Zindagi Shayari: नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब? आशा करते है आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है Zindagi Shayari In Hindi with Images.
जिंदगी जीना आसान नहीं होता. काफी चढ़ाव उतार जिंदगी में आते रहते है. लेकिन डटकर जो इसका सामना करता है वही सिकंदर बनता है. जिंदगी आसान करने के लिए इस पर काफी कुछ लिखा गया है.
काफी बार ऐसा लगता है की जिंदगी बेकार है, हम कुछ नहीं कर सकते, मेरे साथ ही ऐसा होता है यह सब बाते हमें काफी परेशान करती है. इसी दर को ख़त्म करने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आए है Zindagi Shayari In Hindi.
यह Zindagi Shayari In Hindi आपको अपनी अच्छी लाइफ जीने में बेहद मदद करने वाली शायरी है. यह एक ऐसा माध्यम है जिसे दिल को शुकून मिलता है और जिंदगी को अच्छे से समझ ने का मौका मिलता है.
हमें पूरा यकीन है की आपको हमारी यह Zindagi Shayari In Hindi जरुर पसंद आएगी. अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ भी जरुर शेयर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.
Zindagi Shayari In Hindi पढ़ने का आनंद ले. आपका दिन शुभ हो. जय श्री राम!
ये भी पढ़े: Alone Shayari In Hindi | 201+ बेस्ट अलोन शायरी हिंदी में
Zindagi Shayari In Hindi
For more options, download shayari apps from apkdirect to explore a wide range of beautiful shayari. It’s a great way to find new and interesting content.
दरिया हो या पहाड़ हो टकराना चाहिए,
जिंदगी मिली है तो इसे जीने का हुनर आना चाहिए!
बड़े ही अजीब हैं ये जिन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें मगर बिछड़ने का गम जरूर दे जाते हैं!
कभी जो जिंदगी में थक जाओ,
तो किसी को कानो कान खबर भी ना होने देना,
क्योकि, लोग टूटी हुए इमारतों की ईंटो तक उठा कर ले जाते है!
वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं ज़िंदा तो रहा मगर ज़िंदों में न रहा!
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ़ सिमटी हुई यादो का सिलसिला होगा,
जो लम्हे हैं चलो हँस कर बिता लें,
जाने जिंदगी का कल क्या फैसला होगा!
ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | 189+ सच्चे प्यार पर शायरी
जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है,
हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं या जिंदगी हमारे मजे ले रही है!
हर किसी को जिंदगी दो तरीके से जीना चाहिये,
पहला जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो,
और दूसरा पसंद है उसे हासिल करना सीख लो!
में तबा हूँ तेरे प्यार में तुझे दूसरों का ख्याल है,
कुछ मेरे मसले पर गौर कर मेरी जिंदगी का सवाल है!
इस दुनिया में खुद की मर्ज़ी से भी जीने के लिए,
पता नहीं कितनों को अर्ज़ी देनी पड़ती है!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | 121+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड स्टेटस
Life Zindagi Shayari
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर,
जब चलना ही है अपने पैरो पर!
वो लोग कभी किसी के नहीं होते जो दोस्त,
और रिश्तों को कपड़ों की तरह बदलते हैं!
ये भी पढ़े: Success Motivational Shayari In Hindi | 189+ सफलता की मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में!
मुस्कुराने की वजह न ढूंढो वरना जिंदगी यूं ही कट जायेगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुराकर देखो आप के साथ साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी!
ज़िंदगी जबरदस्त हैं इससे बेपनाह प्यार करो,
हर दुःख के बाद सुख का इंतजार करो,
वो दिन भी जरुर आएगा जिसका बेसब्री से इंतज़ार हैं,
ऊपर वाले पर भरोसा और सही वक़्त का इंतज़ार करो!
ये भी पढ़े: 2 Line Love Shayari In Hindi | 121+ बेस्ट दो लाइन लव शायरी हिंदी में
Zindagi Dard Bhari Shayari
जो आपकी किस्मत में लिखा है वो भाग कर आयेगा,
और जो किस्मत में नही लिखा है वो आकर भी भाग जायेगा!
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ!
मुझे ज़िन्दगी की दुआ देने वाले,
हंसी आ रही है तेरी सादगी पर!
खेलने की उम्र में मैंने काम करना सीख लिया,
लगता है ज़िंदगी जीने का हुनर सीख गया!
मुझे किसी बेहतर पार्टनर की तलाश नही है,
बस कोई ऐसा हो जो मेरी खामोशियो को समझ सके!
ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | 251+ बेस्ट गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में
किसी की मज़बूरी का मजाक न बनाओ दोस्तों,
जिंदगी अगर मौक़ा देती है तो वही जिंदगी धोखा भी देती है.
याद रहेगा ये दौर-ए-हयात हमको,
कि तरसे थे ज़िंदगी में ज़िंदगी के लिए!
चुभ जाती हैं बातें कभी तो कभी लहजे मार जाते हैं,
यह जिंदगी है जनाब यहां हम गैरों से ज्यादा,
अपनो से हार जाते हैं!
छोटी सी जिंदगी है अरमान बहुत है,
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत है,
दिल का दर्द सुनाए तो किसको,
जो दिल के करीब है वो अनजान बहुत है!
सड़क कितनी भी साफ क्यों न हो लेकिन धूल हो ही जाती है,
और इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो भूल हो ही जाती है!
ये भी पढ़े: Good Night Shayari In Hindi | 151+ बेस्ट गुड नाईट शायरी हिंदी में
Zindagi Sad Shayari
ज़िंदगी भी किताब सी होती है,
सब कुछ कह देती है खामोश रह के भी!
जीने का हौसला कभी मरने की आरज़ू,
दिन यूँ ही धूप-छाँव में अपने भी कट गए!
बहुत थक गया हूँ जिंदगी में परवाह करते करते,
जब से लापरवाह हुआ हूँ आराम से हूँ!
जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है!
कुछ और कश लगा ले ऐ जिंदगी,
बुझ जाऊंगा किसी रोज सुलगते सुलगते!
ये भी पढ़े: Breakup Shayari In Hindi | 179+ बेस्ट ब्रेकअप शायरी हिंदी में
जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं,
न नीद आती है, न ख्वाब आते हैं!
जिंदगी के रथ में लगाम बहुत है,
अपनों के अपनों पर इल्जाम बहुत हैं,
शिकायतों का दौर देखता हूँ तो थम सा जाता हूँ,
लगता है उम्र कम है और इम्तिहान बहुत है!
हम तो रोज़ खुद को पढ़ते हैं और रोज़ छोड़ देते हैं,
हमतो हर रोज़ जिंदगी का एक पन्ना मोड़ देते हैं!
ज़िन्दगी उस अजनबी मोड़ पर ले आई है,
तुम चुप हो मुझसे और मैं चुप हूँ सबसे!
हर रोज़ गिर कर भी मुकम्मल खड़े हैं,
ए जिंदगी देख मेरे होंसले तुझसे भी बड़े हैं!
ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | 189+ बेस्ट बेवफा शायरी हिंदी में
Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
कुछ तो आरज़ू रख थोड़ा हौसला रख,
ज़िंदगी जीने का अपना तरीका रख!
जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका जरूर देता है.
जिसे कल कहते हैं!
अगर जिंदगी में भरोसा खुद पर हो तो ताकत बन जाती है,
और वही भरोसा दूसरो पर हो तो कमज़ोरी बन जाती है!
चलो बिखरने देते है जिंदगी को अब,
सँभालने की भी तो एक हद होती है!
कल की बात क्यों करे अगर आज सुहाना है,
हसना है और हसाना है जिंदगी का यही फसाना है!
ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | 151+ सबसे शानदार सुविचार हिंदी में
कितना मुश्किल है जिंदगी का ये सफ़र,
खुदा ने मरना हराम किया लोगों ने जीना!
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
लम्हे हैं चलो हँसकर बिता दें,
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा!
हम तो अक्सर सारे गमो को हँस कर गले लगा लेते है,
क्योंकि जिंदगी हमारी ही है इसे हम खुल कर जी लेते है!
जितने दिन तक जी गई बस उतनी ही है जिंदगी,
मिटटी के गुलको की कोई उम्र नहीं होती!
एक हादसा जरूर चाहिए ज़िंदगी में,
सिर्फ बातों से आज तक कोई नहीं सीखा है!
ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | 171+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में
Zindagi 2 Line Shayari
छोटी सी ज़िन्दगी है हंस कर जियो क्योंकि
लौट कर यादें आती है वक़्त नहीं!
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए!
ये भी पढ़े: Badmashi Shayari in Hindi | 101+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस
सरे आम मुझे ये शिकायत है जिंदगी से,
क्यूँ मिलता नहीं मिजाज़ मेरा किसी से!
बहुत कुछ खो चुका हूँ ऐ जिंदगी तुझे सवारने की कोशिश में,
अब बस ये जो कुछ लोग मेरे है इन्हे मेरा ही रहने दे!
ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | बेस्ट माँ के लिए 150+ शायरी हिंदी में
2 Line Zindagi Shayari In Hindi
ऐ जिंदगी आ बैठ कहीं चाय पीते है,
तू भी थक गई होगी मुझे भगाते भगाते!
जिंदगी भी अजीब है जो चाहते है वो मिलता नहीं,
और जो नहीं चाहते वो जरुरत से ज्यादा मिलता है!
जिंदगी के मूड भी कमाल के आते है,
हर बार अपनों के असली चहरे दिखा जाते है!
जिंदगी की बिसात पर एक किरदार मेरा भी था,
बस फर्क इतना था मेरी बारी देर से आयी!
कभी मेरे साथ चल के कभी मुझ को साथ लेकर,
वो बदल गए अचानक मेरी जिंदगी बदल के!
ये भी पढ़े: Romantic Shayari In Hindi | 179+ बेस्ट हिंदी में रोमांटिक शायरी
जिंदगी भर की ख़ुशी एक पल में खो दी,
जब वो सामने आया तो हर हसरत रो दी!
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये जिंदगी, जिंदगी नहीं, कोई इल्जाम हो!
तुफानो से क्या डरना वो तो आएंगे ही,
दम लहरों में नहीं पतवार में होना चाहिए!
ज़िंदगी बेहतर बनाने में ज़िंदगी को ही वक्त नहीं दे रहे है,
कल की परेशानी के चलते आज को जी नहीं पा रहे है!
जिंदगी में हादसे होने भी जरूरी हैं,
तभी सही रास्ते की पहचान होती है!
ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 150+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
Kismat Zindagi Dard Shayari
जिंदगी में सारे रिश्ते नाते होते है,
लेकिन आना और जाना अकेले ही है!
कभी जिंदगी ने रुलाया तो कभी हसाया है,
उनको क्या याद करे जिन्होंने रुसवा कर तड़पाया है!
कागज लिए हाथों में सोचता ही रह जाता हूँ,
जब तक रूह से राबता ना होती है, तब तक कुछ लिख नहीं पाता हूँ!
सुना है शहर में काफ़ी चर्चे हैं मेरी बदनामी के,
लो बोलो मुझे तो आदत है सुर्खियों में रहने की!
ये भी पढ़े: Emotional Shayari in Hindi | 200+ इमोशनल शायरी हिंदी में
ये कशमकश है कैसे बसर जिंदगी करें,
पैरों को काट फेंके या चादर बड़ी करें!
मोहब्बत में जिंदगी के नुकसान से ना गए,
हम दिल से तो गए बस जान से ना गए!
जिंदगी में बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार,
कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे!
यादो की बारात में गमो के लेकर चल दिए,
कुछ ने साथ दिया कुछ ने बर्बाद किया!
हर ख्वाब और हर ख्वाहिशें पूरी नहीं होती,
हर किसी के ज़िंदगी में आप जरुरी नहीं होते!
ये भी पढ़े: Sad Quotes in Hindi | 211+ बेस्ट सैड कोट्स हिंदी में
Whatsapp Zindagi Shayari
सुकून तब ज्यादा मिलता है,
जितने कम ज़िंदगी मे लोग होते है!
कितने ग़म, कितनी तड़प इसमें है, फिर भी लेकिन,
जिंदगी चीज ही ऐसी है ना छोडी जाये!
जिंदगी जीने के लिए मिली थी,
हमने किसी की हसरत में गुजार दी!
जिंदगी का हर लम्हा हर पल खुश रह के जीयो
क्योकि कल का क्या पता!
रफ़्तार कुछ इस कदर तेज़ हो गयी है जिंदगी की
कि सुबह का दर्द शाम को पुराना हो जाता है!
ये भी पढ़े: Love Status in Hindi | बेस्ट 179+ लव स्टेटस हिंदी में
जीने की आस में जाने कितने पीछे छूट गई,
जब मंजिल मिली तो खुद को अकेला पाया!
ज़िंदगी के हर दर्द को सहता जा,
और अपनी मंज़िल की ओर बढ़ता जा!
हम अक्सर बोलते थे कि नसीब नही बदलता है रोने से,
जिंदगी भर रोये नही हम बस इसी तस्सली से!
ऐ जिंदगी क्यूँ करती हो अजाब इतने,
मैंने क्या कभी तुझे कुछ कहा है!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 200+ सैड शायरी हिंदी में
Zindagi Par Shayari
बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए!
हादसों जैसी हो गयी है जिंदगी,
कब खामोश हो जाए कहा नहीं जा सकता!
आओ कुछ समय बिताये साथ में,
कुछ हमारी सुनो कुछ अपनी सुनाओ!
जब से वक्त बेचना छोड़ दिया,
अपने आप ज्यादा लगने लगा हूँ!
ये ज़िंदगी बहुत छोटी है अब किस किस से कतरा के रहू,
राख हो जयेगा सब कुछ अब इस राख पर क्यों इतरा के चलू!
ये ही पढ़े: Love Shayari In Hindi | 201+ बेस्ट लव शायरी हिंदी में
जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना,
ये कम्बख्त जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है!
जिंदगी ने हर पहलू पे परखा है मुझको,
मेरा तजुर्बा तुम्हारे बेहद काम आएगा!
ऐ ज़िन्दगी जा ढूढ़ कोई खो गया है मुझ से,
अगर वो ना मिला तो तेरी भी जरुरत नही!
यादो का कारवा बहता चला गया,
जब जागे तो पता चला की जान गमो ने बचाई है!
इस दुनियां में सब कुछ एक जैसा नहीं चलता,
कुछ आपके खिलाफ तो कुछ आपके साथ चलता है!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari in Hindi | 151+ बेस्ट ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Zindagi Motivational Shayari
जिंदगी के कुछ फैसले मैंने लिए है,
और कुछ फैसले लोगो ने मुझे दिए है!
किस जिंदगी की बात करते हो दोस्तों,
उसे जिसे जी रहे हो या उसे जिसे जीना चाहते हो!
कभी मेरे साथ चल के कभी मुझ को साथ लेकर,
वो बदल गए अचानक मेरी जिंदगी बदल के!
मेरी हर साम तन्हा ही गुजर गयी,
उसके आने का आज भी इंतज़ार करता हूँ!
अगर किसी को कुछ देना चाहते हो,
तो सबसे पहले उनको इज़्ज़त दो!
काश मैं अपनी जिंदगी का लाडला होता,
जीत मेरी ही होती चाहे कोई भी मामला होता!
हाथो से फिसलती गई पल भर भी नही रुकी,
महसूस अब जाके हुआ रेत की तरह है जिंदगी!
पानी में तैरना सिख लीजिए मेरे दोस्तों,
आंखों में डूबने का अंजाम बुरा होता है!
जिंदगी की हर तमन्ना पूरी हो उसकी,
जिसने जिंदगी औरो के नाम कर दी!
सारी जिंदगी रखा है रिश्तों का भरम मैंने,
लेकिन सच तो यह है कि खुद के सिवा कोई अपना नहीं होता!
Zindagi Shayari In Hindi 2 Line
हम भी जीतेंगे कभी ये हौसला है,
हार कभी तो धोका दे ही देगी!
किताबों ने नहीं सड़कों ने सिखाया है
ज़िंदगी जीने का हुनर!
जिंदगी के किरदार को ऐसे निभाओ कि
परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे!
ये क्या गजब की बीमारी है इश्क़ और मोहब्बत,
ये जिंदगी मेरी है और तलब सिर्फ तेरी है!
छोड़ दिया हमने तेरे ख्यालों में जीना,
अब हम लोगों से नहीं लोग हमसे मोहब्बत करते हैं!
जिंदगी की ज़िद लिए बैठा हूँ,
अब रहे न रहे ये मुकद्दर की बात है!
जिंदगी ने मुझे एक चीज सिखा दी अपने आप में खुश रहना,
और किसी से कोई उम्मीद ना करना!
हर कोई मुझे जीने का तरीका बता गया,
जब जिंदगी ही अपनी नहीं तो तरीको का क्या करना जनाब!
बहुत फ़ुर्सत से याद आए हो तुम,
इस बार हम तुम्हें अपनी जिंदगी में बसा कर रहेंगे!
वफ़ा करने वालो को कौन याद करता है यहां,
बेवफा बन के देखो सारा ज़माना याद करेगा!
Happy Zindagi Shayari
जिंदगी में कुछ ऐसे लोग भी मिलते है,
जिन्हें हम पा नहीं सकते सिर्फ चाह सकते हैं!
मेरी जिंदगी की तुम एक बहार थे,
मेरा पहला और आखरी सिर्फ तुम ही प्यार थे!
यु तो बहुत गम दिए है तूने,
मगर प्यार भी तुजसे है जिंदगी!
एक बाजी के सिवा क्या निकली,
ज़िंदगी भी तो इक जुआ निकली!
जब तक कमाते हो तब तक इज़्ज़त करेगा हर कोई,
पत्तो को सूखने के बाद पेड़ भी फेंक देता है!
मेरी जिंदगी के लायक जो भी मुकाम होगा,
वह हासिल करेंगे यूं ही इसे बेवजह नहीं छोड़ेंगे!
जरूरी नही की हाथों को चूमकर प्यार जताया जाए,
सच्चा हमसफ़र वो है जो माथा चूमकर सीने से लगाये!
हर रोज ये जिंदगी कुछ नए सितम दिखाती है,
सही मायने में यही जिंदगी को जीना सिखाती है!
तेरी खामोशी अगर तेरी मजबूरी है,
तो रहने दे इश्क कौन सा जरुरी है!
जिंदगी का फलसफा भी कमाल है,
जो धोका देता है दिल उसी को चाहता है!
Akeli Zindagi Shayari
जरा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ जिंदगी,
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था!
वक्त मिले तो रिश्तो की किताब खोल के,
देख लेना दोस्ती हर रिश्ते से लाजवाब होती है!
जिंदगी भी कमाल है दोस्त,
सच दिखा देती है कौन अपना है और कौन बहरूपिया!
तुझसे क्या शिकायत करें ऐ जिंदगी,
जो भी है सब तूने ही तो दिया है!
अपनों के बारे में सोचते सोचते रह गए,
ये जिंदगी है जनाब दुबारा नहीं मिलती!
समझदारी एक कला है,
और इस दुनिया में सब कलाकार नहीं है!
मुझे लगा कि मेरी आंखें चमक उठेंगी,
आंसू किसी की याद के कितने करीब होते हैं!
हम ना बदलेंगे वक्त की रफ्तार के साथ,
हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा!
अपना अपना कहकर सबने फायदा उठाया है
जो केवल अपना था उसने बढ़कर रुलाया है!
मत झुको किसे के सामने इतना भी की वो आपको तोड़ दे,
और मत अकड़ो इतना भी की खुद ही टूट जाओ!
Zindagi Shayari On Life In English
Dhup Men Nikalo Ghataon Main Nahakar Dekho,
Jindagi Kya Hai Kitabon Ko Hatakar Dekho!
Rishton Ki Fark Karana Chhod Do,
Jise Jitana Sath Dena Hain Vo Utana Hi Nibhaega!
Duriyan Itani Ho Gayi Hain Isaka Ehasas Tab Hua,
Jab Maine Kaha Main Thik Hun Our Usane Man Liya!
Itani Badasaluuki Na Kar Ai Jindagi,
Ham Koun Sa Yahan Bar-Bar Aane Vale Hain!
Jujhati Rahi, Bikharati Rahi, Tuti Rahi,
Kuchh Is Tarah Zindagi, Nikharati Rahi!
Meri Jindagi Men Khushiyan Teri Vajah Se Hai,
Aadhi Tujhe Satane Se Hai, Aadhi Tujhe Manane Se Hai!
Jis Din Kamayabi Apane Nam Hogi,
Us Din Jindagi Apani Gulam Hogi!
Thokaren Dekar Hamen Sahi Rah Dikhati Hai,
Is Tarah Jindagi Jine Ka Path Sikhaati Hai!
Mouka Milane Par Palaṭ Deti Hai Bazi,
Jindagi Kisi Ki Vaphadar Nahin Hoti!