Status In Hindi: नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब? शायरी कलेक्शन साईट पर आपका स्वागत है. दोस्तों, क्या आप Status In Hindi की तलाश कर रहे है? अगर हां तो आज हम यहाँ आपके लिए लेकर आए है Status In Hindi का खजाना.
आजकल ऑनलाइन का जमाना है जिसमे आपके स्टेट्स काफी मायने रखते है. आपके स्टेटस से ही लोग आपके बारे में बहुत कुछ जान लेते है. इसलिए स्टेटस का अच्छा होना बेहद ही महत्वपूर्ण है.
यह स्टेटस आपको WhatsApp, Facebook, Instagram आदि में प्रयोग कर सकते है. यहाँ पर हमने सब के लिए अलग अलग स्टेटस चुन कर लाये है. Status In Hindi की मदद से अपनी ऑनलाइन प्रोफाइल को और भी मजबूत और आकर्षक बनाए.
हमें पूरा यकीन है की आपको हमारे यह Status In Hindi जरुर पसंद आने वाले है. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. यह Status In Hindi अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे.
Status In Hindi पढ़ने का आनंद ले. हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ हो. जय श्री राम!
ये भी पढ़े: Thought Of The Day In Hindi | बेस्ट 148+ थॉट ऑफ़ द डे इन हिंदी
Status In Hindi
अपनी औकात में रहना जनाब अगर हमारी
खटक गई ना तो तुम दुनिया से भटक जाओगे!
झूठी बात पर जो वाह करेंगे,
बाद में वही तुम्हें तबाह करेंगे!
जिंदगी हो या व्हाट्सप्प,
देखने वाले तो सिर्फ स्टेटस ही देखते है!
मोहब्बत की पतंग उड़ाना छोड़ दिया,
वरना हसीनों की छत पर हमारे ही धागे होते!
बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस तुम से शुरू और तुम पर ही खत्म!
ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 251+ लाइफ कोट्स हिंदी में
जिंदगी का हर अंदाज पसंद है हमें,
फिर चाहे वह ढेरों खुशियां हो या गम बेहिसाब!
चलो थोड़ा सुकून से जिया जाए,
जो दिल दुखाते हैं उनसे थोड़ा दूर रहा जाए!
सुना है महफिल सजी थी कल उनकी पर कमबख्त
उस महफिल में भी हमारा ही फिक्र किए जा रहे थे!
मैं सारे काम नशे में करता हूँ,
होश में तो बस मोहब्बत कि थी!
किस्मत में तुम हो या ना हो,
दिल में हमेशा तुम रहोगे!
ये भी पढ़े: Happy Birthday Wishes In Hindi | बेस्ट 385+ जन्मदिन की बधाई संदेश
Attitude Status In Hindi
अपनी बातें रखने की हिम्मत रखता हूँ,
शायद इसीलिए रिश्ते थोड़े कम रखता हूँ!
अपना एक रुल है बेवजह किसी को छेड़ता नहीं,
और जो मुझे छेड़े उसे मैं छोड़ता नही!
वक्त आने पे सबको पलट के जवाब देंगे,
एक एक ताना संभाल के रखा है!
तुम दुश्मनों की बात करते हो,
मेरा Attitude देख कर अपने ही जल जाते है!
मत उलझना हम से हम दिखने में सीधे है,
पर हरकते हमारी तुम्हारी औकात से भी बाहर है!
ये भी पढ़े: Emotional Quotes In Hindi | बेस्ट 201+ इमोशनल कोट्स हिंदी में
वक्त का हिसाब जब आएगा,
सब को सब का औकात खुद ही पता चल जाएगा!
तेरे सामने से गुजरेंगे तेरे से बाल भी बांका ना होगा,
और एंट्री जब हमारी होगी तो बेटे शोर नहीं धमाका होगा!
मशहूर होने का शौक नहीं है,
बस कुछ लोगो का गुरुर तोडना है!
एक ही खूबी है मेरे में,
मैं वक़्त आने अपर धोखा नहीं देता!
बदलना चाहते हो तो शौक से बदलो,
मगर इतना याद रखना जो हम बदले तो करवटें बदलते रह जाओगे!
ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | बेस्ट 205+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
Sad Status In Hindi
कुछ अपने गमों को हम यूं छुपाते है,
कोई पूछता है तो हम अच्छा बताते है!
दर्द भी वही देते है जिन्हें हक़ दिया जाता है ,
वरना ग़ैर तो धक्का लगने पर भी माफ़ी माँग लेते है!
मुझ से नफरत है अगर उस को तो इज़हार करे,
कब मैं कहता हूँ मुझे प्यार ही करता जाये!
हमारी ख़ामोशी ने हमे खामोश कर दिया,
वरना दर्द इतना लिखते ज़माना रोता!
आखिर कैसे भुला दे हम उन्हें,
मौत इंसानो को आती है यादों को नही!
ये भी पढ़े: Good Night Quotes In Hindi | बेस्ट 121+ गुड नाईट कोट्स हिंदी में
वो बात करने तक को राजी़ नही है,
हम उन के साथ पूरा जीवन बिताने की सोच रहे थे!
मेरे आँसुओ के दाम तुम चुका नहीं पाओगे,
मोहब्बत ना ले सके तो दर्द क्या ख़रीद पाओगे!
तुम क्या जानो अपने आप से कितना मैं शर्मिंदा हूँ,
छूट गया है साथ तुम्हारा और अभी तक ज़िंदा हूँ!
अजीब मुकाम से गुजरा है काफिला जिंदगी का,
सुकून ढूंढने चले थे, नींद भी गवा बैठे!
उसे दूरियाँ पसंद आने लगी थी,
और फिर हमने भी वक़्त माँगना छोड़ दिया!
ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | 187+ बेस्ट लाइफ कोट्स इन हिंदी
Attitude Status For Boys In Hindi
कुछ लोग चप्पल के जैसे होते हैं,
साथ तो देते हैं पर पीछे से कीचड़ उड़ाते रहते है!
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम!
हमें मत सिखा बदमाशी के कानून,
अगर हमने शराफत छोड़ दी तो तू वकील ढूँढता रह जायेगा!
कल के परिंदे आज आसमान नापने चले हैं,
हमारे साथ रहकर आज हमें ही मारने चले है!
हाथ तो उठा कर दिखाओ,
अगर अर्थी न उठा दें तो कहना!
ये भी पढ़े: Attitude Quotes In Hindi | बेस्ट 251+ एटीट्यूड कोट्स हिंदी में
वैसे दुश्मनी तो हम कुत्ते से भी नहीं करते है,
पर बीच में आ जाये तो शेर को भी नहीं छोड़ते!
लोग हमारे बारे में बारे में क्या सोचते है,
अगर ये भी हम सोचेंगे, तो फिर लोग क्या सोचेंगे!
कोशिश करते करते कामयाब हो जाऊंगा,
एक दिन नालायक से नायाब हो जाऊंगा!
न किसी का डर है न किसी को सलाम,
बस तू मेरे साथ है तो फिर दूसरों का क्या काम!
न में हमेशा ज़ीत की आस होनी चाहिए क्योंकि,
नसीब बदले या ना बदलें लेकिन वक़्त जरूर बदलेगा!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 278+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
Attitude Status For Girls In Hindi
जिद पर आ जाऊँ तो मिटा दूँ खुद को भी,
तुमने अभी मेरा पागलपन देखा ही कहाँ है!
मेरी जिंदगी का किरदार ही कुछ ऐसा है,
जो अक्सर लोगो को समझ नहीं आता!
हर कोई मुझे पसंद नहीं करता और,
हर कोई मेरे लिए मायने भी नहीं रखता!
पीठ पीछे बातें करना सबको आता है जैसे,
हाथी के पीछे कुत्तों को भोकना आता है वैसे!
मै लोगो को जलाती हूँ,
बस इसी तरीके से अपनी जिंदगी बिताती हूँ!
ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | बेस्ट 251+ लव कोट्स हिंदी में
वो काम ही भला क्या काम हैं जो आसानी से हो जाए,
और वो इश्क़ ही भला क्या इश्क़ जो आसानी से हो जाए!
मुझ से बच कर ही रहना तू वरना एक चमाट मारूंगी,
तो दिन में भी चाँद तारे नजर आएंगे!
मैं तितली की तरह हूँ दिखने में जितनी
खूबसूरत पकड़ने में उतनी मुश्किल!
जिंदगी में करता वही हूं जो मेरे दिल को अच्छा लगे वरना,
मुझे रोकने की किसी के बाप में हिम्मत नहीं!
हमे किसी की झूठी तारीफ़ करना पसंद नहीं,
शायद इसलिए हम सिंगल है!
ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes In Hindi | 181+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स
Love Status In Hindi
मोहब्बत की महफ़िलों में खुदगर्ज़ी नहीं चलती,
कम्बख़त मेरे ही दिल पे मेरी मर्जी नहीं चलती!
याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ,
भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है!
जब मैं मांगू कोई महंगा तोहफा,
तुम ढेर सारा वक्त लेकर आना!
बहुत खूबसूरत है मेरी ख्यालों की दुनिया,
बस तुमसे शुरू और तुम ही पर खत्म!
हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे है,
जब से ख्वाबों में मेरे वो आने लगे है!
ये भी पढ़े: Friendship Shayari In Hindi | 187+ दोस्ती के लिए शायरी हिंदी में
मैं एक हाथ से पूरी दुनिया से लड़ सकता हूं,
बस मेरे दूसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए!
तू मिले या न मिले ये मेरे मुकद्दर की बात है,
सुकून बहुत मिलता है तुझे अपना सोचकर!
कुछ तो जादू है तेरे नाम में,
नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है!
उनकी तारीफ में सारे लफ़्ज़ कम है,
उनके सामने तो चाँद सितारे भी कम है!
तुम्हारी मुस्कान ही हमारी जान है,
मुस्कुराते हो तो जी लेते हैं हम!
ये भी पढ़े: Zindagi Shayari In Hindi | 149+ जिंदगी शायरी हिंदी में
Life Status In Hindi
दो लफ्जों मे सिमट गयी मेरी मोहब्बत की दास्ताँ,
उसे टूट कर चाहा और हम चाह कर टूट गये!
मुस्कुराने के बहाने जल्दी खोजो,
वरना यह लाइफ रुलाने के मौके तलाश लेगी!
जो सुख में साथ दे वो रिश्ते होते है,
और जो दुख में साथ दे वो फरिश्ते होते है!
मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता!
मुस्कुराहट जीवन में होना चाहिये,
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कुरा लेता है!
ये भी पढ़े: Alone Shayari In Hindi | 201+ बेस्ट अलोन शायरी हिंदी में
हम जैसे सिरफिरे ही तो इतिहास रचते है,
समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते है!
जो कट जाती है उसे उम्र कहते है,
और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते है!
जिम्मेदारियों की अलग खूबी होती है,
यह आपको कभी भी बिगड़ने नहीं देती!
पंछी कभी बच्चों को भविष्य के लिए घोसला बनाकर नहीं देते,
वो तो बस उन्हें उड़ने की कला सिखाते है!
जिंदगी एक सर्कस में तनी हुई रस्सी है,
अगर संतुलन नही हुआ तो रस्सी से गिरना निश्चित!
ये भी पढ़े: Dil Ibadat Lyrics In Hindi | दिल इबादत | Tum Mile Lyrics | KK
Royal Attitude Status In Hindi
समंदर की तरह पहचान है हमारी,
ऊपर से खामोश और अंदर से तूफान!
थोड़ी सी तो ख़ुद्दारी भी लाज़मी थी,
उसने बात नहीं की तो हमने भी छोड़ दी!
गिरना अच्छा है अपनी औकात पता चलती है,
कौन आपके साथ है ये बात पता चलती है!
अपना तो सीधा असूल है जो जलता है,
उसे और जलाओ जो उड़ता है उसे हवेली पर बुलाओ!
हथियार कितना भी पुराना हो,
ज़ख्म ताज़ा ही देता है!
ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | 189+ सच्चे प्यार पर शायरी
जिंदगी का असली मजा तो तब आता है,
जब दुश्मन भी आपसे हाथ मिलाने को बेताब रहे!
लाजमी तो तेरे इश्क की हे वरना,
ये दिल कल भी नवाब था और आज भी है!
तुम्हें जो सही लगे वो किया करो,
जिंदगी तुम्हारी है किसी के बाप की नहीं!
कुछ लोग खामोश ज़रूर होते है,
पर उससे ज्यादा खतरनाक होते है!
तेरा गुरूर कुछ इस कदर तोड़ेंगे,
कि देखने वाले भी हाथ जोड़ेंगे!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | 121+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड स्टेटस
Facebook Status In Hindi
बस इतनी सी बात समंदर को खल गयी,
एक कागज़ की नाव मुझ पे कैसे चल गयी!
ये लकीरे ये नसीब ये किस्मत सब फरेब के आईने है,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही मुकम्मल जिंदगी के मायने है!
समन्दर में तैरने वाले कुओं और तालाबों में
डुबकियाँ नहीं लगाया करते!
पहले रिश्ते निभाना सिखों,
प्यार तो कोई भी कर लेगा!
ये भी पढ़े: Success Motivational Shayari In Hindi | 189+ सफलता की मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
हथियार तो शौक के लिए रखे जाते है,
खौफ के लिए तो आँखे ही काफी है!
माना मंज़िल तुझसे बहुत दूर हैं पर तुम्हारा हर एक
बढ़ता कदम उस दूरी को कम कर रहा है!
रुला के जो मना ले वो सच्चा यार है ओर,
जो रुला के खुद आँसू पोंछे वो सच्चा प्यार है!
हारने वालो का भी अपना रुतबा होता है,
मलाल वो करे जो दौड़ में शामिल नही थे!
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो
कि सफलता शोर मचा दें!
ये भी पढ़े: 2 Line Love Shayari In Hindi | 121+ बेस्ट दो लाइन लव शायरी हिंदी में
Motivational Status In Hindi
लहरों से डरकर नौका पार नही होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती!
कामयाबी हासिल करने के लिए तीन चीजों की जरूरत होती है,
सही समय, सही सोच और सही तरीका!
टेंशन उतना ही लो जितने में काम हो जाएं,
उतनी नहीं कि जिंदगी ही तमाम हो जाएं!
समय विश्वास और सम्मान यह एसे पक्षी है,
जो उड़ जाए तो फिर वापस नहीं आते!
मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही,
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नही!
ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | 251+ बेस्ट गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में
अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो,
जब तक वो तुम्हारी कहानी ना लिख दे!
गलतियां इस बात का प्रमाण है
कि आप कोशिश कर रहे है!
अगर फितरत हमारी सहने की ना होती,
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की ना होती!
सब्र और सहनशीलता कमजोरी नहीं,
बल्कि ऐसी ताकत है जो सब में नही होती!
सबकुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे,
अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मज़ा देती है!
ये भी पढ़े: Good Night Shayari In Hindi | 151+ बेस्ट गुड नाईट शायरी हिंदी में
Girls Status In Hindi
रोने से अगर सुधर जाते हालात,
तो हमसे ज्यादा खुशनसीब कोई नहीं होता!
लक तो हर किसी का है यार,
पर हमें पाने के लिए लक नही गुड लक चाहिए!
अजीब सी आदत और गजब सी फितरत है मेरी,
मोहब्बत हो या नफरत दोनों बड़े ही शिद्दत से करती हूँ!
कुछ लड़के अपना नया मोबाइल और,
औकात बहुत जल्दी दिखाते है!
जो सच है मैं आज वही बात बता दूंगी,
दिखाकर तुम्हें थोड़ा सा मैं सीने में छुपा लूंगी!
ये भी पढ़े: Breakup Shayari In Hindi | 179+ बेस्ट ब्रेकअप शायरी हिंदी में
वो किसी और से हँस हँस कर बात करता है,
तकलीफ़ में देखा था मैंने उसे अपने साथ!
बहुत नसीब वाली होती है वो लड़कियां
जिनका बॉयफ्रेंड उनकी केर अपनी पत्नी की तरह करता है!
इश्क किया था हमने भी हम भी रातो को जागे थे,
था कोई जिसके पीछे हम नंगे पाँव भागे थे!
मुझे मेकअप की जरूरत नहीं,
क्योंकि मुझे मेरी स्माइल ही क्यूट बना देती है!
यह झूठ ही तो है जो बदल गया है,
वह छोड़ कर गया है पर छोड़ नहीं रहा है!
ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | 189+ बेस्ट बेवफा शायरी हिंदी में
Sad Status In Hindi For Life
हालातों ने खो दी इस चेहरे की मुस्कान,
वरना जहाँ बैठते थे रौनक ला दिया करते थे!
अब मन भी लगने लगा है वही,
जहां कोई आता जाता नहीं!
तुम्हारे हँसने के अंदाज़ से पता चल रहा है
कि बहुत कुछ टूटा है तेरे अंदर बहुत ख़ामोशी से!
कभी भी अपनी उदासी को सहज ही प्रकट ना करें,
इससे आपकी उदासी और मजबूत होती है!
घमंड में मत रहिए अर्श से फर्श तक
आने में वक़्त भी नहीं लगता!
ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | 151+ सबसे शानदार सुविचार हिंदी में
मैं इतना बुरा तो नहीं जितना बताया जाता हूँ,
मेरी किस्मत बुरी है बस इसलिए ठुकराया जाता हूँ!
आजकल किसी को अच्छे लोगों की कीमत,
किसी बुरे मिलने के बाद ही पता चलती है!
ना साथ है किसी का ना सहारा है कोई,
ना हम किसी के हैं ना हमारा है कोई!
ख़ुशी और उदासी में बीच की ये ज़िंदगी,
उम्मीद नाम की सीढ़ी पर चढ़ती फिसलती रहती है!
कदर वो है जो मौजूदगी में हो,
बाद में होने वाले को पछतावा कहते है!
ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | 171+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में
Heart Broken Status In Hindi
तू तो मेरी जान है फ़िर क्यूँ,
तेरी ही याद मेरी जान ले रही है!
तुमसे अच्छे तो मेरे ज़ख्म निकले,
ये मुझे उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी मैं सहन कर सकूँ!
एक भी काम की ना निकली,
हाथ भरा पड़ा है मेरा, बेमतलब की लकीरों से!
बग़ैर तेरी बातों के मेरा मन नहीं लगता,
कहीं ऐसा तो नहीं इसे ही इश्क़ कहते हो!
जख्म दे जाती है उसकी आवाज मुझको आज भी,
जो बरसों पहले कहती थी की बहुत प्यार करती हूँ तुमसे!
ये भी पढ़े: Badmashi Shayari in Hindi | 101+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस
लोग पढ़ते हैं सिर्फ अल्फाज़ो को,
अहसास पढ़ने के लिए आशिक़ होना ज़रूरी है!
छुपाने लगा हूँ आजकल कुछ राज अपने आप से,
सुना है कुछ लोग मुझको मुझ से ज्यादा जानने लगे है!
तुम खाली होगे तो बताओगे हाल अपना,
मैं भीड़ में भी सोचती रहती हूं, कैसे हो तुम!
कोई मिल जाए तुम जैसा यह तो बहुत मुश्किल है,
पर तुम ढूँढ लो हम जैसा मुमकिन ये भी नही!
तुझे क्या खबर थी की तेरी यादो ने किस तरह सताया,
कभी अकेले में हसांया तो कभी महफ़िलो में रुलाया!
ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | बेस्ट माँ के लिए 150+ शायरी हिंदी में
Attitude Status For Girl In Hindi For Instagram
मैं दुनिया पे नहीं,
लोगों के दिलों पे राज करती हूँ!
बदल गई हूं मैं बदल गए हैं मेरे शौक,
नही सुनूंगी मै तू चाहे जितना भौंक!
अपने हो तो साथ निभाओ,
वर्ना अपनी औकात मत दिखाओ!
उसने कहा महँगी पड़ेगी तुझे ये दुश्मनी,
मैंने भी कहा सस्ता तो मैं काज़ल भी नहीं लगाती!
वही करो जो आपको अच्छा लगे क्योंकि
जिंदगी आपकी है किसी के बाप की नही!
ये भी पढ़े: Romantic Shayari In Hindi | 179+ बेस्ट हिंदी में रोमांटिक शायरी
आजकल के लोग वफादार कम,
और अदाकार ज्यादा हो गए है!
दुनिया से कोई हमदर्दी नही है जनाब,
हम अपनी धुन में जीने वाले परिंदे है!
जितनी इज्जत दे सकती हूँ,
उतनी इज्जत उतार भी सकती हूँ!
तेरी मोहब्बत और मेरी फितरत में फर्क सिर्फ इतना है,
कि तेरा Attitude नहीं जाता और मुझे झुकना नहीं आता!
बेटा बात संस्कार की है वरना गलियां,
मुझे भी बहुत ऊंचे लेवल की आती है!
ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 150+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में