Motivational Shayari In Hindi: हेल्लो, कैसे है दोस्तों? प्रभु श्री राम से प्राथना करते है की आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है Motivational Shayari In Hindi With Images.
दोस्तों, हम सबको कभी ना कभी मोटिवेशन की जरुरत पड़ती है क्योंकि जब हम उदास, निराश होते है, थक कर हार जाते है तब कुछ ऐसी चीज़ की जरुरत होती है जो हमें अंदर से मोटिवेट कर सके.
Motivational Shayari In Hindi की मदद से आप अपने दुःख, उदासी या फिर निराशा से जल्दी बहार आ सकते है. आजकल मोटिवेशनल स्पीकर भी यही काम करते है.
शब्दों में इतनी ताकत होती है की आपके अंदर नयी ऊर्जा का संचार कर सकता है. हमें पता है की हमारी यह Motivational Shayari In Hindi आपके लिए यही काम करेगी.
हम चाहते है की आप कभी निराश, उदास ना हो. हमेशा खुश और मस्त रहे. अगर ऐसा कुछ हो तो हमारे यह Motivational Shayari In Hindi का प्रयोग जरुर करे. आपको बेहद अच्छा फिल होगा और आप जल्दी ठीक हो जायेंगे.
हमें यकीन है की आपको मोटिवेशनल शायरी जरुर पसंद आएगी. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. Motivational Shayari अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ जरुर शेयर करे.
हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ रहे. जय श्री राम!
ये भी पढ़े: Emotional Shayari in Hindi | 200+ इमोशनल शायरी हिंदी में
Motivational Shayari In Hindi
खेल ताश का हो या जिंदगी का
अपना इक्का तभी दिखाओ जब सामने बादशाह हो!
जिसका लक्ष्य बड़ा होता है,
उसके क़दमों में सारा जहाँ होता है!
नसीब जिनके ऊँचे और मस्त होते है,
इम्तेहान भी उनके जबरदस्त होते है!
मंजिल मिले न मिले ये तो मुकद्दर की बात है,
हम कोशिश भी न करे ये तो गलत बात है!
मंजिल उन्ही को मिलती है, जिनक सपनो में जान होती है,
पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है!
ये भी पढ़े: Sad Quotes in Hindi | 211+ सैड कोट्स हिंदी में
मंजिल पाना तो बहुत दूर की बात है,
गुरुर में रहोगे तो रास्ते भी न देख पाओगे!
ख्वाहिश क्यों न छोटी हो, मगर इसे पूरा करने के लिए,
दिल जिद्दी होना चाहिए!
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,
तरीके बदलो, इरादे नहीं!
बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है,
जहां से सफलता के हथियार मिलते है!
कुछ पाने की आस तो रख, कुछ तो अरमान रख जो हो ख़ास,
हर कोशिश में करे दरिया तू आर पार!
ये भी पढ़े: Love Status in Hindi | बेस्ट 179+ लव स्टेटस हिंदी में
Motivational Shayari
अगर तू चलने के लिए तैयार हो तो,
मंजिल तुम्हारे सामने झुकने के लिए तैयार हो जायेगी!
हाथ थामे रखना दुनिया में, भीड़ भारी है,
खों ना जाऊ कही में, ये जिम्मेदारी तुम्हारी है!
शक्ति अपने शब्दों में रखो, अपनी आवाज में नहीं क्योंकि,
फसल बारिश से अच्छी होती है बाढ़ से नहीं!
जिंदगी में कुछ ऐसे भी मंज़र हमने देखे है,
लम्हों ने खता की थी और सदियों ने सजा पाई!
काम से बड़ा कोई धर्म नहीं होता और
महेनत से बड़ा कोई कर्म नहीं होता!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 200+ सैड शायरी हिंदी में
सोचने से कहाँ मिलते है तमन्नाओ के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल पाने के लिए!
जिंदगी में रिस्क लेने से मत डरना, जीते तो जित मिलेगी,
अगर हारे तो सिख मिलेगी!
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे!
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालो के कदमों में जहान होता है!
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग इरादे तोड़ देते है,
अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत,
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते है!
ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | 201+ बेस्ट लव शायरी हिंदी में
Motivation Farewell Shayari In Hindi
विदाई की घडी है, हर आँख नम पड़ी है,
हर कामना हो पूरी आपकी यही शुभकामना है!
मुश्किलों में साथ आपका याद रहेगा,
गिरते हुए को आपका हाथ याद रहेगा,
आपकी जगह चाहे जो भी आये,
आपके साथ हर जज्बात याद रहेगा!
जब विदाई की घडी आती है, दिल की मुश्किलें बढ़ जाती है,
आप हमारे दिल के पास रहेंगे, हम आपको हमेशा याद रहेंगे!
विदाई का ये दिन है, माहौल थोड़ा गमगीन,
लेकिन दुआ है रब से, आप यु ही हसते रहो,
महकते रहो, सबके दिल में बसते रहो!
तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगी,
तुम्हारे सपनों को तुम्हारी आँखों से हटाएगी,
कभी पीछे मुड़कर न देखना ऐ दोस्त,
रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari in Hindi | 151+ बेस्ट ऐटिटूड शायरी हिंदी में
यादों के फ्रेम में आपकी तस्वीर सजायेंगे,
आप तो जा रहे है, पर हमें बहुत याद आयेगे!
होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है,
दिन भी है बैचैन, सांसे थम आई है,
देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन,
होने लगी है बैचैनी और आँखे भर आई है!
मिली-झूली ख़ुशी-गम की भावनाओं के साथ,
शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये,
की हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत!
विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे,
पर आशा है यही की जहां भी जाओगे खुशियाँ ही पाओगे!
अब की बार हम बिछड़े तो शायद ख़्वाब में मिले
जैसे सूखे हुए फुल किताबो में मिले!
Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success
स्वयं की खोज में हूँ, शांत एवं मौन मै हूँ,
पथिक हूँ मै सत्य पथ का, मैं स्वयं में ही व्यस्त हूँ!
सीढियां तो उन्हें मुबारक हो,
जिन्हें सिर्फ छत तक ही जाना है,
मेरी मंजिल तो आसमान है दोस्तों,
मुझे तो रास्ता खुद बनाना है!
ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है,
हौसला है जिंदगी में कुछ कर दिखाने का,
इसलिए अभी भी सफ़र जारी है!
सपने उनके सच होते है जिनके सपनों में जान होती है,
पंखो से कुछ नहीं होता हौसले से उड़ान होती है!
न बनाओ अपने सफ़र को किसी किश्ती का मोहताज,
चलो इस शान से की तूफ़ान भी रुक जाए!
हार और जीत आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार है, ठान लो तो जीत है!
असफलता एक चुनोती है इसे स्वीकार करो,
या कमी रह गई देखो और सुधार करो!
जीतेंगे हम ये वादा करो, कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे,
मजबूत इतना इरादा करो!
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलूँ जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालो को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालो के कदमो में जहां होता है!
ख्वाहिश क्यों न छोटी हो मगर
इसे पूरा करने के लिए, दिल जिद्दी होना चाहिए!
Motivational Shayari On Teacher In Hindi
दिल लगाना है तो किताबो से लगाओ,
बेवफा भी निकली तो मुकद्दर बनाकर जाएगी!
अगर पराजित होने के डर से खेलोगे ही नहीं तो ना
सीखने को मिलेगा और ना जितने को!
सपनों को पाने के लिए महेनत और प्रयास
आखिर साँस तक कीजिये!
हर दर्द सबक देता ही और हर,
सबक इंसान के बदल देता है!
जो पानी से नहायेगा वो अपना लिबाज बदलेगा और जो,
पसीने से नहायेगा वो एक इतिहास बदलेगा!
जो बनाए हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओ को हम करते है शत-शत प्रणाम!
Motivation Shayari In Hindi
चले चलिए की चलना ही दलील-ऐ-कामरानी है,
जो थक कर बैठ जाते है वो मंजिल पा नहीं सकते!
हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है,
जिन्हों ने कहा था तेरे बस का नहीं
उन्हें भी कर के दिखाना है!
कुछ पाने की आस तो रख, कुछ तो अरमां रख
जो हो ख़ास हर कोशिश में करे दरिया तू आर पार!
जो अपने आप को पढ़ सकता है,
वो दुनिया में कुछ भी सिख सकता है!
मंजिल तो मिल ही जाएगी भटकते ही सही,
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं!
यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है,
हवा की ओट भी ले कर चराग जलता है!
प्रेरणा का सबसे बड़ा स्त्रोत आपके विचार है,
इसलिए बड़ा सोचे और रोज जितने के लिए प्रयास करे!
हर दर्द सबक देता है और,
हर सबक इंसान को बदल देता है!
Motivational Quotes In Hindi Shayari
महेनत करो तो धन बने, सब्र करो तो काम,
मीठा बोलो तो पहचान बने और इज्जत करो तो नाम!
बुरी बात यह है की समय कम है,
और अच्छी बात यह है की अभी भी समय है!
यूँ ही नहीं मिलती मंजिले
एक जूनून सा दिल में जगाना होता है,
पूछा चिड़ियों से कैसे बनाया आशियाना,
बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार बार
तिनका तिनका उठाना होता है!
भोला इंसान हमेशा धोखा खा जाता है,
क्योंकि वो गलत लोगो पर भरोसा कर लेता है!
बिना महेनत के कुछ नहीं मिलता दोस्तों,
कुदरत चिड़िया को खाना जरुर देती है मगर घोसले में नहीं!
जब सोच में बिमारी लग जाए तो इंसान
होश में होकर भी बेहोश ही रहता है!
क्यूँ बोझ हो जाते है वो झुके हुए कंधे साहब,
जिन पर चढ़ कर कभी तुम दुनिया देखा करते थे!
पता नहीं कैसे परखता है मेरा इश्वर मुझे,
इम्तिहान भी मुश्किल ही लेता है और फेल भी नहीं होने देता!
किसी अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो
यह आज का दिन जो आपको किस्मत से मिला है,
यही आपका अवसर है इसे जाया ना करो!
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा अभी और उड़ान बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है!
Motivational Shayari In Hindi For Students
कितना भी पकड़ो फिसलता जरुर है,
ये वक्त है साहब बदलता जरुर है!
मै शतरंज का शौकीन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया,
वो चाल चलता गया और में दोस्ती निभाता गया!
हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतज़ार करो,
धुप में तो कांच के टुकड़े भी चमकने लगते है!
जिंदगी में कठिनाइयां आये तो उदास ना होना,
क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते है!
जो सिरफिरे होते है वही इतिहास लिखते है,
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते है!
छोड़ दो उससे वफ़ा की उम्मीद,
जो रुला सकता है वो भुला भी सकता है!
विश्वास रखो उस भगवान पे, कभी ज्यादा मांगोगे नहीं,
कम वो कभी देगा नहीं!
तेरे सपनों की मंजिल एक दिन तुझे मिले,
इसके लिए रोज तुझे मंजिल की तरफ भागना है!
हजार बर्फ गिरे, लाख आंधियां उठे,
वो फुल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले है!
रख हौसला वो मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा!
Motivation Shayari In Hindi 2 Line
यदि हार की कोई संभावना ना हो,
तो जित का कोई अर्थ नहीं है!
हम भी दरियां है हमें अपना हुनर मालुम है,
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा!
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसले से तो बड़ी नहीं!
कौन कहता है की खुदा दिखाई नहीं देता,
एक वो ही तो दिखता है जब कोई दिखाई नहीं देता!
जो बाहर की सुनता है वही डर जाता है,
जो अंदर की सुनता है वह संवर जाता है!
कभी कभी सफ़र ज्यादा
खुबसूरत होती है, मंजिल से!
शिकस्त दी है मौत को, तब जाकर,
जिंदगी की किस्मत संवारी है!
कद बढ़ा नहीं करते, एडिया उठाने से,
ऊँचाइया तो मिलती है सर झुकाने से!
सपने सच होंगे पर इसके लिए,
पहले आपको सपने देखने होंगे!
जब तक जिंदगी में मलाल रहेगा,
कैसे जिंदगी जिए ये सवाल रहेगा!
Best Motivational Shayari In Hindi
मंजिले क्या है रास्ता क्या है,
हौसला हो तो फासला क्या है!
किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती है दोस्त,
बैठकर सोचते रहने से नहीं!
अगर तुम चलने के लिए तैयार हो तो मंजिल तुम्हारे
सामने झुकने के लिए तैयार हो जायेगी!
यदि आप में शुरू करने के लिए साहस है तो,
आप में सफल होने का भी साहस है!
गुजर जाएगा ये दौर भी, ज़रा इम्तिनान तो रख,
जब ख़ुशी ही ना ठहरी तो फिर गम की क्या औकात है!
मजबूत होने में मजा ही तब है,
जब सारी दुनिया कमजोर कर देने पर तुली हो!
खुद से गिरे थे, खुद से उठेंगे,
अब न किसी का हाथ चाहिए न किसी का साथ!
दर्द, गम, डर, जो भी है बस तेरे अंदर है,
खुद के बनाए पिंजरे से बाहर निकल,
देख तू भी एक सिकन्दर है!
वो दरिया ही नहीं जिसमे नहीं रवानी,
जब जोश ही नहीं तो फिर किस काम की है जवानी!
क्यूँ याद रखते हो उन बातो को,
जिनसे चोट पहुंचती है जज्बातों को!
Motivational Shayari In Hindi For Success
जितना इस दुनिया की सुनोगे उतनी ही
खुद की सुनने में तकलीफ महसूस करोगे!
मीठे लोगो से मिलकर जान जाओगे की,
कड़वे लोग अक्सर सच्चे हुआ करते है!
जिंदगी बदलेगी थोड़ा इंतज़ार करो,
रुक क्यूँ गए बार बार वार करो!
समय हर समय को बदल देता है,
बस समय को थोड़ा समय दीजिए!
जीवन में हमेशा वेल्युएबल बनो,
अवेलेबल कभी मत बनाना,
नहीं तो केवल इस्तिमाल किए जाओगे!
इस जमाने में सहारा ढूँढने से अच्छा है,
की तुम खुद को मजबूत बना लो!
बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है,
जहां से सफलता के हथियार मिलते है!
आपकी समस्या आपकी जिंदगी से बड़ी नहीं है,
इसलिए समस्या ख़त्म करने के लिए जिंदगी ख़त्म मत करो!
इंतज़ार मत करिए साहब,
क्योंकि सही समय कभी नहीं आता!
जो खुद पर विश्वास करना सिख जाता है,
वो फिर कभी ज़माने की बातो से धोखा ना खाता है!
Motivational Love Shayari In Hindi
जो तुम्हारी खामोशी न समझ सके,
वो तुम्हारी बातें क्या समझेगा!
समेट लो इन नाजुक पालो को, न जाने ये लम्हे कल हो न हो,
चाहे हो भी ये लम्हे, क्या मालुम शामिल उन पलो में हम हो न हो!
नाख़ून बढ़ने पर नाख़ून ही काटे जाते है, उंगलियाँ नहीं,
इसी तरह रिश्ते में दरार आये तो दरार को मिटाए, रिश्ते को नहीं!
काश, तुम और मै एक साथ खड़े हो और फ़क़ीर
आकर कहे अल्लाह तेरी जोड़ी सलामत रखे!
जिंदगी में कुछ ऐसे भी मंजर हमने देखे है,
लम्हों ने खता की थी और सदियों ने सजा पाई!
मुझे लोगो को माफ़ करना तो आता है लेकिन,
दुबारा दिल में जगह देना नहीं!
कहती है मुझे जिंदगी की मै आदतें बदल लूँ,
बहुत चला मै लोगो के पीछे अब थोड़ा खुद के साथ चल लूँ!
सोचने से कहाँ मिलते है तमन्नाओ के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल पाने के लिए!
बुलंद हो हौसला तो मुठ्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किलें और मुसीबते तो जिंदगी में आम है!
हम रास्ते भूल बैठे, या दो कदम भी ना चले है,
कल जहां से चले थे आज वही पर खड़े है!
Motivational Shayari In English Hindi
Har Chiz Uthai Jaa Sakti Hai,
Sivaye Giri Hui Soch Ke!
Hazaro Khwab Tutate Hai,
Tab Kahi Aek Subah Hoti Hai!
Duniya Ki Koi Pareshani
Aapke Sahas Se Badi Nahi Hai!
Success Ki Sabse Khas Baat Hai Ki
Vo Mehanat Karne Wale Par Fida Ho Jati Hai!
Jo Faisla Karke Chalet Hai,
Vahi Apane Ap Ko Badalte Hai!
Kyo Dare Zindagi Me Kya Hoga,
Kuch Nahi Hoga To Tajurba Hoga!
Kamyabi Aapke Paas Nahi Aayegi Usake Paas
Takat Lgakar, Daudkar Jana Padta Hai!
Logon Ki Itani Kadar Bhi Na Karo,
Ki Vahi Aaapako Matlabi Samajhane Lage!
Zindagi Naam Hai Manzil Ki Taraf Jane Ka
Zindagi Nam Hai Masti Mein Sada Gine Ka!
Aachaa Dikhne Ke Liye Nahi,
Aacha Banana Ke Liye Jio!
FAQs:
Motivational Shayari In Hindi क्यों जरुरी है?
दोस्तों, मोटिवेशन की जरुरत हम सबको होती है. जब हम उदास हो जाते है तब कुछ बाते या कुछ शब्द जो हमें मोटिवेट करे. इसलिए मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी की जरुरत है.
Motivational Shayari In Hindi कैसे लिखे?
अगर आप मोटिवेशन शायरी या कोट्स लिखना चाहते है तो काफी सारी पुस्तके पढ़े, बाते करो लोगो को समझे और रियल लाइफ से सिख कर मोटिवेशनल शायरी या फिर कोट्स लिख सकते है.
सबसे अच्छी Motivational Shayari In Hindi कौन सी है?
इस पोस्ट में लिखी गई सभी मोटिवेशनल शायरी अच्छी है आप इसे जरुर पढ़े:
“गुजर जाएगा ये दौर भी, ज़रा इम्तिनान तो रख,
जब ख़ुशी ही ना ठहरी तो फिर गम की क्या औकात है!”