 151+ बेस्ट गुड नाईट शायरी हिंदी में

Emotional Love Quotes In Hindi

Emotional Love Quotes In HindiDownload Image

हम तो तुम्हें खुदा मान बैठे थे,
मगर ये भूल बैठे कि खुदा किसी एक का नहीं होता!


इस दुनिया के लिए तुम एक व्यक्ति हो सकते हो,
लेकिन वही किसी एक व्यक्ति के लिए तुम उसकी पूरी दुनिया हो सकते हो!


हर बात पर जब छलकने लगे आंखों से आँसू,
तो समझना मजबूत बनने की जिद में टूट रहा है कोई धीरे धीरे!


टूटे हुए सपने और छूटे हुए अपने जिन्दगी में
बार बार नहीं मिलते हैं इसलिए इनकी चीजों की कद्र करो!

ये भी पढ़े: Breakup Shayari In Hindi | 179+ बेस्ट ब्रेकअप शायरी हिंदी में

Emotional Love Quotes In Hindi NewDownload Image

कभी कभी आपको लोगों से दूर जाना पड़ता है,
बस ये जान ने के लिए कौन अपना है कौन पराया!


पास नहीं तुम फिर भी इंतजार है,
कैसे बताऊं तुमसे कितना प्यार है!


फर्क नहीं पड़ता मेरा दिन कितना बुरा गुजरा,
तुम्हारी बस एक मुस्कान सब कुछ ठीक कर देती है!


सुना है जिंदगी इम्तिहान लेती है,
पर यहाँ तो इम्तिहानो ने जिंदगी ले ली!


दुःख से पता नहीं क्यों लोग डरते हैं लोग,
जब की हमारे जीवन की शुरुआत ही रोने से हुई है!

ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | 189+ बेस्ट बेवफा शायरी हिंदी में

Best Love Quotes In Hindi

Best Love Quotes In HindiDownload Image

जरुरत नहीं, फ़िक्र हो तुम,
कर न पाऊं कहीं भी वो जिक्र हो तुम!


हमें कहा मालूम था कि इश्क़ होता क्या है,
बस एक तुम मिले और जिंदगी मोहब्बत बन गयी!


दिन दूसरों के कामों में बीत जाता है,
और रात आपकी यादों में बीत जाती है!


मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब,
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है!

ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | 151+ सबसे शानदार सुविचार हिंदी में

Best Love Quotes In Hindi NewDownload Image

कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई,
जो तुम्हारे सितम भी सहे और तुमसे मोहब्बत भी करे!


मरते तो आप पर लाखो होंगे,
मगर हम तो आपके साथ जीना चाहते है!


बहुत दिनों से नजर में थी,
पता नहीं किसकी नजर लगी आज कल नजर नहीं आती!


ये दिल तेरी ही यादों से महकता रहेगा ये,
तेरा था तेरा है और तेरा ही रहेगा!

ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | 171+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में

True Love Quotes In Hindi

True Love Quotes In HindiDownload Image

दिल को तेरी ही तमन्ना दिल को है तुझसे ही प्यार,
चाहे तू आये या न आये हम करेंगे इंतजार!


इश्क़ में सबसे ज़्यादा ज़रूरी है,
अपनी मोहब्बत को समय देना!


जुर्म का पता नहीं,
बस सजा दिये जा रही है ज़िंदगी!


एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर,
इस दिल को तेरे बिना धड़कना नही आता!


बेचैन दिल को और बेचैन ना कर,
इश्क़ करना है तो कर एहसान ना कर!

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari in Hindi | 101+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस

True Love Quotes In Hindi NewDownload Image

पागल तेरे सिवा मैं अपनी चोकलेट किसी को न दूँ,
दिल तो बहुत दूर की बात है!


रोज पूछते थे मुझसे मेरा हाल,
आज कल किसी और से पूछ रही है!


तुफानो में कश्ती को किनारे भी मिलते है,
जहाँ मे लोगों को सहारे भी मिलते है,
दुनिया मे सब से प्यारी है जिंदगी,
लेकिन कुछ लोग जिंदगी से भी प्यारे मिलते है!


मोहब्बत की है तुमसे बेफिक्र रहो,
नाराजगी हो सकती है पर नफ़रत कभी नहीं!


कुछ अजीब सा रिश्ता है उसके और मेरे दरमियां,
न नफरत की वजह मिल रही है न मोहब्बत का सिला!

ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | बेस्ट माँ के लिए 150+ शायरी हिंदी में

Good Morning Love Quotes In Hindi

Good Morning Love Quotes In HindiDownload Image

जैसे ही सूरज उगता है और दुनिया जागती है,
मेरा दिल तुम्हारे लिए प्यार से भर जाता है!


उनका भी कभी हम दीदार करते है उनसे भी कभी हम प्यार करते है,
क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है!


आप कितने भी अच्छे इंसान क्यों न हो,
आप हमेशा किसी की कहानी में बुरे जरूर होते है!


हर सुबह एक नया आरंभ है,
नए सपने और नयी उम्मीदें!


हमारी जान हमारे लिए खुदा हो गई,
जान अब उठ भी जाओ ना सुबह हो गई!

ये भी पढ़े: Romantic Shayari In Hindi | 179+ बेस्ट हिंदी में रोमांटिक शायरी

Good Morning Love Quotes In Hindi NewDownload Image

सुबह होने पर जो इंसान सबसे पहले याद आता है,
वो जिंदगी का सबसे खास इंसान होता है!


प्रत्येक सुबह हमारे प्यार को संजोने और साथ में
खूबसूरत यादें बनाने का एक नया अवसर लेकर आती है!


यह नया दिन आपके जीवन में नयी,
खुशियों और सफलता लेकर आए!


ये उजाले तुझे रोशनी दिखाते है,
जान तेरे लिए सितरारे दिन में जगमगाते है!


ये दुनिया का एक नया दिन आया है,
चलो इसे खूबसूरत बनाते हैं!

ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 150+ मोट‍िवेशनल शायरी ह‍िंदी में

Love Motivational Quotes In Hindi

Love Motivational Quotes In HindiDownload Image

कौन समझ पाया हैं आज तक हमें,
हम अपने हादसों के इकलौते गवाह हैं!


प्यार में पड़ना आसान है,
लेकिन उस प्यार को निभाना जीवन की सबसे सुंदर कला है!


हम जिससे प्यार करते हैं वो तकलीफ चाहे कितनी भी दे,
फिर भी सुकून उसी के पास आता है!


तुम कुछ भी सोचो मेरे बारे में,
पर ये दिल तुम्हें याद किये बिना धड़क नहीं सकता!


तम्मना हो मिलने की तो बंद आँखों में भी नज़र आएंगे,
महसूस करने की तो कोशिश कीजिए दूर होते हुए भी पास नजर आएंगे!

ये भी पढ़े: Sad Quotes in Hindi | 211+ बेस्ट सैड कोट्स हिंदी में

Love Motivational Quotes In Hindi NewDownload Image

दर्द की हद को समझना है तो ये कर लें,
जो किसी और को चाहे बस उससे मोहब्बत कर लें!


प्यार वो नहीं जो रुकावटें पैदा करे,
प्यार वो है जो रास्ते बनाए!


तेरे सिवा किसी और की चाहत नहीं,
तेरे सिवा किसी और से मोहब्बत नहीं!


सुनो! तुम मेरी वो आदत हो,
जिसे मैं चाह कर भी नहीं छोड़ सकता!

ये भी पढ़े: Love Status in Hindi | बेस्ट 179+ लव स्टेटस हिंदी में

One Sided Love Quotes In Hindi

One Sided Love Quotes In HindiDownload Image

जिंदगी में कोई काम पड़े तो याद कर लेना,
बिताए पलो के खातिर ही सही कुछ पल मुझपे बर्बाद कर लेना!


प्यार करने का सलीका मैंने सीखा तुझसे,
एक तरफ़ा प्यार करके!


एकतरफा मोहब्बत में भी अजीब करिश्मा होता है,
जहां सभी अपने भाग जाते है वहीं पर एकतरफा प्यार साथ होता है!


इश्क़ एकतरफा हो तो,
सामने वाले की यादें ही सब कुछ होती है!


खुद में हम कुछ इस कदर खो जाते हैं,
सोचते है आपको और आप ही के हो जाते है!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 200+ सैड शायरी हिंदी में

One Sided Love Quotes In Hindi NewDownload Image

सच्चा प्यार उसी से होता है,
जो कभी हमारे नही हो सकते है!


गम है की तुम समझ ना सकी,
और दुख है की मैं तुम्हे समझा ना सका!


किसी को पाने के लिए हमारी सारी खूबियां कम पड़ती है,
और खोने के लिए एक गलतफहमी ही काफी होती है!


उम्मीद पर दुनिया टिकी है और मैं भी टिका हूँ,
कहीं शायद मेरा एकतरफ़ा इश्क़ तुमसे दोतरफा हो जाए!


तुम्हे देखकर कुछ बोल नही पाता हूं,
तुझे देखे बिना मैं चैन से रह नही पाता हूं!

ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | 201+ बेस्ट लव शायरी हिंदी में

Instagram Love Quotes In Hindi

Instagram Love Quotes In HindiDownload Image

तुम मानो या ना मानो मैं,
सच में तुम्हारे लिए पागल हूं!


जब आप मेरे साथ होते हैं,
तो हर पल खूबसूरत लगता है!


करी है सिफारिश तुझे पाने के लिए
तो इतनी आसानी से तो तुझे जाने नहीं देंगे!


छुपाने लगा हूँ कुछ राज अपने आप से,
जबसे मोहब्बत हुई है हमे आप से!


ये मत सोचना के आस छोड़ दी है,
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari in Hindi | 151+ बेस्ट ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Instagram Love Quotes In Hindi NewDownload Image

याद उसे किया जाता है जिसे भूल जाते है,
और तुम तो हर पल मेरी साँसों में बसी हो!


बड़े पुराने खयालात हैं मेरे तेरा किसी
और से बात करना अच्छा नहीं लगता!


तुझसे सच्चा प्यार है,
वरना इजहार तो हम हजारों से कर सकते थे!


सारी दुनिया के ग़म हमारे हैं,
और सितम ये कि हम तुम्हारे हैं!


हमारी खामोशी पर मत जाओ,
राख के नीचे अक्सर आग दबी होती है!

Krishna Love Quotes In Hindi

Krishna Love Quotes In HindiDownload Image

कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे,
जो एक बार मिले तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं!


पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत,
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत!


राधा है जहा जहा वही श्री कृष्ण है,
जो बस जाए एक बार ह्र्दय में फिर बिछड़ता कहा है!


राधा-कृष्ण की अनमोल मोहब्बत हमेशा से है,
जो समय के साथ और अधिक गहराई प्राप्त करती है!


बड़ी बरकत है तेरे इश्क़ में कान्हा,
जब से हुआ है कोई और दूसरा दर्द ही नहीं भाता!

Krishna Love Quotes In Hindi NewDownload Image

प्यार तो हमारा राधा कृष्णा के जैसा ही होगा,
चाहे हम एक दूसरे की किस्मत में न हो!


बंधन रिश्तों का नहीं एहसासों का होता है,
जहाँ एहसास खत्म वहां रिश्ता खत्म्म!


जैसे सीता भी अधूरी थी राम के बिना,
वैसे ही राधा भी अधूरी थी कृष्ण के बिना!


कृष्ण और राधा का प्रेम एक समंदर है,
जो कभी खत्म नहीं होता!

Love Quotes In Hindi English

Love Quotes In Hindi EnglishDownload Image

Intezar Usi Ka Karo,
Jisaki Aane Ki Ummid Ho!


Bahake Bahake Hai Andaj-E-Bayan Hote Hain,
Aap Jab Hote Hain, Tab Hosh Kahan Hote Hain!


Tumase Shuru Our Tumapar Khatam,
Mera Gussa Our Mera Pyara!

Love Quotes In Hindi English NewDownload Image

Sachche Ishq Men Alfaz Se Zyada,
Ahasas Ki Ahamiyat Hoti Hai!


Meri Zindagi Men To Bas Gaye Ho Tum Is Kadar,
Ab Tumhari Marji Dard Ban Kar Raho Yaa Pyar Ban Kar!


Jaruri Nahin Hain Ishq Me Bahon Ke Sahare Hi Mile,
Kisi Ko Ji Bhar Dekhana Bhi Mohabbat Hain.

Love Quotes In Hindi English New 3Download Image

Dil Ke Rishte Kismat Se Bante Hai,
Varana Mulakat To Hajaron Se Hoti Hai!


Log Insan Dekhakar Mohabbat Karate Hai,
Maine Mohabbat Karake Insano Ko Dekh Liya!


Ye Mohabbat Pasand Karake Nahi Hoti,
Vo To Mohabbat Jisase Ho Jaaye Vo Pasand Aane Lagata Hai!

Leave a Comment