Good Morning Shayari In Hindi: नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब? आशा करते है आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे. दोस्तों,आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है Good Morning Shayari In Hindi With Images.
दोस्तों, हमें पता है की आप Good Morning Shayari In Hindi की तलाश कर रहे है. Shayari Collection साईट पर आपकी तालश ख़त्म हो जायेगी. यहाँ आपको मिलने वाली है सबसे नई और सबसे अच्छी Good Morning Shayari In Hindi.
दिन की शुरुआत अच्छे से करने के लिए आपको यह Good Morning Shayari In Hindi काफी मदद करने वाली है. सिर्फ कसी को Good Morning का मेसेज करने से बात नहीं बनती, कुछ ऐसी बात होनी चाहिए की लोग आपके मेसेज का इंतज़ार करे.
इसीलिए हम यहाँ आपके लिए पुरे इन्टरनेट से ढूंढ कर लाये है Good Morning Shayari In Hindi जिसकी मदद से आप अपने चाहने वालो और प्रियजन को गुड मोर्निंग विश कर सकेंगे.
हम आशा करते है की आपको हमारी यह Good Morning Shayari In Hindi जरुर पसंद आएगी. अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ शेयर करना न भूले. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.
Good Morning Shayari In Hindi पढ़ने का आनंद ले. आपका दिन शुभ हो, जय श्री राम!
ये भी पढ़े: Good Night Shayari In Hindi | 151+ गुड नाईट शायरी हिंदी में
Good Morning Shayari In Hindi
मंजिल मिले न मिले ये तो मुक्कदर की बात है,
हम कोशिश भी न करे ये तो गलत बात है!
जहां सूर्य की किरण हो वही प्रकाश होता है,
और जहां प्रेम की भाषा हो वही परिवार होता है!
बचा ले जो हर तुफान से उसे आस कहते है,
बड़ा मजबूत है ये धागा जिसे विश्वाश कहते है!
ऐ सूरज मेरे अपनों को पैगाम देना, खुशियों का दिन
हंसी की शाम देना, जो भी पढ़े मेरे इस प्यारे से पैगाम को
उसके चहरे पैर मीठी सी मुस्कान देना!
कुछ रिश्ते ऊपर बनते है, कुछ रिश्ते लोग बनाते है,
वो लोग बहुत खास होते है जो बिना रिश्ते के रिश्ता निभाते है!
ये भी पढ़े: Breakup Shayari In Hindi | 179+ बेस्ट ब्रेकअप शायरी हिंदी में
खुबसूरत होते है वो पल जब पलको में सपने होते है,
चाहे जितने भी दूर रहे पर अपने तो अपने होते है!
हँसना हँसाना ये कोशिश है मेरी, सबको खुश रखना चाहत है मेरी,
कोई याद करे या ना करे हर किसी को याद करना आदत है मेरी!
दुनिया का सबसे सुन्दर गिफ्ट किसी को दिल से
याद करना और उसे एहसास दिलाना की आप हमारे लिए स्पेशल हो!
कमी की कोई निश्चित परिभाषा नहीं होती है,
अनुभव, रिश्ते, मान सन्मान और अच्छे मित्र
सभी कमी का रूप होते है!
तुमने तो कहा था हर शाम हाल पूछेंगे तुम्हारा,
तुम बदल गए हो या तुम्हारे शहर में शाम नहीं होती!
ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | 189+ बेवफा शायरी हिंदी में
Good Morning Love Shayari
वो सुहानी शाम गुजर गई और महकती सुबह आ गई,
दिल जोरो से धडका और तुम्हारी याद आ गई!
आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
दुखो की सारी बातें आपकी पुरानी हो जाए,
दे जाए इतनी खुशियाँ यह नया दिन,
की ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए!
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलको में बस खुशियों की झलक हो!
न जिद है न कोई गुरुर है हमें,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमें,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमें!
बस इतनी सी दुआ है रब से,
तेरा हर दर्द मेरा हो जाए और
मेरी हर ख़ुशी तेरी हो जाए!
ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | 151+ सबसे शानदार सुविचार हिंदी में
तुम मेरी हो जाओ ऐसी जिद नहीं करूंगा,
मै तुम्हारा हो चुका हूँ, ये हक़ से कहूंगा!
थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम,
मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम!
दिल की हसरत जुबां पर आने लगी,
तुम्हे देखा और ये जिंदगी मुस्कुराने लगी,
ये इश्क है या दीवानगी मेरी,
हर सुबह मुझे तेरी याद सताने लगी!
सुबह की किरणे हमेशा आपके साथ हो,
जिंदगी का हर एक पल आपके लिए ख़ास हो,
रूह से दुआ निकलती है आपके लिए,
संसार की हर खुशियाँ आपके पास हो!
इन सुनी पलको का आराम भी तू,
मेरी सुबह भी तू मेरी शाम भी तू!
ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | 171+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में
Whatsapp Good Morning Shayari
ये फूल बिलकुल आपकी तरह खुबसूरत है,
इसलिए हमने सुबह सबुह पहले आपको ही भेजा है!
प्रेम की धरा बहती है जिस सिल में,
चर्चा उसकी होती है हर महफ़िल में!
आपको याद वही करते है जो
अपना समझते है जैसे की हम!
दिन नया है शुरुआत भी नई होगी,
खिलते फूलों के साथ आपकी मुस्कान भी खुबसूरत होगी!
जीवन एक दर्पण की तरह है यदि आप इसकी
और मुस्कुराते है तो यह वापस आपकी और मुस्कुराता है!
सुबह के फुल खिल गए, पंछी अपने सफ़र पर उड़ गए,
सूरज आते ही तारे छुप गए, क्या आप भी मीठी नींद से उठ गए!
ये भी पढ़े: Badmashi Shayari in Hindi | 101+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस
स्वीकार करने की हिम्मत और सुधार करने की नियत
हो तो इन्सान बहुत कुछ सिख सकता है!
बिना किताबों से जो पढ़ाई सीखी
जाती है उसे ही जिंदगी कहते है!
ज़रा इस सुबह की रौनक तो देखो,
उसकी दिल में बसी तस्वीर को तो देखो!
शब्द चाहे कैसे भी हो मन खुश करे तो
अर्थ है वरना सब व्यर्थ है!
लाखो समस्याओं के बिच भी जो खुबसूरत
और अनमोल है वो है जिंदगी!
ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | माँ के लिए 150+ शायरी हिंदी में
Miss You Good Morning Love Shayari
सुबह की चाय के साथ ना जाने क्यूँ,
तुम्हारी यादें भी चली आती है!
फूल फूल को पसंद करते है गैरो को नहीं,
हम आपको पसंद करते है औरों को नहीं!
यादों के भंवर में एक पल हमारा भी है,
बहारों के चमन में एक फूल हमारा भी है!
वक्त बुरा आएगा तो उसमे भी जी लूंगा,
पर बुरे लोगो की संगती कभी नहीं करूंगा!
मन होना चाहिए किसी को याद करने का,
वक्त तो अपने आप ही मिल जाता है!
ये भी पढ़े: Romantic Shayari In Hindi | 179+ बेस्ट हिंदी में रोमांटिक शायरी
दोस्ती, मोहब्बत का फूल है, संभाल कर रखना,
टूटे ना दिल किसी का बस इतना ख़याल रखना!
हर रोज गुड मोर्निंग कहने का यही एक आशय है की
मुलाक़ात चाहे जब भी हो, अपनेपन का एहसास
हर रोज महसूस होता रहे!
सूना है अच्छे लोगो को याद करने से दिन अच्छा गुजरता है,
तो मैंने आपको याद कर लिया, कैसे है आप?
अच्छा दिन और अच्छी सोच सब लोगो के पास नहीं होती,
और जिनके पास होती है वो लोग दिल के बहुत
खुबसूरत होते है, जैसे की आप!
ये फूल बहुत खुबसूरत है, लेकिन कोई इस फूल
से भी ज्यादा खुबसूरत है वो हो आप,
लेकिन हम आपको याद करते है,
उससे कहीं ज्यादा आप से हम प्यार करते है!
ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 150+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
Romantic Good Morning Shayari
खुबसूरत सवेरा और मेरी जान मेरे साथ है,
बस यही मेरी दुनिया है और यही कायनात है!
खुशबु की तरह मेरी सांसों में रहना, लहू बनके मेरी नस-नस
में बहना, दोस्ती होती है रिश्तो का अनमोल गहना,
इसलोए दोस्त को कभी अलविदा ना कहना!
चाहत है हर सुबह उठाये तुमको, प्यार से सीने में
लगाए तुमको, कोई कसर ना छोड़े सुबह भी हम,
अपनी मोहब्बत में इतना डूबायें तुमको!
सब तुझे चाहते होंगे, तेरा साथ पाने के लिए,
मै तुझे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिए!
जाने कब सुबह सुबह वो रिश्ता बन गया,
अनजान जाने कब अपना बन गया,
हमें एहसास भी न हुआ और
कोई हमारी सुबह की जरुरत बन गया!
ये भी पढ़े: Emotional Shayari in Hindi | 200+ इमोशनल शायरी हिंदी में
रात गुजरी तो फिर महकती सुबह आई,
दिल धडका फिर आपकी याद आई,
सांसो ने महसूस किया हवा की खुशबु को
जो आपको छू कर हमारे पास आई!
मेरे दिल में बसी सूरत हो तुम,
मोहब्बत की मूरत हो तुम,
मेरी जान बड़ी खुबसूरत हो तुम,
मेरी जिंदगी की जरुरत हो तुम!
प्यार की फिलिंग किसी ख़ास शख्स के लिए ही दिल
में पैदा होती है, वरना तो शादी के सात फेरे और
साथ में रहने के बाद भी प्यार नहीं होता है!
सिर्फ हाथ पकड़ना जरुरी नही होता,
उस हाथ को हमेशा थामे रखना जरुरी होता है!
जान से ज्यादा चाहते है तुमको,
हर ख़ुशी से ज्यादा माँगते है तुम को,
अगर कोई कहे की प्यार की हद होती है,
तो उस हद से भी ज्यादा चाहते है तुम को!
ये भी पढ़े: Sad Quotes in Hindi | 211+ सैड कोट्स हिंदी में
Friend Good Morning Shayari
फूलो की शुरुआत कलि से होती है,
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनो से होती है और,
अपनो की शुरुआत आप को याद करने से होती है!
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
दुखो की सारी बातें आपकी पुरानी हो जाए,
दे जाए इतनी खुशियाँ यह नए दिन की ख़ुशी
भी आपकी दीवानी हो जाए!
बिन सावन बरसात नहीं होती, सूरज डूबे बिना रात नहीं होती,
कुछ ऐसे दोस्त है की उनको याद किए बिना
दिन की शुरुआत नहीं होती!
दिल में सदा प्यार रहे, ज़िंदा प्यार का अहसास रहे,
छोटी सी जिंदगी लम्बी हो जाए,
अगर आप जैसे दोस्तों का साथ रहे!
कुछ पल की है ये जिंदगी जी लो मुस्कुराते हुए,
लुभाते रहो सभी को, फूलो की तरह,
अगर बिखरों तो महको खुशबु की तरह!
ये भी पढ़े: Love Status in Hindi | बेस्ट 179+ लव स्टेटस हिंदी में
साइकल और जिंदगी तभी बेहतर चल
सकती है जब साइकल में चैन हो और जिंदगी में चैन हो!
आप नहीं होते तो हम खो गए होते,
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते,
ये तो आपको गुड मोर्निंग कहने के लिए उठे है,
वरना हम तो अभी तक सो रहे होते!
फीके न पड़े कभी आपके जिंदगी के रंग,
आप हमेशा ही मुश्कुराते रहे अपनो के संग!
विश्वास जीवन का सबसे बड़ा खजाना है,
क्योंकि उसके बगैर ना तो प्रेम संभव है ना प्राथना!
इज्जत शब्दों से नहीं दिल से होती है, मगर फिर भी हम
भावनाओं से ज्यादा शब्दों पे ध्यान देते है!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 200+ सैड शायरी हिंदी में
Good Morning Love Shayari In Hindi
ये सुबह और तेरी यादें बड़ी सुहानी लगती है,
बचपन में जो सुनी राजा-रानी की कहानी लगती है!
ऐ पलक तू बंद हो जा ख़्वाबों में उसकी सूरत तो नजर
आएगी इंतज़ार तो सुबह दुबारा शुरू होगी
कम से कम रात तो ख़ुशी से कट जायेगी!
जैसे रात आती है सितारे लेकर और नींद आती है
सपने लेकर, करते है दुआ हम की,
आपकी हर सुबह आये बहुत सारी खुशियाँ लेकर!
रात की चाँदनी से माँगता हूँ सवेरा,
फूलों की चमक से माँगता हूँ रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुक नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा!
अजीब पहेली है ये जिंदगी भी,
कही पर रिश्तो के नाम ही नहीं होते,
और कहीं पर सिर्फ नाम के ही रिश्ते होते है!
ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | 201+ बेस्ट लव शायरी हिंदी में
तेरे साथ हर सुबह हर शाम गुजारना चाहता हूँ,
अपने जीवन का हर पल तेरे नाम करना चाहता हूँ!
झुको केवल उतना ही जितना सही हो,
बेवजह झुकना केवल दूसरो के अहम् और
वहम को बढ़ावा देता है!
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
और जब याद करे आप अपनो को,
तो उस याद में एक नाम हमारा हो!
तुम मेरी दुनिया की रोहानी हो, मेरे दिल के
लिए संगीत और मेरे दिन का पहला विचार हो!
हर सुबह जगाती है मुहे तू ही अलार्म की ट्रिंग-ट्रिंग,
तेरे हाथ की चाय पीकर तरोताजा हो जाती है हर सुबह मेरी!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari in Hindi | 151+ बेस्ट ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Good Morning Image In Hindi Shayari
जिंदगी ऐसी ना जियो की लोग फ़रियाद करे,
बल्कि ऐसी जिओ की लोग तुम्हे फिर याद करे!
एक खुशहाल जीवन जीने के लिए यह स्वीकार
करना जरुरी है की जो कुछ भी हमारे पास
है वो सबसे अच्छा है!
सुबह के उजाले से जागृत होकर आप सफलता की और
बढे, अपने सपनों को हकीकत में बदलने का संकल्प ले!
जिंदगी ख़त्म होने जैसा कुछ नहीं होता,
हमेशा एक नयी राह आपका इंतज़ार कर रही होती है!
इंसान को आखिर भगवान नजर क्यों नहीं आता,
सच्चाई ये है की जब जिंदगी में कोई नहीं होता
तब सिर्फ भगवान होता है!
जिंदगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है और,
आसान करने के लिए समझना पड़ता है!
दो हाथ से हम दश लोगो को भी नहीं हरा सकते,
लेकिन दो हाथ जोड़कर हम करोडो लोगो का
दिल जित सकते है!
उम्र से सन्मान जरुर मिलता है पर,
आदर तो आपके व्यवहार से ही मिलेगा!
आपके जीवन की ख़ुशी आपके विचारों की
गुणवता पर निर्भर करती है इसलिए,
सकारात्मक सोचें और खुश रहे!
आपकी उपस्थिति से कोई व्यक्ति स्वयं के
दुःख भूल जाए यही आपकी उपस्थिति की सार्थकता है!
Good Morning Shayari For GF
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खुबसूरत सुबह जुडी हो किसी हसीन शाम के साथ!
तुझसे ही हर सुबह हो मेरी, तुझसे ही हर शाम,
कुछ रिश्ता बन गया तुझसे, की हर सांसों में सिर्फ तेरा ही नाम!
कुछ यूँ मैं सुबह लेके खड़ा रहा रात की चौखट पर,
मानों कलेजा निकाल के रख दिया हो उनकी एक आहट पर!
कभी खुशहाल, कभी उदास, कभी जीत तो कभी हार होगी,
यह जिंदगी की सड़क है, धीरे-धीरे पार होगी!
जब भी जिंदगी रुलाये तो समझना गुनाह माफ़ हो गये,
और जब भी जिंदगी हँसाये तो समझना दुआ कुबूल हो गयी!
मन्नत के धागे की तरह मिला है कोई,
रब करे ये गाठें ता-उम्र ना खुलने पाए!
जीवन साथी से हमेशा वफ़ा का रिश्ता रखना,
फिर देखना इश्क भी होगा और विश्वास भी होगा!
मेरे दिल पर तू एक बार हाथ तो रख,
तेरे में मै अपना दिल रख दूंगा!
मेरा दिल एक दिया, तुम इसकी बाती प्रिये,
कहाँ मिलेगा तुम्हे, मुजसा जीवन साथी प्रिये!
परछाई आपकी हमारे दिल में है, यादे आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाये हम आपको, प्यार आपका हमारी सांसों में है!
Dosti Good Morning Shayari
वादे मुझे दोस्ती के नहीं आते यार,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना!
हम तो बस इतना उसूल रखते है, जब हम तुझे कुबूल करते है,
तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है!
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है!
मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे,
बस इतनी सी दुआ है, दोस्त मेहरबां रहे!
यादें दो दिलों के फैसले को कम करती है
ज़िन्दगी आप जैसे दोस्तों पर नाज़ करती हैं,
मत हो उदास के आप दूर हैं हमसे क्यूंकि,
दूरियां ही रिश्तों को और खास करती हैं!
वक़्त की यारी तो हर कोई करता है ऐ मेरे दोस्तों,
मज़ा तो तब आता है जब वक़्त बदल जाये पर यार ना बदले!
सबने कहा दोस्ती एक दर्द है, हमने कहा क़ुबूल है,
सबने कहा इस दर्द के साथ जी नहीं पाओगे,
हमने कहा तेरी दोस्ती के साथ मरना भी क़ुबूल है!
मंजिलो से अपनी डर ना जाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना,
जब भी जरुरत हो जिंदगी में किसी अपने की,
हम आपके अपने है ये भूल ना जाना!
दिल की हर तमन्ना पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
दिल की हर दुआ पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
जब हमारा इतने प्यारे दोस्त का साथ हो,
तो अब हमारा दिल धड़के ये ज़रूरी तो नही!
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल न चाहकर भी खामोश रह जाता है,
कोई सब कुछ कहकर दोस्ती जताता है,
कोई कुछ न कहकर दोस्ती निभाता है!
Good Morning Sad Shayari
ऐ ज़िन्दगी ख़त्म कर सांसों का आना जाना,
मै थक चूका हूँ खुद को ज़िंदा समझते समझते!
तेरे बदलने का दुःख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं!
तुम ने चुन लिया अपना हमसफ़र नया,
लेकिन हम किसको चुने,
हमें तो सारा शहर तुम्हारा आशिक कहता है!
सच जान लो अलग होने से पहले,
सुन लो मेरी भी अपनी सुनने से पहले,
सोच लेना मुझे भुलने से पहले,
रोई है बहुत ये आंखे मुस्कुराने से पहले!
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए!
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
बहुत उदास करती हैं मुझको निशानियाँ तेरी!
आप गैरों की बात करते हैं, हमने अपने भी आजमायें हैं,
लोग कांटो से बच के चलते हैं, हमनें फूलों से ज़ख्म खाए हैं!
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो,
कैसे कह दे कि लग जाए हमारी उम्र आपको,
क्या पता अगले पल हमारी उम्र ना हो!
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ!
मोहब्बत में हम उन्हें भी हारे है,
जो कहते थे हम सिर्फ तुम्हारे है!
Good Morning Funny Shayari
अपनी खुद की गलतियों पर हँसना, आपकी उम्र बढ़ा सकता हैं,
पर बीवी की गलतियों पर हँसना, आपकी उम्र घटा सकता है!
मय्यत पे मेरी आए हैं कुछ इस अदा से वो,
सब उन पे मर मिटे हैं मुझे तन्हा छोड़ के!
बहार आने से पहले फ़िज़ा आ गयी,
और फूल खिलने से पहले बकरी खा गयी!
दिल में बहुत दर्द है डॉक्टर के पास गया,
डॉक्टर ने गर्लफ्रेंड की कमी बताई!
अगर कोई लड़की आपको घास
नहीं डालती तो निराश न हों, आप इंसान हैं गधे नहीं.
नजर न लग जाये आँखों में काजल लगा लो,
हम कहते हैं आँखों में काजल ही नहीं, हो सके तो,
गले में नीबू मिर्ची चप्पल भी लटका लो!
तेरी दुनिया में कोई गम न हो, तेरी खुशियाँ कभी कम न हों,
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे, जो सनी लिओने से कम न हो!
मेंरी हँसी का हिसाब कौन करेगा,
मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा,
ऐ ख़ुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना,
वरना मेरी शादी में नागिन डांस कौन करेगा!
कहते हैं कि इश्क में नींद उड़ जाती है,
कोई हमसे भी इश्क करे, कमबख्त नींद बहुत आती है!
जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा, तो हम मदहोश हो गए,
जब पता लगा उनकी नज़रें ही तिरछी हैं, तो हम बेहोश हो गए!
Good Morning Jaan Shayari
तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे,
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो!
मेरी जिंदगी में सारी खुशियाँ तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है, आधी तुझे मनाने से है!
लोग अक्सर मोहब्बत को भुला देते हैं,
कुछ लोग मोहब्बत में रुला देते हैं,
अरे मोहब्बत करना तो गुलाबों से सीखो,
जो खुद टूट कर दो दिलो को मिला देते है!
मुस्कुराते हैं लब, आंखों में नमी है,
सब कुछ है मेरे पास, बस एक आपकी कमी है!
अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते है
जब तुम्हारा नाम सुन कर हम मुस्कुरा देते है!
वापस लौट आया है हवाओं का रुख मोड़ने वाला,
दिल में फिर उतर रहा है दिल तोड़ने वाला!
मुझे तेरा साथ ज़िन्दगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक ज़िन्दगी चाहिए!
तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब,
ज़िन्दगी में आती नहीं ख़्वाबों से जाती नहीं!
गुलाब जैसी हो बिल्कुल, गुलाब लगती हो,
ज़रा सा मुस्कुरा दो तो, लाजवाब लगती हो!
मोहब्बत का एहसास तो हम दोनों को हुआ था,
फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था!
Romantic Good Morning Shayari For Husband
सुनो जी तुम्हे दिल में बसाया है,
अब तुम धड़को या भड़को, तुम्हारी मर्ज़ी!
ना कोई आहट ना कोई शरारत होगी,
मेरे लबो पे आपके प्यार की चाहत होगी!
मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन और आसमान हो!
मेरे प्यार की हद न पूछो तुम,
हम जीना छोड़ सकते है पर तुम्हे प्यार करना नहीं!
बड़ा ही मीठा नशा है उनकी हर बात में,
हर वक़्त बस उन्हें सुनने का ही मन करता है!
मै विश्वास की लौ जलाकर रखूंगी,
तुम मोहब्बत का दिया बुझने ना देना!
पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ,
एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ!
तुमसे गले मिल कर जाना बस एक बात बतानी है,
तेरे सीने में जो दिल धड़कता है वो मेरी निशानी है!
सिर्फ कुछ ही महीनो में उनको हमारी आदत हो गयी,
लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी!