Success Motivational Shayari: नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब? आशा करते है की आप सब बढ़िया और स्वस्थ होंगे. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है Success Motivational Shayari In Hindi with Images.
दोस्तों क्या आप Success Motivational Shayari की तलाश कर रहे है? अगर “हां” तो आपकी तलाश ख़त्म हुई. यहाँ आपको मिलने वाली है एक दम नई और बेहतरीन Success Motivational Shayari In Hindi.
हम सब को मोटिवेशन की जरुरत पड़ती है. क्योंकि मोटिवेशन से ही हमें कोई काम करने की प्रेरणा मिलती है. अच्छे मोटिवेशनल कोट्स से जीवन बदला सकता है. जीवन में बड़े बदलाव के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए.
Success Motivational Shayari आपके जीवन में बदलाव लाने के लिए ऐसे कोट्स और शायरी लाया है जो आपको बेहद पसंद आने वाले है. मंजिल की तलाश में जो लोग निकलते है उनके पास सिर्फ एक ही चीज़ होती है और वो है “मोटिवेशन”
महेनत करे, आगे बढे और अपने आप को मोटिवेट रखने के लिए हमारे यह Success Motivational Shayari पढ़े. हमें पूरी उम्मीद है की आपको हमारे यह Success Motivational Shayari जरुर पसंद आएगी.
अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. हमारी यह Success Motivational Shayari In Hindi अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ शेयर करना ना भूले.
Success Motivational Shayari पढ़ने का आनंद ले. आपका दिन शुभ हो. जय श्री राम!
ये भी पढ़े: 2 Line Love Shayari In Hindi | 121+ दो लाइन लव शायरी हिंदी में
Success Motivational Shayari
कल फिर जंग का आगाज़ होगा,
हार हो या फिर जीत जो कुछ भी हो अपने पास होगा!
संघर्षों से जो सहर्ष टकराते हैं,
वे सफलता अवश्य ही पाते हैं!
तू बस मेहनत कर, गर न मिली मंज़िल,
तो मलाल न रहे!
छोड़ दो किस्मत कि आप बात अगर कठिन मेहनत
है तो लकीरो से भरा है आपका हाथ!
उम्मीद से भरी होती है ज़िन्दगी,
मुश्किलें आएंगी मंजिल का सफर तय करने में
पर हर सुबह एक मौका देती है ज़िन्दगी!
ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | 251+ गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में
कहीं पहुंचने के लिए कहीं से निकलना जरूरी होता है
कुछ बेशकीमती पाने के लिए कई कीमती चीजों को छोड़ना पड़ता है!
खुद पर तू कर यकीन मंजिल की ओर चल दे,
ना हो हताश परेशान अपने इरादों को बल दे!
तू कोशिश कर हजार दफा मैं ना मानूँगा
सिक्का तूने ही उछाला है हवा में,
देख लेना मेरे पक्ष में ही गिरेगा!
शिखर पर पहुंच चुके है जो उनसे रास्ते की हालत सुनिए,
याद रखिए, हर चीज आसान होने से पहले मुश्किल लगती है!
कल फिर जंग का आगाज़ होगा
हार हो या फिर जीत ही हासिल
जो कुछ भी हो अपने पास होगा!
ये भी पढ़े: Good Night Shayari In Hindi | 151+ गुड नाईट शायरी हिंदी में
Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success
दुसरा मौका सबको मिलता है,
पहली बाज़ी सबने हारी हुई होती है!
इतिहास वो लोग नहीं रचते जो मजबूरियों का
रोना रोकर आंसू पीते हैं, अरे! इतिहास तो वो
लोग रचते हैं जो अपने हौंसले के दम पर जीते हैं!
जीवन एक खूबसूरत फसाना है
एक दिन तो सबको ही जाना ह
पर मंजिल को पाने के लिए संघर्ष करते हुए
हम सबको हंसते हंसते जीवन बिताना है!
आपके कम्फर्ट जोन के बाहर
कई सारी ऑपार्चुनिटी आपका
इंतेज़ार कर रही है!
जीवन में कितनी ही परेशानी क्यों न आये
कमजोर मत होना क्योंकि सूरज की तपन
से समंदर भी कभी सूखा नही करते!
ये भी पढ़े: Breakup Shayari In Hindi | 179+ बेस्ट ब्रेकअप शायरी हिंदी में
जीवन में गिरना भी अच्छा है औकात का पता चलता है,
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को तो अपनों का पता चलता है!
सूरज यार बन गया है हमारा
अब पाव नही जलते तपती दोपहरों से!
इतिहास में कभी भी आसानी से जीवन
जीने वाले किसी आदमी ने याद रखने
लायक नाम नहीं छोड़ा है!
दूर तक चलने के लिए लिए अपने क़दमों
से ज़ंजीर हटा दीजिए और कभी चलते हुए
ध्यान न भटके इसीलिए अपने मुँह पर
ताला लगा दीजिए!
सोच अच्छी होनी चाहिए क्यूंकि नजर का इलाज तो
मुमकिन है पर नजरिये का नहीं!
ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | 189+ बेवफा शायरी हिंदी में
Motivational Shayari Success In Hindi
मुस्कुराओ तब भी जब जिंदगी सिर्फ
उदास होने की वजह दे रही हो, जिंदगी
को भी तो पता चले कि तुम सिर्फ थके हो हारे नहीं!
छोटी सी जिंदगानी है खुद से यू रूठा न करो,
राह मुश्किल है नामुमकिन नहीं,
छोटी छोटी बाधाओं पे यू टूटा न करो!
हमेशा छोटी- छोटी कमियां ही
बड़ी कामयाबी को रोकती हैं!
एक पल के लिए भी यह मत सोचो की आप कमजोर हो.
हम सभी के अंदर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है!
ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | 151+ सबसे शानदार सुविचार हिंदी में
थक कर ना बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा!
जिंदगी को आसान नहीं बस खुद को मजबूत बनाना पड़ता है,
सही समय कभी नहीं आता है!
मंजिल चाहे कितनी भी ऊँची क्यों ना हो,
उसके रास्ते हमेशा पैरों के नीचे से ही जाते है!
दुनिया चाहे जो भी कहे
लेकिन जो अपनी काबिलियत पर यकीन रखता है
वो एक दिन मंजिल तक पहुंच ही जाता है!
सफलता बहुत मीठी और भी अधिक मीठी होती है
अगर बहुत विलम्ब से, बहुत विफलताओं के बाद और बहुत संघर्ष के बाद मिली हो!
ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | 171+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में
Motivational Shayari In Hindi For Success
जब भी जिंदगी रुलाये समझना गुनाह माफ़ हो गये,
जब भी जिंदगी हँसाये समझना दुआ कुबूल हो गई!
बिता हुआ कल जा चूका है, आने वाला कल अभी नहीं आया है,
हमारे पास बस आज का दिन है, चलो शुरुवात करते हैं!
अगर आप लक्ष्य के पीछे भागते-भागते थक गए है,
तो सच ये है कि आप नहीं आपकी सोच थक चुकी है!
अगर आप अपने अतीत से बहार निकलने में समर्थ हैं,
तो आप अपने जीवन की हर समस्या से बाहर निकलने में समर्थ हैं!
उन हवाओं से भी जल्द सामना होगा,
जो आजकल हमारे खिलाफ चल रही है!
ये भी पढ़े: Badmashi Shayari in Hindi | 101+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस
राह संघर्ष की जो चलता है वो ही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से जंग जीती, सूर्य बनकर वहीं निकलता है!
बात करने का तरीका ही बता देता है कि
रिश्तों में कितनी गहराई और कितना अपनापन है!
टूटने का मतलब खत्म होना नहीं होता,
कभी कभी टूटने से जिंदगी की नई शुरुआत होती है!
एक ही दिन में पढ़ लोगे क्या मुझे,
मैंने खुद को लिखने में कई साल लगाए हैं!
जिंदगी में अँधेरे पन से कभी मत घबराना,
क्योंकि तारे अक्सर अँधेरे में ही चमकते हैं!
ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | माँ के लिए 150+ शायरी हिंदी में
Success Motivational Shayari In Hindi
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं,
जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा तो आईने में देख लें!
हर बात दिल पे लोगे तो रोते रह जाओगे,
अब जैसे के साथ वैसा बनना सीखो!
ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुराकर गुज़ारो
क्योंकि, तुम ये नहीं जानते की यह कितनी बाकी हैं!
किस्मत जैसी कोई चीज नहीं होती है,
उसे हम बनाते हैं,अपनी मेहनत से,
अपनी लगन से और अपने जुनून से!
जिंदगी में जो हम चाहते हैं वो आसानी से नहीं मिलता,
लेकिन ज़िंदगी का सच ये भी है कि,
हम भी वही चाहते हैं जो आसान नहीं होता!
ये भी पढ़े: Romantic Shayari In Hindi | 179+ बेस्ट हिंदी में रोमांटिक शायरी
हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो,
हार जाओ चाहे जिन्दगी मे सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो!
यदि आपका जीवन दुखों और कठिनाइयों से भरा है,
तो आपका संगर्ष करना ज्यादा अच्छा है,
बजाए की पीड़ित बनके जिंदगी जीना!
मुश्किलों का आना Part of Life है,
और उनमें से हंसकर बाहर आना Art of Life है!
गलती नीम की नहीं कि वो कड़वा है,
खुदगर्जी जीभ की है कि उसे मीठा पसंद है!
अपनी खुशियों की चाबी कभी किसी को ना देना,
लोग अक्सर दूसरों का सामान खो देते हैं!
ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 150+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
Hindi Motivational Shayari For Success
डूबकर मेहनत करो अपने आज पर,
कल जब उभरोगे तो सबसे अलग ही निखरोगे!
संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती,
और ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती!
दुनिया का सबसे अच्छा गहना है “परिश्रम”
और सबसे अच्छा जीवन साथी है “आत्मविश्वास”!
सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा अनुभव की
एक ठोकर इंसान को बहुत मजबूत बनाती है!
ये भी पढ़े: Emotional Shayari in Hindi | 200+ इमोशनल शायरी हिंदी में
धैर्य रखिए कभी कभी जीवन में कुछ अच्छा
पाने के लिए सबसे बुरे दौर से गुजरना पड़ता है!
जो बुरा लगे उसे त्याग दो
फिर चाहे वो विचार हो, कर्म हो या मनुष्य!
जिंदगी में कैसा भी मोड़ आये कभी हिम्मत मत हारना
क्यूंकि तुम्हारी हिम्मत ही तुम्हें हर कठिनाई से बाहर निकालेगी!
जिंदगी वो हिसाब है जिसे पीछे जाकर सही नहीं किया जा सकता,
इसलिए आज में ही सुधार करें
और पुरानी बातों को अनुभव की तरह इस्तेमाल करें!
जहाँ तक दिखाई दे वहां तक जाने की कोशिश जरूर करें,
जब आप वहां पहुंचोगे आप इससे आगे भी देख पाओगे!
ये भी पढ़े: Sad Quotes in Hindi | 211+ सैड कोट्स हिंदी में
Motivational Shayari For Success
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं,
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं!
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी!
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी अभी पूरा आसमान बाकी है!
कठिन परिश्रम से सफलता मिलती है,
आलस्य से पराजय अहंकार से कठिनाइयाँ!
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो!
ये भी पढ़े: Love Status in Hindi | बेस्ट 179+ लव स्टेटस हिंदी में
परिस्थितियां विपरीत हो तो कुछ लोग टूट जाते हैं,
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं!
किसी के काम करने का Action ही,
आपके अंदर Motivation लाता है!
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है,
तो मेहनत पर विश्वास करें,
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं!
ज़िन्दगी बहुत हसीन है कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है!
जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है,
दर्द सबके एक से है, मगर हौंसले सबके अलग अलग है,
कोई हताश हो के बिखर जाता है, तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 200+ सैड शायरी हिंदी में
Motivational Shayari For Success In Hindi
हर वक़्त जीतने का जज्बा होना चाहिए,
क्यूंकि किस्मत बदले न बदले पर समय ज़रूर बदलता है!
दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं,
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख तू भी एक सिकंदर हैं!
Success की सबसे खास बात है की,
वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है!
जीवन में शांति चाहते हैं तो दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है
खुद को बदल लें क्योंकि पुरी दुनिया में कारपेट बिछाने से
खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है!
यह बात मायने नहीं रखती कि आप कितना धीमे चल रहे हैं,
मायने यह रखता है कि आप रूके कब तक नहीं!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari in Hindi | 151+ बेस्ट ऐटिटूड शायरी हिंदी में
मोती कभी भी किनारे पे खुद नहीं आते,
उन्हें पाने के लिए समुंदर में उतरना ही पड़ता है.
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कराने का मज़ा ही कुछ और है,
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है!
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा,
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा,
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी,
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा!
नदी जब किनारा छोड़ देती है,
तब राह की चट्टान तक तोड़ देती है,
बात छोटी सी भी अगर चुभ जाए दिल में,
तो जिंदगी के रास्तों को मोड़ देती है!
जिंदगी में आप कितनी बार हारे ये कोई मायने नहीं रखता,
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं.
Student Success Motivational Shayari
अभी तो असली उड़ान बाकी है परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो लांघा है समुंदर अभी तो पूरा असमान बाकी है!
जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का ख्याल ना आये,
तो आप सही रास्ते पर है!
तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया,
बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया!
महानता कभी न गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है!
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं “तुम नहीं कर सकते”!
लोगों को अपने सपने मत बताओ बस उन्हें पूरा करके दिखाओ,
क्योंकि लोग सुनना कम और देखना ज्यादा पसंद करते हैं!
जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं,
वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं!
अगर आप कुछ ऐसा पाना चाहते हैं,
जो आपने पहले कभी नहीं पाया,
तो आपके कुछ ऐसा करना पड़ेगा,
जो अपने पहले कभी नहीं किया!
ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,
डरने वालो को नही मिलता कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है!
हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है,
कोशिश न करना ही सबसे बड़ी विफलता है!
Success Motivational Shayari In English
Khud Ko Itana Kamzor Mat Hone Do,
Ki Tumhe Kisi Ke Ehsaan Ki Jarurat Ho.
Kyo Harta Hai Gair Sath Nahi Hai,
Kya Khud Ka Saya Bhi Tere Paas Nahi,
Ye Hath Jo Tere Sath Hai Tu Ek Akelaa Kaafi Hai.
Speed Breaker Kitana Bhi Bada Ho,
Gati Dhimi Karane Se Zatka Nahi Lagata,
Usi Tarah Musibat Kitani Bhi Badi Ho,
Shanti Se Vichar Karane Par Jivan Me Zatake Nahi Lagate.
Jivan Mai Hamesha Muskurane Ki Vajah Nahi Milati,
Lekin Aapaki Muskun,
Dusaro Ke Muskurane Ki Vajah Jarur Hoti Hai.
Barish Ki Bunde Bhale Hi Chhoti Ho,
Lekin Unaka Lagatar Barasana,
Badi Nadiyon Ka Bahav Ban Jata Hai,
Vaise Hi Hamare Chhote Chhote Prayas Bhi,
Zindagi Me Bada Parivartan Laa Sakate Hai.
Akele Hi Tay Karane Hote Hai Kuchh Safar,
Zindagi Ke Har Safar Me Hamsafar Nahi Mila Karate.
Mahenat Itani Khamoshi Se Karo,
Ki Safalata Shor Macha De.
Zindagi Ek Baar Milti Hai Bilkul Galat Hai,
Sirf Maut Ek Baar Milti Hai Zindagi Har Roz Milti Hai!
Ichha Puri Nahi Hoti To Krodh Badhata Hai,
Aur Ichha Puri Hoti Hai To Lobh Badhata Hai,
Isliye Jivan Ki Parishthiti Mein,
Dhairy Banae Rakhana Hi Shreshta Hai!
Motivational Shayari In English On Success
Mai Vo Khel Nahi Khelta Jisame Jitana Fix Ho,
Kyoki Jitane Ka Maza Tab Hai Jab Harane Ka Risk Ho.
Aapki Zindagi Chahe Kitani Bhi Buri Kyo Naa Gujar Rahi Ho,
Aapaki Har Roz Subah Dhanyawad Karana Chahiye Ki Aapake Paas Zindagi Hai.
Ummid Aur Vishwas Ka Chhota Sa Bij,
Khushiyon Ke Vishal Falo Se Bahetar Aur Shaktishali Hai!
Zindagi Jakhmo Se Bhari Hai Vakt Ko Marham Banana Sikh Lo,
Harana To Hai Hi Maut Ke Samane Pahele Zindagi Se Jina Sikh Lo!
Kamzor Tab Rukate Hai, Jab Ve Thak Jaate Hai,
Aur Vijeta Tab Rukate Hai Jab Ve Jeet Jaate Hai!
Badal Jaao Vakt Ke Sath Ya Fir Vakt Badalana Sikho,
Majburiyon Ko Mat Koso Har Hal Me Chalana Sikho!