True Love Love Shayari | 189+ सच्चे प्यार पर शायरी

Show Some Love

True Love Love Shayari: नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब? आशा करते है की आप सब अच्छे और बढ़िया होंगे. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है True Love Love Shayari in Hindi With Images.

सच्चा प्यार पाना या मिलना बेहद मुश्किल है. ख़ास कर इस ऑनलाइन के ज़माने में. अगर आपको आपका True Love मिला है तो इसे कही जाने मत देना क्योंकि सबको True Love नहीं मिलता.

प्यार तो हर कोई करता है कोई टाइम पास के लिए तो कोई दिल तोड़ने के लिए लेकिन True Love करने वालों की बात ही अलग होती है. उनकी दुनिया सिर्फ एक दुसरे में ही ख़त्म हो जाती है.

अगर आप भी अपने True Love को पाना चाहते है तो हमारी यह True Love Love Shayari का प्रयोग जरुर करे. हमें पूरा यकीन है की आपको आपका सच्चा प्यार जरुर मिलेगा.

हमें उम्मीद है की आपको हमारी यह True Love Love Shayari जरुर पसंद आये गी. इसे अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ शेयर करना ना भूले. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.

True Love Love Shayari पढ़ने का आनंद ले. आपका दिन शुभ हो. जय श्री राम!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | 121+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड स्टेटस

True Love Love Shayari

True Love Love ShayariDownload Image

तुम्हारे लफ़्ज़ों से जज़्बात समझ ले,
हम वो हैं जो चहरे से दिल का हाल समझ ले!


नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा,
तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है!


आप जब सामने से गुजर जाते हैं अरमान दिल के उभर जाते है,
देख कर आपकी प्यारी सूरत सहमे हुए फूल भी निखार जाते हैं!


तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना,
मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना!


तेरी यादों के सहारे ही कटता है मेरा दिन,
वरना मुझे नहीं आता कैसे रहा जाता है तुम बिन!

ये भी पढ़े: Success Motivational Shayari In Hindi | 189+ सफलता की मोटिवेशनल शायरी हिंदी में


True Love Love Shayari NewDownload Image

वो मेरी चाहत तो बन गए है,
ना जाने हमसफर कब बनेंगे!


इंतजार है बस तुझे पाने की और कोई हसरत नहीं तेरे दीवाने की,
शिकवा मुझे तुझे नहीं खुदा से है किया ज़रूरत थी तुझे इतना ख़ूबसूरत बनाने की!


दिल की हसरत जुबां पर आने लगी,
तुमको देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,
यह दोस्ती की इन्तहा थी, या मेरी दीवानगी,
हर सूरत में सूरत तेरी नज़र आने लगी!


बड़ी आसानी से दिल लगाए जाते हैं,
पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं,
ले जाती हैं मोहब्बत उन राहो पे,
जहाँ दिया नही दिल जलाए जाते हैं!


दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं,
चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं,
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं,
पर पाने की कोशिश बार-बार करते है!

ये भी पढ़े: 2 Line Love Shayari In Hindi | 121+ बेस्ट दो लाइन लव शायरी हिंदी में


True Love Shayari

True Love ShayariDownload Image

सच्चे प्यार की ये पहचान है कितना भी लड़ झगड़ ले,
एक दसरे से लड़ जाए फिर भी एक दसरे की जान होते हैं!


हसना है हमें अपनी खुशी तुम्हें बना के,
चाहत है हमें अपनी ख्वाहिश तुम्हें बना के,
हम नहीं जी सकते बिन तुम्हारे एक पल भी
हमें जीना है तो अपनी जिंदगी तुम्हें बना के!


कुर्बान है तुझ पर हर खुशी हमारी,
ख़्वाइशें हमारी या तमना हमारी,
हमें कुछ नहीं चाहिए बस तुम्हारे सिवा
क्योंकि तुम ही हो जीने की वजह हमारी!


आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा,
आपकी साँसों से हैं नाता हमारा,
भूल कर भी कभी भूल न जाना,
आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा!


जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है!

ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | 251+ बेस्ट गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में


True Love Shayari NewDownload Image

छू जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब बनकर,
ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नहीं!


माना कि तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम जान दे देंगे आपको पाने के लिये!


दिल तो आपने कब का लुट लिया
अब तो अपनी जान आपके नाम करुँगी!


लोग कहते हैं शादी करने वाले बर्बाद होते हैं
फिर मैं जल्द ही अपने आपको बर्बाद करुँगी!


जाने लोग मोहब्बत को  क्या क्या नाम देते है,
हम तो आपके नाम को  मोहब्बत कहते है!

ये भी पढ़े: Good Night Shayari In Hindi | 151+ बेस्ट गुड नाईट शायरी हिंदी में


Boyfriend True Love Love Shayari

Boyfriend True Love Love ShayariDownload Image

जाने लोग मोहब्बत को  क्या क्या नाम देते है,
हम तो आपके नाम को  मोहब्बत कहते है!


जिस दिन ये आँखे तेरा दीदार करती है
उस दिन मेरे दिल की धड़कने बस तेरा ही गुणगान करती है!


एक लम्हे में आज पूरी ज़िन्दगी जी हैं मैंने,
उसकी बाहों में सुकून के कुछ पल जो बिताए मैंने!


हम चाहते हैं हमारी हर बात में तुम आओ,
हर रोज हर रात हमारे ख्वाब में तुम आओ!


दिल में हर लम्हा, तेरी ही सूरत है,
तुझे हो न हो  मुझे तो बस तेरी जरुरत है!

ये भी पढ़े: Breakup Shayari In Hindi | 179+ बेस्ट ब्रेकअप शायरी हिंदी में


Boyfriend True Love Love Shayari NewDownload Image

मैंने वहां पर भी तुझे ही मांगा था,
जहां पर लोग अपनी खुशियां मांगा करते है!


मेरी जान तुम दूर होकर भी
सबसे करीब हो मेरे!


कुछ यूँ तुम इश्क का आगाज़ कर दो,
मेरी किताब में मोहब्बत का एहसास भर दो,
छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें,
देखो दिल से और नजर-अंदाज़ कर दो!


तुझसे इश्क करके मैं इतना मजबूर हो गया हूं,
जितनी कोशिश थी तेरे पास आने की उतना ही दूर हो गई हूँ!


न चाहते हुए हम भी वो काम कर बैठे,
लगता हैं अपनी जान तेरे नाम कर बैठे,
हर किसी को सिखाते थे प्यार मोहब्बत सब बेकार हैं,
और हम खुद ही मोहब्बत में खुद को नीलाम कर बैठे!

ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | 189+ बेस्ट बेवफा शायरी हिंदी में


True Love Miss You Shayari

True Love Miss You ShayariDownload Image

आप और आपकी हर बात हमारे लिए ख़ास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है!


मुझे कभी धोखा नहीं देना, मेरे अलावा किसी और का न होना,
मर जाउंगी मै आपके बगैर आपने मुझे जीना सिखाया है!


ना जाने इतना प्यार कहाँ से आया है तुम्हारे लिए,
की मेरा दिल भी तुम्हारे खातिर मुजसे रूठ जाता है!


महोब्बत कभी स्पेशियल लोगो से नहीं होती,
जिससे होती है वही स्पेशियल बन जाता है!


दिल पर आये हुए इलज़ाम से पहेचानते है,
लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते है!

ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | 151+ सबसे शानदार सुविचार हिंदी में


True Love Miss You Shayari NewDownload Image

एक जलक जो मुझे आज तेरी मिल गई,
मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गई!


कागज़ पे तो अदालत चलती है,
हमने तो तेरी आँखों के फैसले मंजूर किए है!


तुम मेरा हाथ थाम कर तो देखो,
जल जायेगे लोग महफ़िल में चिरागों की तरह!


तुम्हारे चाहने वाले बहुत है इस कायनात में,
मगर इस पागल की तो कायनात ही तुम हो!


मत किया कर ए दिल किसी से महोब्बत इतनी,
जो लोग बात नहीं करते वो प्यार क्या करेगे!

ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | 171+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में 


Romantic True Love Love Shayari

Romantic True Love Love ShayariDownload Image

इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता!


तेरा वजूद मेरी दुआओं में हो,
मेरी हाथों की लकीरों में तू ऐसे समाये,
मैं दुआ में अमीन कहूं और तू मेरी हो जाये!


मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है तुझे माँगा है,तेरी वफ़ा माँगी है,
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है!


मोहब्बत करनी है फिर से करनी है बार बार करनी,
हजार बार करनी है लेकिन सिर्फ तुम से ही करनी है!


मेरी चाहत देखनी है तो मेरे दिल पर अपना दिल रखकर देख,
तेरी धड़कन ना बढ़ जाए तो मेरी मोहब्बत ठुकरा देना!

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari in Hindi | 101+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस


Romantic True Love Love Shayari NewDownload Image

सौ बार मरना चाहा उनकी निगाहों में डूब के,
वो हर बार निगाहें झुका लेते हैं, मरने भी नहीं देते है!


दिल में तेरी चाहत लबों पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर मेरी जिंदगी तेरे नाम है!


हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो!


तुम्हारा मेरा साथ चाहिए जो रिश्ता ना टूटे वो हाथ चाहिए,
तुमसे जुदा होने का जो ख्याल आये तो रुक जाये बदन से वो साँस चाहिए!


कुछ यूँ तुम मोहब्बत का आगाज़ कर दो,
मेरी ज़िन्दगी में प्यार का एहसास भर दो,
छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें,
गुजरो करीब से और नजर-अंदाज़ कर दो!

ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | बेस्ट माँ के लिए 150+ शायरी हिंदी में


True Love Breakup Shayari

True Love Breakup ShayariDownload Image

किस हक से मांगू अपने हिस्से का वक्त आपसे,
क्यों की ना आप मेरे और ना ही वक्त मेरा!


दिल की बात दिल में रह जाती है,
कुछ ऐसे इश्क की दस्ता अधूरी रह जाती है!


जूठी महोब्बत वफ़ा के वादे साथ निभाने की कसमे,
इतना सब किया तुमने सिर्फ मेरे साथ वक्त गुजारने के लिए!


वफ़ा का दरिया कभी रुकता नहीं,
महोब्बत में प्रेमी कभी ज़ुकता नहीं,
किसी की खुशियाँ के खातिर चुप है,
पर तू ये न समज़ना की मुझे दुखता नहीं!


यकीं था की तुम भूल जाओगे मुजको,
खुशी है की तुम उम्मीद पर खरे उतरे!

ये भी पढ़े: Romantic Shayari In Hindi | 179+ बेस्ट हिंदी में रोमांटिक शायरी


True Love Breakup Shayari NewDownload Image

रोज पिलाता हूँ एक ज़हर का प्याला उसे,
एक दर्द जो दिल मै है मरता ही नहीं!


एहसास मिटा, तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी,
सब मिट गया पर जो न मिटा वो है यादे तेरी!


हम तेरा हाल पूछते भी तो कैसे,
सुना है महोब्बत करने वाले बोलते कम, रोतें ज्यादा है!


मुझे किसी के बदल जाने का गम नहीं,
बस कोई था जिस पर खुद से ज्याद भरोसा था!


पल पल मुश्किल से कट रहा है अब तेरी कमी खल रही है,
बाहर से शांत हूँ मगर जुदाई की आग अंदर जल रही है!

ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 150+ मोट‍िवेशनल शायरी ह‍िंदी में


True Love Good Night Romantic Shayari

True Love Good Night Romantic ShayariDownload Image

चांद को भेजा है आपको सितारे दिखाने के लिए,
अब रात हो गई है सो जाओ, मीठे सपनो में जाने के लिए,
फिर सूरज को भी भेजेंगे आपको उठाने के लिए!


तुमसे मिलने के बाद तुम्हे खोना नहीं चाहते,
एक प्यारी सी ख़ुशी मिलने के बाद रोना नहीं चाहते,
नींद तो बहुत है मेरी इन आँखों में,
लेकिन तुमसे बात किये बिना सोना नहीं चाहते!


प्यारी-प्यारी रात है तारो की बारात है,
हवा थोडी कुल है मौसम भी अनुकूल है,
लवली-लवली नाईट है बस कहना गुड नाईट है!


ज़रूर तारो की भी कहानी होगी,
चाँद की दुनिया भी सुहानी होगी,
यू ही नही है आसमान इतना खूबसूरत,
ज़रूर वो भी किसी के प्यार की निशानी होगी!


हो चुकी रात अब सो भी जाइए,
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए,
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये!

ये भी पढ़े: Emotional Shayari in Hindi | 200+ इमोशनल शायरी हिंदी में


True Love Good Night Romantic Shayari NewDownload Image

दुनिया में रहकर सपनों में खो जाओ,
किसी को अपना बना लो या किसी के हो जाओ!


मोमबत्तिया नहीं जलती लाइट के बिना,
चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना,
तो हम कैसे सो सकते है आपको गुड नाईट कहे बिना!


सितारे चाहते हैं कि रात आये
हम क्या लिखें कि आपका जवाब आये,
सितारों सी चमक तो नहीं हम में,
हम क्या करें कि आपको हमारी याद आये!


जिन्दगी एक रात है जिस में ना जाने कितने ख्वाब हैं,
जो मिल गया वो अपना है जो टुट गया वो सपना है!


तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें,
तन्हाई का ग़म कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी है घड़ियां इंतज़ार की,
करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें!

ये भी पढ़े: Sad Quotes in Hindi | 211+ बेस्ट सैड कोट्स हिंदी में


Heart Touching True Love Shayari

Heart Touching True Love ShayariDownload Image

कभी मिले फुर्सत तो इतना जरुर बताना,
वो कौनसी महोब्बत थी जो हम तुम्हे ना दे सके!


हालात कह रही है अब मुलाक़ात नहीं होगी मगर
उम्मीद कह रही है जरा इंतजार कर!


कौन कहता है नफ़रतों मैं दर्द होता है,
कुछ मोहब्बत बड़ी कमाल की होती है!


जो नजर से गुजर जाया करते हैं,
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं,
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं!


दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले!

ये भी पढ़े: Love Status in Hindi | बेस्ट 179+ लव स्टेटस हिंदी में


Heart Touching True Love Shayari NewDownload Image

खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता!


तुमको लेकर मेरा ख्याल नही बदलेगा,
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा!


कुछ अजीब है ये दुनिया यहाँ झूठ नहीं,
सच बोलने से रिश्ते टूट जाते है!


हम अपने दर्द का शिकवा तुमसे कैसे करें,
मोहब्बत तो हमने की है तुमतो बेक़ुसूर हो!


रोज़ उदास होते है हम और रात गुजर जाती है,
कहने को तो जी रहे है लेकिन,
हर पल हर लम्हा सांस निकलती जाती है!

ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | 201+ बेस्ट लव शायरी हिंदी में


True Love Shayari For BF

True Love Shayari For BFDownload Image

उसे सोचकर उठना और उसे सोचकर सो जाना,
कितना आसान है उसका ना होकर भी उसका हो जाना!


एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से अब वो भी टूट गई,
वफादारी की आदत थी हमें अब शायद वो भी छूट गई!


कितनी हसीन हो जाती है उस वक़्त दुनिया,
जब अपना कोई कहता है याद आ रहे हो!


चल चलें ऐसी जगह जहाँ कोई न तेरा हो न मेरा हो,
इश्क़ की रात हो और बस मोहब्बत का सवेरा हो!


मैं ख्वाहिश बन जाऊँ और तू रूह की तलब,
बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मोहब्बत बनकर!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 200+ सैड शायरी हिंदी में


True Love Shayari For BF NewDownload Image

नींद से उठ कर इधर-उधर ढूँढती रहती हूँ मै,
कि ख्वाबो में मेरे इतने करीब चले आते हो तुम!


चलो अपनी चाहते नीलाम करते हैं,
मोहब्बत का सौदा सरे आम करते हैं,
तुम केबल अपना साथ हमारे नाम कर दो,
हम अपनी जिंदगी तुम्हारे नाम करते हैं!


मंजिल भी तुम हो तलास भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो,
इश्क भी तुम हो जूनून भी तुम ही हो,
एहसास भी तुम हो प्यास भी तुम ही हो!


खाक उड़ती है रात भर मुझ में,
कौन फिरता है दर-बा-दर मुझ में,
मुझ को मुझ में जगह नहीं मिलती,
कोई मौजूद है इस कदर मुझ में!


भले कितने ही खफा होते हो तुम हमसे,
मगर पास होते हो तो सब अच्छा लगता है,
बाकी सारी कायनात लगती है झूठी सी,
बस एक आपका प्यार सच्चा लगता है!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari in Hindi | 151+ बेस्ट ऐटिटूड शायरी हिंदी में


Husband True Love Romantic Shayari

Husband True Love Romantic ShayariDownload Image

तुमसे गले मिल कर जाना बस एक बात बतानी है,
तेरे सीने में जो दिल धड़कता है वो मेरी निशानी है!


तुम्हारे माथे पे लगी बिंदी, तुम्हारी रौनक बढ़ा देती है,
उफ ये काजल की लपटें, मुझे फिर से इश्क करा देती है!


उसके साथ खुश रहना मेरी आदत है उसके,
पनाह में रहना मेरी चाहत है,उसके साथ,
जिंदगी बिताना मेरी मंजिल है!


सिर्फ कुछ ही महीनो में उनको हमारी आदत हो गयी,
लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी!


मोहब्बत का कोई इरादा तो नहीं था दिलनशी,
देखा तुझे तो नियत बदल सी गयी!


Husband True Love Romantic Shayari New
Download Image

पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ,
एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ!


जी प्यार है आप से इसमें कोई शक नहीं,
हमारे प्यार पर दूसरे किसी का हक़ नहीं,
और यूँ तो पूजती फिरती है दुनिया पथरो को,
लेकिन मेरे लिए आप से बड़ा कोई रब नहीं!


तू चांद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हें दूर से देखते, नजदीक से देखने का हक़ बस हमारा होता!


अब और क्या मांगूं मैं भगवान् से भला,
पाके आपको मुझे सब कुछ है मिल गया!


जिंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
बार बार प्यार से कोई प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो कभी दुबारा नही मिलता हैं!


True Love Couple Shayari

True Love Couple ShayariDownload Image

तेरे खामोश लबो पर मोहब्बत गुन गुनाती है,
तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज़ आती है!


मेरी ज़िन्दगी की खुली किताब हो तुम
मेरे जीने का एहसास हो तुम
मेरे लिए एक प्यारा सा गुलाब हो तुम!


मैं चाहूँ भी तो वो अल्फ़ाज़ न लिख पाऊँ,
जिसमे बयान हो जाये की कितनी मोहब्बत है तुमसे!


दिल को तेरी ही तमन्ना, दिल को है तुझसे ही प्यार,
चाहे तू आये या न आये, हम करेंगे इंतजार!


बचपन के खिलौने सा कहीं छुपा लूँ तुम्हें
आंसू बहाऊं, पाँव पटकूं और पा लूँ तुम्हे!


True Love Couple Shayari NewDownload Image

दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं,
वरना तो मुलाकात तो हजारों से होती है!


दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर, मेरी ज़िन्दगी तेरे नाम है!


कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं,
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीक़त तो ये है, हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं!


उनका भी कभी हम दीदार करते है,
उनसे भी कभी हम प्यार करते है,
क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी,
पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है!


आसमान से ऊँचा कोई नहीं, सागर से गहरा कोई नहीं,
यूँ तो मुझको सभी प्यार करते है,  पर आप से प्यारा कोई नहीं!


True Love Husband Wife Shayari

True Love Husband Wife ShayariDownload Image

ऐ पागल, अगर मुझसे कभी कोई गलती हो जाए,
तो मुझे माफ़ कर देना, क्योंकि मुझ पर तेरा हक़ है!


ना कोई आहट ना कोई शरारत होगी,
मेरे लबो पे आपके प्यार की चाहत होगी!


मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन और आसमान हो!


मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं, साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन, धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं!


तुझे पलकों पे बिठा के रखूँ मैं,
करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं,
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए,
तुम्हें दिलमें छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं!


True Love Husband Wife Shayari NewDownload Image

मेरे प्यार की हद न पूछो तुम,
हम जीना छोड़ सकते है पर तुम्हे प्यार करना नहीं!


आपसे ही हर सुबह हो मेरी, आपसे ही हो हर शाम सुहानी,
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे, कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम है!


एक पति पत्नी के बिना अधूरा है,
और एक पत्नी पति के बिना अधूरी है,
जिस तरह शरीर के बिना, आत्मा अधूरी है और,
आत्मा के बिना शरीर अधूरा है!


बड़ा ही मीठा नशा है उनकी हर बात में,
हर वक़्त बस उन्हें सुनने का ही मन करता है!


मै विश्वास की लौ जलाकर रखूंगी,
तुम मोहब्बत का दिया बुझने ना देना!


True Love Short Love Shayari In English

True Love Short Love Shayari In EnglishDownload Image

Tumhare Lafzon Se Jazbat Samajh Le
Ham Vo Hain Jo Chahare Se Dil Ka Haal Samajh Le!

तुम्हारे लफ़्ज़ों से जज़्बात समझ ले
हम वो हैं जो चहरे से दिल का हाल समझ ले!


Nahin Bhata Ab Tere Siva Kisi Our Ka Chehara
Tujhe Dekhana Our Dekhate Rahana Dastur Ban Gaya Hai!

नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा
तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है!


Aap Jab Saamane Se Gujar Jate Hain Araman Dil Ke Ubhar Jate Hai,
Dekh Kar Aapaki Pyari Surat Sahame Hue Phul Bhi Nikhar Jate Hain!

आप जब सामने से गुजर जाते हैं अरमान दिल के उभर जाते है,
देख कर आपकी प्यारी सूरत सहमे हुए फूल भी निखार जाते हैं!


True Love Short Love Shayari In English NewDownload Image

Tu Mere Sath Hoga To Kya Kahega Jamana,
Meri Yahi Ek Tamanna Our Tera Yahi Ek Bahana!

तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना,
मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना!


Teri Yadon Ke Sahare Hi Ka Katata Hai Mera Din,
Varana Mujhe Nahin Aata Kaise Raha Jataa Hai Tum Bin!

तेरी यादों के सहारे ही कटता है मेरा दिन,
वरना मुझे नहीं आता कैसे रहा जाता है तुम बिन!

Leave a Comment