Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 200+ सैड शायरी हिंदी में

Show Some Love

Sad Shayari In Hindi: कैसे है दोस्तों आप सब? आशा करते है आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे. दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आये है Sad Shayari In Hindi with Images का सबसे बढ़िया collection.

जब हम उदास होते है तब किसी से बात करने का मन नहीं करता. Sad Shayari In Hindi की मदद से आप अपनी Feeling शेयर कर सकते है. सैड शायरी आपके जीवन से उदासी को ख़त्म कर सकती है!

प्यार में धोखा मिलना, किसी को छोड़कर जाना, किसे से बात ना करना यह सब के कारण हम उदास हो जाते है और लगता है की सारी दुनिया ख़राब है किसी पर भी विश्वास करने लायक नहीं है.

लेकन यह सच नहीं. Sad Shayari In Hindi की मदद से आप अपने दुःख को साँझा कर सकते है. यहाँ हम आपके लिए पुरे इन्टरनेट से ढूंढकर सबसे अच्छी Sad Shayari लेकर आए है.

आशा करते है आपको हमारी यह Sad Shayari In Hindi पसंद आएँगी. अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.

Sad Shayari In Hindi पढ़ने का आनंद ले. आपक दिन शुभ हो! जय श्री राम!

Sad Shayari In Hindi | सैड शायरी हिंदी में

Sad Shayari In HindiDownload Image


प्यार में अक्सर ऐसा होता है,
जो सबसे ज्यादा प्यार करता है वही रोता है!


सांसे किसी का इंतज़ार नहीं करती,
चलती है या चली जाती है!


खुश रहना तो हमने भी सिख लिया था उनके बगैर,
मुद्दत बाद उन्होंने हाल पूछ्के बेहाल कर दिया!


माना की हम गलत थे जो तुझसे चाहत कर बैठे,
पर रोयेगा कभी तू भी ऐसी वफ़ा की तलाश में!


ढल चुकी है शराब प्याले में पीनी तो पड़ेगी,
जिंदगी बेकार ही सही पर जिनी तो पड़ेगी!

ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | 201+ बेस्ट लव शायरी हिंदी में


Sad Shayari In Hindi NewDownload Image


तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे!


उसी मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी,
जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी!


हो ताल्लुक तो रूह से ही हो,
दिल तो अक्सर भर ही जाता है!


ऐ नसीब जरा एक बात तो बता,
तू सबको आजमाता है या मुझसे ही दुश्मनी है!


मेरी तलाश का है जुर्म या मेरी वफ़ा का कसूर,
जो दिल के करीब लाया वही बेवफा निकला!

ये भी पढ़े: 151+ Attitude Shayari in Hindi | बेस्ट ऐटिटूड शायरी हिंदी में


Sad Shayari In Hindi For Life

Sad Shayari In Hindi For LifeDownload Image


जल्द महसूस होगा तुम्हे की मेरा होना क्या था,
और मेरा ना होना क्या है!


जिंदगी में गलती करने वाला हमेशा गलत नहीं है,
जो कुछ नहीं करता है वो भी गलत ही होता है!


दिल तोड़ने वाले का कुछ नहीं जाता है,
लेकिन जिसका दिल टूटता है
उसका सब कुछ चला जाता है!


रब किसी को किसी पर फ़िदा ना करे,
करे तो फिर जिंदगी भर उसे जुदा ना करे!


तुम अपने जुल्म की इन्तेहाँ कर दो,
फिर कोई हम सा बेजुबा मिले ना मिले!


Sad Shayari In Hindi For Life NewDownload Image


कभी मुझ को साथ लेकर कभी मेरे साथ चल कर,
वो बदल गया अचानक मेरी जिंदगी बदल कर!


वो मुझसे बिछड़ कर अब तक नहीं रोया,
कोई तो हमदर्द है उसका, जिसने मेरी याद तक ना आने दी!


इश्क करके गुनाह किया था मैंने,
उस गुनाह की सजा दिल तोड़कर दी तुमने!


गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर ख़त्म नहीं!


तरस जाओगे हमारे मुहँ से सुनने को एक लब्ज,
प्यार की बात क्या, हम शिकायत तक नहीं करुँगी!


Heart Touching Sad Shayari In Hindi

Heart Touching Sad Shayari In HindiDownload Image


जैसा चल रहा है अगर उसे जिंदगी कहते है,
तो मौत वाकई खुबसूरत होगी!


तेरे बदलने का दुःख नहीं है मुझे,
मै तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूँ!


कितनी भी कोशिश करलूं खुश रहने की,
पर जब याद तुम्हारी आती है तब आसूं निकल जाते है!


इंसान की सबसे बड़ी हार तब हो जाती है,
जिसे हम सब कुछ समझते है उसके लिए हम कुछ है ही नहीं!


आदत बदल सी गई है वक्त काटने की,
अब हिम्मत ही नहीं होती किसी से दर्द बाटने की!


Heart Touching Sad Shayari In Hindi NewDownload Image


जानता हूँ तुम सो गई हो मुझे पढ़ते हुए,
मगर मै रात भर जागूँगा तुम्हे लिखते हुए!


हम तो बने ही थे तबाह होने के लिए,
तेरा छोड़ जाना तो महज बहाना बन गया!


जैसे दिल को धड़कनों की जरुरत होती है,
वैसे ही जिंदगी मुश्किलों के बिना अधूरी होती है!


मंजिल मिले न मिले राहों में है हम कुछ तो बात होगी,
हम इस दुनिया में रहे न रहे, फिर भी हमारी बात होगी!


कुछ हार गई तक़दीर कुछ टूट गए सपने,
कुछ गैरो ने किया बरबाद कुछ हल गए अपने!


Very Sad Shayari In Hindi

Very Sad Shayari In HindiDownload Image


काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ऐ-दिल,
मै तुझे भी रुला दूँ, तेरे सितम सूना सूना कर!


अजीब मुकाम से गुजरा है काफिला जिंदगी का,
सुकून ढूँढने चले थे नींद भी गवां बैठे!


ढलते सूरज की शाम ढल गई,
मेरी जान तू भी बदल गई!


बहुत थक गया हूँ इस मतलबी दुनिया से ऐ रब,
तेरे सिवा अब किसी पे भरोसा नहीं!


नफ़रत करनी है तो इस कदर करना,
की हम दुनिया से चले जाए पर तेरी आँख में आंसूं ना आए!


Very Sad Shayari In Hindi NewDownload Image


तुम वक्त जाया ना करो मुझको सफा करने में,
बहुत महेनत की है मैंने खुद को तबाह करने में!


जिंदगी जीने की खातिर हम कभी खुश रह ना सके,
दुनिया ने हमें इतने दुःख दिए की अब हम इसे सह ना सके!


वो जिनको देख कर आँखों में आंसूं आ जाते है,
वही कुछ लोग जिंदगी वीरान कर जाते है!


चाहे वो तकलीफ कितनी भी दे,
फिर भी सुकून उसी के पास मिलता है!


वक्त आपको बता देता है की,
लोग क्या थे और आप क्या समझते थे!


Sad Shayari With Images In Hindi

Sad Shayari With Images In HindiDownload Image


बस कुछ दिन और जिंदगी
इस बार में भूल जाउंगा उसे!


जिंदगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिश का है,
ना तो किसी को गम चाहिए और
ना ही किसी को कम चाहिए!


तेरी एक झलक पाने के लिए तरश जाता है मेरा दिल,
खुश किस्मत है वो लोग जो तुझे रोज देखते है!


कदर करना सिख लो अपनो की क्योंकि,
ना जिंदगी वापस आती है और ना ही लोग!


बादाम खाने से उतनी अकल नहीं आती,
जीतनी धोखा खाने से आती है!


Sad Shayari With Images In Hindi NewDownload Image


खामोश चहरे पर लाखो पहरे होते है,
हसती हुई आँखों में जख्म बड़े गहरे होते है!


मन्नतों के धागे की तरह होते है ख़्वाब,
पूरा तो होगा पर कब पता नहीं!


तुम्हारे बाद मेरा कौन बनेगा हमदर्द,
मैंने अपने भी खो दिए तुझे पाने की जिद में!


समझ सकते हो तो समझो मेरे हालात को,
मैंने खुदा से तुम्हे माँगा है या मौत!


धीरे धीरे वो हमें अपनी जिंदगी से हटाते रहे,
बताकर मजबूरियां हमें वो अपना दिल कहीं और लगाते रहे!


Alone Sad Shayari In Hindi

Alone Sad Shayari In HindiDownload Image


अकेला भी इस तरह पड़ गया हूँ की,
मेरा हौसला भी साथ नहीं दे रहा!


तुम जाओ अपनी ख़ुशी देखो,
दिल का क्या है इसे हम देख लेंगे!


हम वहां काम आएँगे जहां,
तुम्हारे अपने अकेला छोड़ जाएंगे!


हजारो महफिले है और लाखो मेले है,
पर जहां तुम नहीं वहां हम अकेले है!


पहला प्यार हुआ तो भी ऐसे इंसान से हुआ,
जिसे भूलना बस में नहीं और पाना किस्मत में नहीं!


Alone Sad Shayari In Hindi New
Download Image


जो कभी मेरी जिंदगी का हिस्सा हुआ करते थे,
आज उन्हें मेरे अकेलेपन का अहसास तक नहीं है!


पता नहीं मेरी किस्मत खराब है या मै,
मै तो सबका हो गया लेकिन मेरा कोई ना हो सका!


जिंदगी में किसी के बिना कुछ रुक तो नहीं जाता,
लेकिन हां जिंदगी अधूरी हो जाती है!


हमने तो वो खोया जो कभी हमारा था ही नहीं,
लेकिन तुमने तो वो खोया जो हमेशा ही तुम्हारा था!


हमारे यकीन को तो उसने तोड़ा जिसने हमें
ये यकीन दिलाया था की हम औरो जैसे नहीं है!


Dosti Sad Shayari In Hindi

Dosti Sad Shayari In HindiDownload Image


बुरे वक्त में सबसे पहले वही दूर हुए,
जो दोस्ती के बड़े बड़े वादे करते थे!


चले जाते है सब अकेला छोड़कर,
सच्चा दोस्त वही है जो बुरे वक्त में साथ दे!


अब अगर हिचकियाँ आती है तो पानी पी लेते है,
ये वहम कब तक पालेंगे की कोई याद करता है!


खिंच कर उतार देते है उम्र की चादर,
कम्बखत ये दोस्त कभी बुढा नहीं होने देते!


अब ऐसे मै दुश्मनों से क्या उम्मीद करूँ,
मेरे खुद के दोस्त मुझे नीचा दिखाते है!


Dosti Sad Shayari In Hindi NewDownload Image


एक टूटा हुआ तारा देख कर,
छूटा हुआ दोस्त याद आ गया!


सच्चे दोस्ती की परीक्षा,
संकट में की गयी मदद से होती है!


दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तो तब होता है जब वह जुदा होता है!


सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
न किसी की नजरो में न किसी के कदमो में!


दौलत से दोस्त बने वह दोस्त नहीं,
पर सच कहूँ तो दोस्त जैसी कोई दौलत नहीं!


वक्त की यारी तो हर कोई कर लेता है दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाए पर यार ना बदले!


Friendship Sad Shayari In Hindi

Friendship Sad Shayari In HindiDownload Image


जो दोस्त पहले मिलने का बहाना ढूँढते थे,
आज ना मिलने के लिए बहाने बनाते है!


मत करो भरोसा ऐसे यारी का,
जो बस नाम के लिए तुम्हारे साथ खड़े है!


गिला किसी से भी नहीं है बस इतनी सी बात है,
एक दोस्त था समय आने पर वो भी धोखा दे गया!


मरने के बाद मुझे जल्दी ना दफना देना,
मेरे दोस्तों को देर से आने की आदत है!


दुश्मनो से मोहब्बत होने लगी है मुझे,
जैसे-जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ!


Friendship Sad Shayari In Hindi NewDownload Image


कभी किसी के जज्बातों का मजाक ना बनाना,
ना जाने कौन सा दर्द लेकर कोई जी रहा होगा!


जो भी हूँ आपकी दोस्ती की बदौलत हूँ,
वरना दोस्तों बिना मै क्या दौलत हूँ!


तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी,
तुम्हे किसने कहा की पेड़ छावं बेचते है!


वो दोस्त मेरी जिंदगी में बहुत मायने रखते है,
जो वक्त आने पर सामने मेरे आईने रखते है!


ऐ दोस्त ज़रा संभल कर चलना,
यहाँ ऐसे बहुत लोग मिलेंगे,
जो सिर्फ वक्त गुजारने के लिए मिलेंगे!


Sad Shayari In Hindi For Girlfriend

Sad Shayari In Hindi For GirlfriendDownload Image


कल भी मुसाफिर था, आज भी मुसाफिर हूँ,
कल अपनो की तलाश में था, आज खुद की तलाश में हूँ!


कहीं किसी रोज यूँ भी होता, जो हमारी
हालात है वो तुम्हारी होती,
जो रात हमने गुजारी तड़पकर,
वो रात तुमने भी गुजारी होती!


किसी को क्या बुरा समझना, बुरे तो हम है,
जो हर किसी को अच्छे समझ बैठते है!


याद बनकर जो तु मेरे साथ रहती है,
तेरे इस एहसान का सो बार शुक्रिया!


कितना मुश्किल है उस शख्स को मनाना,
जो रूठा भी न हो और बात भी न करे!


Sad Shayari In Hindi For Girlfriend NewDownload Image


कभी फुर्सत मिले तो सोचना जरुर,
एक लापरवाह लड़का क्यों तेरी परवाह करता था!


तुम ने किया न याद कभी भूल कर हमें,
हम ने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया!


अपनी ही मोहब्बत से मुकरना पडा मुझे,
जब देखा उसे रोता किसी और के लिए!


अब तो आदत बन चुकी है,
तुम दर्द दो और हम मुस्कुराएंगे!


इतना दर्द तो मरने से भी नहीं होंगा,
जितना दर्द तेरी खोमोशी ने दिया है मुझे!


Best Sad Shayari In Hindi

Best Sad Shayari In HindiDownload Image


कोई कदर नहीं करता मिली हुई चीजों की,
मै गलत साबित करता इसे अगर तुम मिले होते मुझे!


ढलते सूरज की शाम ढल गई,
मेरी जन तू भी बदल गई!


ऐ दिल तू क्यूँ रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है!


खफा सभी मेरे लहजे से,
पर मेरे हाल से कोई वाकिफ नहीं!


साथ देने की क्या बात करते हो साहब,
हमने तो उनका साथ छोड़ने में भी साथ दिया!


Best Sad Shayari In Hindi NewDownload Image


नादान आईने को क्या खबर की
एक चेहरा चहरे के अंदर भी होता है!


प्यार करना आसान होता है,
जिसे करना तो सब चाहते है पर निभाना कोई नहीं!


मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नहीं,
बस कोई था जिससे ये उम्मीद नहीं थी!


सिमटकर रह जाती है अक्सर उनकी ख्वाहिशे,
जो किसी के खयालो से मोहब्बत कर बैठते है!


कुछ पल की ख़ुशी देकर जिंदगी रुलाती क्यूँ है,
जो लकीरों में नहीं होता, जिंदगी उनसे मिलाती क्यूँ है!


किसी ने मेरे भरोसे को इस तरह तोड़ा है,
की अब किसी पर भरोसा नहीं होता!


Family Sad Shayari In Hindi

Family Sad Shayari In HindiDownload Image


जिंदगी भर जिनको प्यार किया,
धोखा दिया उसने जिस पर भरोसा किया!


हमारा तो एक ही उसूल है,
माँ-बाप के अलावा सब रिश्ते फ़िज़ूल है!


जब परिवार में स्वार्थ के विवाद हो जाते है,
तो धीरे-धीरे परिवार बिखर जाता है!


जो तुम्हे प्यार दे, जो तुम्हारे बुरे समय में साथ दे,
गलती करने पर भी माफ़ कर दे, वो है परिवार!


मुझे तो उन लोगो पर हसी आती है जो,
बाहर से मेरे साथ होते है और अंदर से मेरे खिलाफ!


Family Sad Shayari In Hindi NewDownload Image


परिवार का प्यार और मित्रो का आदर, धन और
विशेषाधिकार से कही अधिक महत्वपूर्ण है!


अपनो के बिना जिंदगी में कोई सफल नहीं होता!,
परिवार से बढ़कर इस दुनिया में कोई नहीं होता!


जो परिवार के साथ चलता है वो,
जिंदगी में रफ़्तार हासिल करता है!


रिश्ते सच्चे बस परिवार में ही मिलते है,
वही मौसम बदलते और फुल खिलते है!


परिवार से दूर जाने के ख्याल से मेरी आंखे नम हो जाती है,
उनके प्यार से जो खुशियाँ है वह कही और नहीं मिलती है!


Sad Shayari In Hindi Attitude

Sad Shayari In Hindi AttitudeDownload Image


जो लोग मुझे समझ न सके,
उन्हें पूरा हक़ है मुझे बुरा समझने का!


मैंने भी बदल दिए अपने जिंदगी के उसूल,
अब जो याद करेगा वो ही याद रहेगा!


जब बात जरुरत की हो तो,
जुबां सबकी मीठी हो जाती है!


हमारी हस्ती भी कुछ ऐसी है साहब,
अच्छे लोग “आप” और बुरे लोग “बाप” कहते है!


ज़माना हो गया देखो मगर चाहत नहीं बदली,
किसी की जिद नहीं बदली मेरी आदत नहीं बदली!


Sad Shayari In Hindi Attitude NewDownload Image


वो मंजिल ही बदनसीब थी जो हमको पा न सकी,
वरना जित की क्या औकात जो हमें ठुकरा दे!


जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्त लेकर के आती है,
और जिंदगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर के जाती है!


धोखा देना किसी को मेरे किरदार में नहीं,
मगर बदला लेने के बेहतर तरीके भी रखता हूँ!


उड़ने दो मिटटी को आखिर कहाँ तक उड़ेगी,
हवाओं ने जब साथ छोड़ा तो जमीन पर ही गिरेगी!


दुनिया की भीड़ हो तुम्हे मुबारक,
हम अपना रास्ता खुद बनाते है!


Hindi Sad Shayari In English

Hindi Sad Shayari In EnglishDownload Image


Yakeen Thaa Ki Tum Bhool Jaaoge Mujhko,
Khushi Hai Ki Tum Ummeed Par Khare Utare!


Matalab Ki Duniyaa Thi,
Isliye Chhod Diya Sabne Milna,
Warna Ye Choti Si Umar,
Tanhai Ke Kabil To Nahi Thi!


Chand Aur Mera Haal Kuch Ek Jaisa Hai,
Hum Dono Ka Akelapan Duniyaa Ki
Nazaro Me Sunhara Hai!


Har Waqt Mijhe Milti Rehti Hai Anjani Si Saza,
Main Kise Pucho, Ek Mera Kasoor Kya Hai!


Is Toote Dil Se Hum Yah Fariyad Karte Hain,
Tumhen Bhi Tumhari Tarh Jaane Wale Mile!


Hindi Sad Shayari In English NewDownload Image


Dil Dukhaya Kro Ijajat Hai,
Bhul Jaane Ki Baat Mat Karna!


Nuksaan To Bahut Hai Meri
Zindagi Ka Kyonki Tere Baad Maine
Kuch Khoya Hi Nhi!


Kisi Ko Bhi Nahi Chaha Maine Jaan Ek,
Tumhe Chahne Ke Baad!


Aksar Mohabbat Unhin Logon Se Hoti Hai,
Jinhe Pana Namumkin Hota Hai!


Ajeeb Zulm Karti Hai Teri Ye Yaadein,
Sochu To Beekhar Jaaun, Na Sochu To Kidhar Jaaun!


Sad Shayari English In Hindi

Sad Shayari English In HindiDownload Image


Is Tute Dil Se Ham Yah Fariyad Karte Hain,
Tumhen Bhi Tumhari Tarah Jaane Wala Mile!


Mujhe Bhi Sikha Do Bhul Jaane Ka Hunar,
Mai Thak Gaya Hu, Har Lamha,
Har Sans Tumhe Yaad Karte Karte!


Mohabbat Kabhi Bhi Jhuthi Nahin Hoti Janab,
Jhuthe To Kasme Vade Our Log Hote Hai!


Bahut Majbut Hote Hai Wo Log,
Jo Akele Me Sabse Chhup Kar Rote Hain!


Usake Liye Kya Rona Har Yar Jo Jane Hi Na,
Kya Hota Hai Pyar!


Sad Shayari English In Hindi NewDownload Image


Kaash Ke Ek Dil Aisa Ho Jo
Pyaar Karne Mein Bilkul Mera Jaisa Ho!


Hamane To Ek Sakhs Par Chahat Khatam Kardi,
Ab Mohabbat Kise Kahte Hain Hamen Maloom Nahin!


Kaash Tu Aaye Aur Mujhe Gale Lagake Kahe Yaar Mera Bhi
Dil Nahi Lag Raha Hai Tere Bagair!


Na Jane Kyun Tumhe Khone Se Dar Lagta Hai,
Jab Ki Tum Mere Ho Hi Nahi!


Bohot Taqleef Dete Hai Wo Lamha Jab Koi,
Sath Hokar Bhi Tumhare Paas Nahi Hota!


Sad Shayari In English Hindi

Sad Shayari In English HindiDownload Image


Jab Jaan Pyari Thi Tab Dushman Hazaron The,
Ab Marne Ka Shauk Hai To Kaatil Nahi Milte!


Tujhe Dusro Se Baat Karte Dekha Toh Dukh Hua,
Phir Yaad Ki Hum Kaun Se Tera Apne Hai!


Kai Baar Kasoor Kisi Ka Bhi Nahi Hota,
Ek Galat Fahami Khoob Surat Rishte Ko Tabhah Kar Jaate Hai!


Shauk Hai Is Dil-E-Dardnak Ko
Aap Ke Hoth Kaat Khane Ka!


Aaj Mera Waqt Bhi Meri Haalat Dekh Kar Ro Pada,
Aur Bola Kharab Mein Chal Raha Hun,
Aur Saja Tumhe Mil Rahi Hai!


Sad Shayari In English Hindi NewDownload Image


Kisne Kaha Alag Hona Ishq Ki Haar Hain,
Jo Pyar Bichad Gaya, Aakhir Wo Bhi To Pyaar Hain!


Nuksaan To Bahut Hai Meri Zindagi Ka,
Kyonki Tere Baad Maine Kuch Khoya Hi Nhi!


Alfazon Mein Kya Bayan Karu Apane Pyar Kaa Afsane,
Mere Dil Mein Sirf Wo Hai Uske Dil Mein Khuda Jane!


Akele Baith Kar Roney Mein Bhi Ajeeb Sa Sukoon Hai,
Hum Khud Se Hi Sawal Karte Hai
Aur Khud Se Jawab Dete Hai!


Bura Ye Nahin Laga Ke Tumhen Aziz Koi Aur Nahi,
Dard Tab Hua Jab Najar Andaj Kiya Gaya!


FAQs

सबसे अच्छी Sad Shayari In Hindi कौन सी है?

“जो कभी मेरी जिंदगी का हिस्सा हुआ करते थे,
आज उन्हें मेरे अकेलेपन का अहसास तक नहीं है!”

इस पोस्ट में दी गई सभी Sad Shayari अच्छी है. आप इसे भी पढ़ सकते है!


Sad Shayari का क्या महत्त्व है?

सैड शायरी की मदद से आप अपनी फीलिंग्स को शेयर कर सकते है. जिसके कारण आपको अच्छा महसूस होगा. सैड शायरी शब्दों का ऐसा समूह है जिसकी मदद से आप अपनी भावनाओं को दुनिया के सामने रख सकते है!


Sad Shayari In Hindi कैसे लिखे?

अगर आप उदास है या फिर किसी ने आपको धोखा दिया है और आपके मन में उसके लिए अभी भी फीलिंग्स है तो फिर कागज़ पेन उठा ले और लिखना शुरू कर दीजिये!

Leave a Comment