Breakup Shayari In Hindi | 179+ बेस्ट ब्रेकअप शायरी हिंदी में

Show Some Love

Breakup Shayari In Hindi: नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप सब? आशा करते है की आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे. दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए है Breakup Shayari In Hindi With Images.

क्या आप Breakup Shayari In Hindi की तलाश कर रहे है? अगर हां तो आप बिलकुल सही जगह आए है. यहाँ आपको मिलने वाली है एक से बढ़कर एक ब्रेकअप शायरी हिंदी में.

जब ब्रेकअप होता है तब हम काफी उदास और दुखी होते है. कही भी मन नहीं लगता और ना किसी से बात करने की चाह होती है. सिर्फ उसी के खयालो में डूबे रहते है और अपने आपको कोसने लगते है.

ऐसे में आपको हमारी यह Breakup Shayari In Hindi बेहद काम आने वाली है. जिसने आपको धोखा दिया है या आपको छोड़कर जा चुका है उसे यह Breakup Shayari In Hindi शेयर करे ताकि उसे अपनी गलती का एहसास हो

हमें पूरा यकीन है की आपको हमारी यह Breakup Shayari In Hindi जरुर पसंद आएगी. अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहा लिख भेजे.

Breakup Shayari In Hindi पढ़ने का आनंद ले. Shayari Collection के साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. जय श्री राम!

ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | 189+ बेवफा शायरी हिंदी में

Breakup Shayari In Hindi

Breakup Shayari In HindiDownload Image

ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | 151+ सबसे शानदार सुविचार हिंदी में


याद आएगी हर रोज मगर तुझे आवाज न दूंगा,
लिखूंगा तेरे ही लिए हर लब्ज मगर तेरा नाम न लूंगा!


कैसे करे बयाँ वो टूटे अलफ़ाज़ जो दिल में है,
टूटा ही सही पर दिल तो हमारा उनके पास ही रह गया है!


गजब का प्यार था उसकी उदास आँखों में,
महसूस तक ना होने दिया की वो बिछड़ने वाला है!


ऐ जिंदगी मुझे अब और न रुलाया कर,
मै हर जगह से हार चुका हूँ!


वादा था मुकर गया, नशा था उतर गया,
दिल था भर गया, इन्सान था बदल गया!

ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | 171+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में


Breakup Shayari In Hindi NewDownload Image

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari in Hindi | 101+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस


जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
बस कोई अपना बना कर तोड़ गया!


टूट कर बिखरा था मै, रूठकर चली गयी थी वो,
कई सालों का रिश्ता, पलभर में तोड़ गयी थी वो!


आँखे कहती है कोई नया इंसान देख लो,
दिल कहता है नहीं वही शख्स लौट कर आयेगा एक दिन!


बात इतनी भी बिगड़ी नही थी, बात बस इतनी सी थी
की तुम बात ही नहीं करना चाहते थे!


अगर मेरी जगह तुम होते ना,
तो तुमने मुझे कबका छोड़ दिया होता!

ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | माँ के लिए 150+ शायरी हिंदी में


Heart Touching Breakup Shayari

Heart Touching Breakup ShayariDownload Image

ये भी पढ़े: Romantic Shayari In Hindi | 179+ बेस्ट हिंदी में रोमांटिक शायरी


लोग कहते थे की मेरा दिल पत्थर का है,
यकीन मानिए कुछ लोग इसे भी तोड़ गए!


मरने का शौक किसी को नहीं होता साहब,
ये परेशानियां साँस ही नहीं लेने देती!


मुझे सिर्फ इतना बता दो, इंतज़ार करू
या बदल जाऊं तुम्हारी तरह!


मुझे पता है तुम खुश हो मेरी जुदाई से,
अब बस ख्याल रखना तुम्हे मेरे जैसा नहि मिलेगा!


कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात  करना,
जैसे सदियों से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम!

ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 150+ मोट‍िवेशनल शायरी ह‍िंदी में


Heart Touching Breakup Shayari NewDownload Image

ये भी पढ़े: Emotional Shayari in Hindi | 200+ इमोशनल शायरी हिंदी में


तुम तो चाहत का समन्दर थे,
फिर एक कंकड़ लगने पर बूंद- से क्या हो गए!


तोड़ दिया उन्होंने दिल हमारा, ना जाने कैसे
होगा अब मेरे जिंदगी का गुजारा!


सामने से वार करते तो भी सहन हो जाता,
जालिम ने गले मिलकर छुरा घोपा!


तुमसे बिछड़ना एक पल भी गवारा ना था,
पर रोकते भी तुम्हे कैसे जब तू हमारा ना था!


यहाँ कोई किसी का ख़ास नहीं होता,
प्यार करने वाला हर पल पास नहीं होता!

ये भी पढ़े: Sad Quotes in Hindi | 211+ सैड कोट्स हिंदी में 


Breakup Sad Shayari

Breakup Sad ShayariDownload Image

ये भी पढ़े: Love Status in Hindi | बेस्ट 179+ लव स्टेटस हिंदी में


मैंने तेरे बाद किसी के साथ जुड़कर नहीं देखा,
मैंने तेरी राह तो देखि पर तूने मुड़कर नहीं देखा!


पता तो मुझे भी था की लोग बदल जाते है,
पर मैंने तुम्हे उन लोगों में कभी गिना ही नही था!


सितम तो ऐसा की हम उसको छू नहीं सकते,
बड़ी तमन्ना थी जिससे लिपट के रोने की!


भटकती फिरती है मोहब्बत हवस के नाम पर,
दो रूह का मिलन देखे ज़माना बीत गया!


जिंदगी में हिस्सा बनने की चाह थी,
मगर किस्मत ने किसा बनाकर छोड़ दिया!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 200+ सैड शायरी हिंदी में


Breakup Sad Shayari NewDownload Image

ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | 201+ बेस्ट लव शायरी हिंदी में


उन्होंने तो हमें चाहकर भी छोड़ दिया लेकिन
हम तो उन्हें छोड़कर आज भी चाहते है!


बेशक अब मौत आ जाए,
पर दिल किसी पर न आये!


उसका मिलना तक़दीर में नही था,
वरना मैंने क्या कुछ नहीं खोया उसे पाने के लिए!


अधूरी हसरतों का आज भी इल्जाम है तुम पर,
अगर तुम चाहते तो ये मोहब्बत ख़त्म ना होती!


यकीन था की तुम भूल जाओगे मुझको
ख़ुशी है की तुम उम्मीद पर खरे उतरे!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari in Hindi | 151+ बेस्ट ऐटिटूड शायरी हिंदी में


Sad Breakup Shayari

Sad Breakup ShayariDownload Image


बेशक मोहब्बत ना कर पर बात तो कर,
तेरा यूँ खामोश रहना बड़ी तकलीफ देता है!


कमाल की मोहब्बत थी उसको हमसे अचानक ही
शुरू हुई और बिन बताए ही ख़त्म भी हो गई!


एक रोज मौत भी तेरे दर पर रोएंगे ऐ मोहब्बत तूने इतनी
बेरहमी से मारा है हमको!


हमें तो बस अकेलेपन से प्यार है छोड़ दी दुनियादारी,
हमें सिर्फ मौत का इंतज़ार है!


प्यार में सबसे ज्यादा तकलीफ उसको होती है,
जो बड़ी इमानदारी से और दिल से रिश्ते निभाता है!


Sad Breakup Shayari NewDownload Image


बात वफ़ा की होती तो कभी ना हारते,
बात नसीब की थी कुछ कर ना सके!


प्यार न था तो बता देते हमें यूँ इश्क के
बाजार में प्यार नीलाम तो न होता हमारा!


लोग कहते है की बिना मेहनत कुछ पा नहीं सकते,
ना जाने ये गम पाने के लिए कौन सी मेहनत कर ली हमने!


आज टूटता एक तारा देखा बिलकुल मेरे जैसा था,
चाँद को कोई फर्क नहीं पड़ा बिलकुल तेरे जैसा था!


मोहब्बत कितनी भी सच्ची कर लो
लोगो को सच्ची मोहब्बत वाले नहीं,
अच्छे फेस वाले ही पसंद आते है!


True Love Breakup Shayari

True Love Breakup ShayariDownload Image


इस जन्म में ना सही, अगले जन्म में फिर
कोशिश करूँगा तुझे पाने की!


मैंने तो अपनी जिंदगी में तुझसे रोशनी
मांगी थी, पर तूने तो आग लगा दी!


माना की अनमोल है, हसरत-ऐ-नायाब है आप,
हम भी वो लोग है जो हर दहलीज पर नहीं मिलते!


पल कितने भी गुजार लूँ तेरे साथ में यारा,
मगर हर साँस कहती है की दिल अभी भरा नहीं!


पहले वो हजार वादे करते थे मुझे पाने के लिए,
लेकिन आज सिर्फ एक बहना ढूँढते है मुझसे दूर जाने के लिए!


True Love Breakup Shayari NewDownload Image


बस तेरी यादों से ही है तारीफ़ मेरी,
वरना ये सारा जहां तो मुझे अजनबी सा लगता है!


मोहब्बत सूरत से नहीं होती, मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी अच्छी लगने लगती है जिनकी कद्र दिल में होती है!


आज मै हूँ तो मेरी कदर नहीं है मगर याद रखना,
जिस दिन खोदोंगे मुझे उस दिन हँसते हुए भी रोदोंगे!


आँखे कहती है कोई नया इंसान देख लो,
दिल कहता है नहीं वही शख्स लौट कर आयेगा एक दिन!


कभी कभी बहुत सताता है यह सवाल मुझे की
हम मिले ही क्यों थे जब हमें मिलना ही नहीं था!


Shayari Breakup

Shayari BreakupDownload Image


कैसे कह दूँ के उसने छोड़ दिया है मुझ को
वह तो समय ही ऐसा था जो दूर होना पडा उस को!


अगर बिछड़ने से मुस्कराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक़ है की मुझसे दूरियाँ बना लो!


कहानी अच्छी थी मगर अधूरी रह गई,
इतनी मोहब्बत के बाद भी दुरी रह गई!


जो लोग दर्द को समझते है वो लोग
कभी दर्द की वजह नहीं बनते!


एक समय में उसने जी भर के चाहा था मुझको,
और एक समय आया की उसका जी ही भर गया मुझसे!


Shayari Breakup NewDownload Image


आँखे कहती है कोई नया इन्सान देख लो,
दिल कहता है नहीं वही शख्स लौट कर आयेगा एक दिन!


तुमसे फासले रखना ही बेहतर था,
तुम्हारे करीब बहुत लोग थे!


खुशनसीब है वो लोग जो दूर गए,
हम ने इश्क किया और दर्द से भर गए!


जानने की कोशिश की थी तुमको
तुमने कभी मुझ पर ध्यान ना दिया,
गैरो पर तुम्हे गहरा विश्वास था जिसने
अपना समझा उस पर विश्वास ना किया!


जो बीत गया सो बीत गया, आने वाला सुनहरा कल है वो,
मै कैसे भुला दूँ दिल से उसे हर मुश्किल का हल है वो!


Love Breakup Shayari

Love Breakup ShayariDownload Image


सच ही कहा था किसी ने अकेले जीना सिख लो,
मोहब्बत जीतनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है!


मोहब्बत तो दिल से की थी, दिमाग उसने लगा लिया,
दिल तोड़ दिया मेरा उसने और इल्जाम मुझ पर लगा दिया!


अब मुझे भी जरुरत पड़ने लगी है चश्मों की,
लोगो के धोखे अब ठीक से नजर नहीं आते!


हर किसी को दर्द दिखाया नहीं जाता,
मजबूरी है दोस्त मुस्कुराना पड़ता है!


सच कहा था कसी ने तन्हाई में जीना सिख लो,
मोहब्बत जीतनी भी अच्छी हो साथ छोड़ ही जाती है!


Love Breakup Shayari NewDownload Image


बात मोहब्बत की है वरना हम,
को भी हमारी इज्जत प्यारी है!


जानने की कोशिश की थी तुमको,
तुमने कभी मुझ पर ध्यान ना दिया,
गैरों पर तुम्हे गहरा विश्वास था,
जिसने अपना समझा उस पर विश्वास ना किया!


कितनी आसानी से कह दिया तुमने,
की बस अब तुम मुझे भूल जाओ,
साफ साफ़ लफ्जों में कह दिया होता,
की बहुत जी लिए अब तुम मर जाओ!


एक उम्मीद ही तो है जिसके सहारे हम जीते है,
वरना साथ छोड़े तो कई दिन हो गए!


अगर बिछड़ने से मुस्कराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक़ है की मुझसे दुरिया बना लो!


Breakup Attitude Shayari

Breakup Attitude ShayariDownload Image


हां कल तक तेरे लिए मरता था मै,
मगर आज तेरे चहरे से भी नफ़रत करता हूँ!


उजड़ जाते है सर से पावं तक वो लोग जो,
किसी बेपरवाह से बे-पनाह मोहब्बत करते है!


ये मत समझना तू चली जायेगी तो हम टूट जायेंगे,
तू गयी तो तेरे जाने के बाद किसी और को पटा लेंगे!


अभी उसका वक्त है, मुझे और आजमा लेने दो,
वो रो-रो कर पुकारेंगी मुझे, ज़रा मेरा वक्त तो आने दो!


वो मेरी कभी थी ही नहीं और मै
बेवजह उसे खोने से डरता रहा!


Breakup Attitude Shayari NewDownload Image


तुमने मुझे छोड़ा टाईमपास समझ कर,
अब मेरे इंतकाम को देखना लाइफटाइम बैठ कर!


मुझे किसी से कोई शिकवा नहीं
गलती मेरी थी जो मैंने इतना भरोसा किया!


होगा तू सबसे बड़ा सौदागर लेकिन
मुझे खरीद ले ऐसी तेरी औकात नहीं!


काश कोई ऐसा हो जो गले लगा कर कहे,
तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है!


औकात से ज्यादा मोहब्बत कर ली,
इसलिए बर्दास्त से ज्यादा दर्द मिला!


Dosti Breakup Shayari

Dosti Breakup ShayariDownload Image


मै जानता हूँ अपने साथ बुरा कर रहा हूँ,
मेरे बस में होता तो मै खुद को बचा लेता दोस्त!


तुझे याद है ना दोस्त,
तेरे कई वादों में एक वादा उम्र भर साथ निभाने का भी था!


मेरे बारे में जीतनी भी अफवाए सुनी सब सच है,
मै जो भी अपनी सफाई में कह रहा हूँ सब झूठ है!


तेरी चाहत भी ऐ दोस्त बेमिसाल थी,
मुझे मौत से पहले मारने की अच्छी चाल थी!


पता नहीं मेरी किस्मत किसने लिखी है,
हर चीज़ अधूरी छोड़ रखी है!


Dosti Breakup Shayari NewDownload Image


अचानक चलते चलते पीछे मुड़कर देखा तो,
कुछ यादें मुस्कुरा रही थी और कुछ रिश्ते दम तोड़ रहे थे!


जिन लोगो के पास तुम्हारे लिए टाइम नहीं,
उनकी ख़ास लिस्ट में तुम्हारा नाम नहीं!


एक शख्स ऐसा टकराया जिंदगी में जिसने जान भी
ले ली और ज़िंदा भी छोड़ दिया!


बहोत थे मेरे भी इस दुनिया में,
फिर हुआ इश्क और में लावारिश हो गया!


कैसे कहूँ मै खुद को तेरे काबिल ऐ जिंदगी,
जब भी मै आदतें बदलता हूँ तु शर्ते बदल देती है!


True Love Breakup Shayari For Boyfriend

True Love Breakup Shayari For BoyfriendDownload Image


कोई नहीं है इस जहाँ में समझने वाला मुझे,
एक आस थी तुझसे वह भी टूट गई!


इतना प्यार तो खुदा ने भी नहीं लिखा होगा मेरी किस्मत में,
जितना दर्द तूने मुझे प्यार करके दिया है!


चाह कर भी उनका हाल नहीं पूछ सकते,
डर है कही कह ना दे की ये हक़ तुम्हे किसने दिया!


कुछ अधूरा था जो पूरा हुआ ही नहीं,
कोई मेरा था जो मेरा हुआ ही नहीं!


True Love Breakup Shayari For Boyfriend NewDownload Image


हमें रोता देखकर वो ये कह के चल दिए के
रोता तो हर कोई है क्या हम सब के हो जाएं!


ऐसा नहीं है की दिन नहीं ढलता या रात नहीं होती,
पर सब अधूरा सा लगता है जब तुझसे बात नहीं होती!


तेरा ख़याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझ को भुलाया नहीं अभी!


नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया फिर भी
नसीब इतना नहीं बदला जितना तुम बदल गए!


तुमने ब्रेकअप करके रिश्ता तोड़ दिया वो तुम्हारी मर्जी थी,
तुम्हे भुलाना या याद रखना ये मेरी मर्ज़ी है!


2 Line Breakup Shayari

2 Line Breakup ShayariDownload Image


गलती भले किसी की भी रही हो यारा,
रिश्ता तो हमारा ही था ना जो टूट गया!


जख्म खाने की कोई उम्र नहीं,
हर उम्र के अपने जख्म होते है!


उसे अभी पाया भी नहीं था ठीक से
की भुलाने के दिन आ गए!


दूरियाँ सिर्फ इतनी सी है,
दिल में तो हो मगर सामने नहीं!


तुझसे बिछड़ने के बाद इतना बिखर गया हूँ,
सिर्फ सांसे चल रही है दिल से मर गया हूँ!


2 Line Breakup Shayari NewDownload Image


जब कोई बात दिल पर लग जाए,
तब किसी बात पर दिल नहीं लगता!


तुम जो बिछड़े हो जल्दबाजी में,
यार तुम रूठ भी तो सकते थे!


तुम्हारे बाद किसी को मैंने छुआ नहीं,
सच कहूँ तो दुबारा इश्क हुआ नहीं!


जिन्हें हमने अपना माना वही हमसे रूठ गए,
मोहब्बत की चाहत में कई अरमां टूट गए!


ज़रा सा भी नहीं पिघला तेरा दिल,
कहाँ से खरीदा इतना कीमती पत्थर!


Breakup Shayari In Hindi 2 Line

Breakup Shayari In Hindi 2 LineDownload Image


कैसे करे बयाँ वो टूटे अलफ़ाज़ जो दिल मै है,
टूटा ही सही पर दिल तो हमारा उनके पास ही रह गया है!


तेरी ख़ुशी से ज्यादा मुझे और कोई ख़ुशी नहीं,
चलो तुम मेरे साथ खुश नहीं, मगर किसी और के साथ खुश सही!


पता तो मुझे भी था की लोग बदल जाते है,
पर मैंने तुम्हे उन लोगो में कभी गिना ही नहीं था!


वह जो तकदीर में लिखे नहीं होते है,
उनकी आरजू को इश्क कहते है!


किसी को हद से ज्यादा प्यार करोगे तो धोखा ही मिलेगा,
क्योंकि ज्यादा पानी डालने से फुल भी मुरझा जाते है!


Breakup Shayari In Hindi 2 Line NewDownload Image


अनजाने में उससे मोहब्बत हो गई,
और फिर मोहब्बत करके वो हमसे अनजान हो गई!


जिसे अपना समझा उसने हमें समझा ही नहीं,
बिच राह में छोड़ गए पीछे मूड के देखा ही नही!


दर्द तो उन्ही से मिलता है जो अपने होते है,
वरना गैर तो हर गलती पर माफ़ी माँग लेते है!


क्या थी मजबूरी तेरी जो रास्ते बदल लिए तूने,
हर राज कह देने वाले क्यों इतनी सी बात छुपा ली तूने!


चलो वापस चलते है उस मोड़ पर जहाँ पर
तुम्हारे और तुम हमारे कुछ ना लगते थे!


Friendship Breakup Shayari

Friendship Breakup ShayariDownload Image


मै डूबा तो समुंदर को भी हैरत हुई,
अजीब शख्स है किसी को पुकारा भी नहीं!


अँधेरे में तो परछाई भी साथ छोड़ जाए लेकिन,
जो बुरे वक्त में भी साथ खडा हो वो दोस्त कहलाए!


जो भी हूँ आपकी दोस्ती की बदौलत हूँ,
वरना दोस्तों बिन मै क्या दौलत हूँ!


दौलत से दोस्त बने वह दोस्ती नहीं, पर सच कहूँ तो
दोस्त जैसी कोई दौलत नहीं!


तेरी मेरी दोस्ती इतनी ख़ास हो,
की दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास हो!


Friendship Breakup Shayari NewDownload Image


रिश्तो से बड़ी कोई चाहत नहीं होती,
और दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नहीं होती!


कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है,
मुझे तो बस कुछ दोस्तों ने संभाल रखा है!


ये किसने कहा दोस्ती बराबरी वालो से होती है,
ये तो अनमोल है इसमे सब बराबर होता है!


हर दोस्त की दोस्ती जरुरी होती है
उसके बिना जिंदगी अधूरी होती है,
अगर तोड़ भी दे वो रिश्ता अपना तो
उसके पीछे उसकी कोई मजबूरी होती है!


Sad Shayari Breakup

Sad Shayari BreakupDownload Image


किसी की फिलिंग से इतना भी मत खेलो मेरी जान,
के उसका जिंदगी से मन भर जाए!


सुनो एक बात कहनी थी तुमसे,
अब पहले जैसा कुछ नहीं हो सकता क्या!


जिसकी गलतियों को भला कर मैंने हर बार रिश्ता निभाया है,
उसी ने मुझे हर बार फ़ालतू होने का एहसास दिलाया है!


जिसे तुम सच्चे दिल से चाहोंगे वो तुम्हे रुला देगा,
और जिसे तुम अपना मानो वही तुम्हे छोड़ देगा!


गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मजबूरी हमारी वह जान न सके,
कहते है मरने के बाद भी याद रखेंगे
पर जीते जी वो हमें पहचान न सके!


Sad Shayari Breakup NewDownload Image


यारो जो कभी हमारी आँखों में एक आंसूं भी नहीं देखा करता था,
अफसोस आज वही हमारी बहते आंसुओ की वजह है!


साँस थम जाती है पर जान नहीं जाती,
दर्द होता है पर आवाज नहीं आती,
अजीब लोग है इस ज़माने में ऐ दोस्त,
कोई भूल नहीं पाता और किसी को याद नहीं आती!


हमने वक्त से बहुत वफ़ा की लेकिन वक्त हमसे
बेवफाई कर गया, कुछ तो हमारा नसीब बुरा था,
कुछ उनका हमसे जी भर गया!


एकदम से मेरी जिंदगी का नजारा बदल गया, जब वह
ठीक होकर दोबारा बदल गया, बाते बदल गई,
और लहजा बदल गया, आहिस्ता आहिस्ता फिर वह सारा बदल गया!


Breakup Shayari In English

Breakup Shayari In EnglishDownload Image


Jab Use Khud Ki Sachchaai Kaa Pata Chalega,
To Apane Aap Se Bhi Nafarat Ho Jaayegi!


Jagamagaati Raaton Men Dil Men Andhera Chhaya Hai
Mila Hi Nahin Vah Hamako Jo Dil Ko Bhayaa Hai!


Ye Mohabbat I Hadase Aksar Dilon Ko Tod Dete Hai,
Tum Manjil Kii Baat Karate Ho,
Log Raahon Men Hi Sath Chhod Dete Hai!


Ek Hi Shakhs Nahin Tha Jahan Men Magar,
Hamaari Mulaakaat Usi Se Hui Kya Kare!


Breakup Shayari In English NewDownload Image


Kisi Ne Bada Pyar Jataya Phir Jata Ke Chhod Diyaa,
Hava Men Mujhako Uṭhayaa Phir Uṭha Ke Chhod Diya!


Is Hasin Muskarahaṭ Ke Pichhe Kuchh To Tum Chhipaa Rahe Ho,
De Rahe Ho Jahar Mujhako Or Isako Sarabat Bata Rahe Ho!


Khilowna Mar Samajh Mere Dil Ko Jo Is Se Khel Rahe Ho,
Tuṭ Kar Bikhar Jaaoge Agar Hamane Kuchh Bol Diyaa To!


Agar Ham Dost Hote To Saath Hote,
Vo Ishk Hi Tha Jisane Hamen Judaa Kiya!


Ek Ummid Hi To Hai Jisake Sahare Ham Jite Hai,
Varana Sath Chhode To Ki Din Ho Gae!


FAQs:

Breakup Shayari In Hindi की क्या जरुरत है?

प्यार में धोखा मिलने के कारन उदारी और दुःख दिलो दिमाग पर छाया रहता है उससे बहार निकल ने के लिए यह ब्रेकअप शायरी आपके लिए जरुरी है.


सबसे अच्छी Breakup Shayari In Hindi कौनसी है?

इस पोस्ट में दी गई सभी शायरी अच्छी है आप इसे भी पढ़े:

“हमें रोता देखकर वो ये कह के चल दिए के
रोता तो हर कोई है क्या हम सब के हो जाएं!”


Breakup Shayari In Hindi कैसे लिखे?

अगर आप को प्यार में धोखा मिला है और आप इसे शब्दों में बयाँ करना चाहता है तो आप ब्रेकअप शायरी इन हिंदी लिख सकते है.

Leave a Comment